LJPR के सुप्रीमो सह सांसद चिराग ने कार्रवाई का किया निन्दा
दिल्ली 12 जनपथ में अवस्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का सरकारी बंगला आज करवाया जा रहा है ख़ाली। जाहिर हो इसी बंगले में अपनी मां के साथ रहते हैं सांसद चिराग पासवान। शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारी करवा रहे हैं ख़ाली। आज ही सरकारी मकान को खाली कराने का है निर्देश। केन्द्र सरकार के इस निर्णय का LJPR के सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान ने इस कार्रवाई का किया घोर निन्दा। ➖AnjNewsMedia