Demand to sanitize Wazirganj

 वजीरगंज के गाँव- शहर को सैनेटाइज की माँग 


युवानेता चिंटूभईया ने की ज़िलाधिकारी सहित वजीरगंज विधानसभा के जनप्रतिनिधियों से की वजीरगंज को सैनेटाइज की माँग 

विश्व आपदा के इस दौर में जब पूरा देश महामारी की चपेट में है और दिन-व-दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वजीरगंज शहर में भी कोरोना संक्रमितओं की संख्या रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है। संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए वजीरगंज विधानसभा के शहर व गाँवों को सेनीटाइज नहीं किया जा रहा है जो दुखद है।

चिंटूभईया ने कहा सुख- दुख में साथ निभाने का वादा करने वाले सांसद- विधायक आज लापता हैं। जनता मालिक त्रस्त है, और उसकी ख़बर तक वहीं ली जा रही। 

उन्होंने डीएम अभिषेक सिंह सहित जनप्रतिनिधियों से माँग की है कि इस आपदा की घड़ी में शहर व गाँवों को सानिटाईज कर शहर को कोरोना से बचाना जरूरी है। इसके लिए घरों से निकलना होगा तभी शहर सैनिटाईज हो सकेगा। इस वक़्त विशेष पहल की आवश्यकता है।

कोरोना महामारी रूपी बीमारी को रोकना है तो उक्त खास पहल  करनी होगी। संक्रमण को फैलने से रोकना हम सबों की ज़िम्मेवारी है।

संक्रमण की चैन तोड़ने में सांसद- विधायक को बँटाना चाहिए। जैसे प्रशासनिक पदाधिकारी सहित डाक्टर्स अपना फ़र्ज़ अदा कर रहे हैं। वैसे हीं सांसद, विधायक, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी फ़र्ज़ अदा करना चाहिए।

वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटूभईया ने कहा  इस वक़्त जनता – जनार्द्धन विकट- संकट से गुज़र रही है। बचाव और मदद की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा अभी वक़्त है राहत और बचाव की। लेकिन सांसद- विधायक की पहल गौण है।

➖Anjnewsmedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!