Action will be taken against the doctors who are missing from duty :Gaya DM
ड्यूटी से गायब डाक्टरों पर डीएम करेंगे कार्रवाई
गया : असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गया द्वारा बताया गया कि कुछ चिकित्सक लंबे समय से बिना किसी सूचना के अबतक अनुपस्थित हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है –
1. *डॉ असीम कुमार गौरव*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया, जो दिनांक 16 जनवरी, 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं।
2. *डॉ रजनी कुमार गौतम*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया, जो दिनांक 29 अक्टूबर, 2020 से अबतक अनुपस्थित हैं।
3. *डॉ रवि कुमार श्रीवास्तव (संविदा)*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया, जो दिनांक 21 मार्च, 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं।
4. *डॉ विवेक कुमार*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी, जो दिनांक 27 मार्च, 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं।
5. *डॉ विजय कुमार*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी, जो दिनांक 25 फरवरी, 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं।
6. *डॉ शैलेश कुमार हिमांशु*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी, जो दिनांक 14 फरवरी, 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं।
7. *डॉ सत्यप्रकाश*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी, जो दिनांक 23 फरवरी 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं।
8. *डॉ सुचितानंद कुमार*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच, जो दिनांक 26 मार्च, 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं।
9. *डॉ रौद्री नारायण*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर, जो दिनांक-23 नवंबर, 2020 से अबतक अनुपस्थित है एवं
10. *डॉ नूमन कुमारी*, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर, जो दिनांक 23 नवंबर, 2020 से अबतक अनुपस्थित हैं।
जिला पदाधिकारी, गया द्वारा उपरोक्त सभी चिकित्सकों को निदेश दिया गया है कि वे 24 घण्टे के अंदर अपने पदस्थापित अस्पताल में योगदान देना सुनिश्चित करें। निदेश की अवहेलना के आलोक में संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
➖AnjNewsMedia