district administration got portable oxygen concentrator

 ज़िला प्रशासन को सहयोग के रूप में मिला 25 पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर
Advertisement

गया : कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा के उद्देश्य से लाइट ऑफ बुद्धा धर्मा फाउंडेशन इंटरनेशनल – इंडिया द्वारा 25 पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर,

 step up/Down Transformer 25 अदद, Salter style oxygen cannula 50 अदद, Post Mortem Bags with Zipper 50 अदद, Deodorizer & Disinfectant Wipes, Tuberculocidal Fungicidal and Virucidal 400 अदद, KN95 Respirator Masks with Earloops 33 हजार अदद, Forehead Foam without Adhesive BCT entertainment 5 हजार अदद तथा Full Face Shild 5 हजार अदद*
BYTE OF DM, GAYA :-

जिलाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह को उपलब्ध कराया गया।

              जिला पदाधिकारी ने बताया कि  सभी 25 ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर मशीन सहित अन्य उपकरणों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, सभी अनुमंडल अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बीच जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। 

                 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा यह प्रयास है कि समाज के प्रति जो जिम्मेदारी और दायित्व है, उसका निर्वहन करते हुए आज गया जिलावासियों के स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर एवं अन्य उपकरणों का सहयोग हेतु दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित संस्थाओं को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा गया जिलेवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की इस तरह की जो व्यवस्थाएं हैं आगे भी बनी रहे। उन्होंने उम्मीद जताया कि  ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर के साथ साथ सभी अन्य उपकरणों का नियमित प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संभावित कोरोना संक्रमण के नए वेब के प्रति अभी से ही सचेत तथा बचाव हेतु तैयार रहना आवश्य है। मास्क तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन लगातार करते रहें तथा गया जिला का हर व्यक्ति टीका/ सुई ले तभी हम सुनिश्चित कर पाएंगे कि  गया ज़िला कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा। उन्होंने गया जिलावासियों से अनुरोध किया है कि आगे आकर स्वेच्छा से टीका/ सुई ले ताकि आप स्वयं को तथा अपने परिवारों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सके।

           उपरोक्त मेडिकल सामग्री के अतिरिक्त 40 लीटर क्षमता वाले 30 अदद मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर *प्रोजेक्ट हेल्प इंडियन हॉस्पिटल, तमिलनाडु (भूमिका ट्रस्ट)* के प्रतिनिधि द्वारा जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया।

            जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर संबंधित कोविड-19 अस्पतालों को दिया जाएगा।

            इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता श्री शैलेश दास, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 thoughts on “district administration got portable oxygen concentrator”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!