Divyango Ka Karen Madad

 नेत्रहीन बच्चे भी समाज के अंग, इनके लिए हर किसी के हृदय में विशेष जगह होना चाहिए : चन्दन

Advertisement

गया : बोधगया के एक निजी समाजसेवी संस्था के द्वारा आज दिनांक 25/03/21 को  नेत्रहीन दिव्यांगों के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता चन्दन कुमार यादव ने भाग लिया, कार्यक्रम में यादव ने नेत्रहीन बच्चों से उनकी परेशानियों की जान ।

बच्चों ने यादव का स्वागत गान से किया एवं हर बच्चे ने अपनी-अपनी कला  का प्रदर्शन किया एवं गुलाल लगा कर यादव का आभार भी व्यक्त किया ।

यादव से बच्चों ने कहा कि ब्रेल लिपि से पढ़ाने वाले शिक्षकों  कि सरकार के द्वारा नियुक्ति नहीं होने से एक बड़ा तबका हताश महसूस कर रहा है, और नेत्रहीन बच्चों में पढ़ने – लिखने की इच्छा खत्म हो रही है जबकि आज ये देश के सर्वोच्च स्थान तक नेत्रहीन बच्चे अपने मेहनत से पहुँच कर ये साबित कर रहें कि वो समाज के किसी भी अंग से कमजोर नहीं है, बच्चों ने पढ़ने – लिखने के अलावा पेंसन में राशि वृद्धि, सहूलियत के लिए कोषांग एवं कई अन्य समस्याओं के साथ ही बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पर विश्वास भी जताया है कि वो हम लोगों के लिए कुछ न कुछ करेंगे जरूर, एवं यादव से आग्रह किया कि हम लोगों के एक समूह को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलवाने की कृपा करें ।

यादव ने कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिवादन को स्वीकार कर सभी को गुलाल लगा कर आशीर्वाद दिया एवं कहा कि इस संस्था के संचालक निःस्वार्थ जो सेवा कर रहें है उनकी जितनी सराहना किया जाए कम है, बच्चे बहुत प्रतिभावान है और ये हमारे ही समाज के अंग है इनके लिए हम सब के हृदय में विशेष स्थान होना चाहिए, बच्चों ने जो मांग रखी है शतप्रतिशत जायज़ है और हम हर संभव इसको पूरा करने में अपना योगदान देंगे, ये मेरा सौभाग्य है कि हम समाज के एक अंग को मजबूत करने में अपना योगदान करेंगे, जो इनकी मांगे है हम व्यक्तिगत प्रयास कर उनको पूरा करवाने का भरपूर कोशिश करेंगे और यथाशीघ्र बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी से मिल कर इनकी समस्या को बतलाने का काम करेंगे और अगर संभव हो सकेगा तो जरूर इनके प्रतिनिधिमंडल को माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलवाने का काम करेंगे ।

यादव ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री समाज के सभी कड़ी को मजबूत करने के लिए दिन – रात काम करते रहते है, और हमारी सरकार का ये संकल्प ही है कि समाज के सभी वर्गों का न्याय के साथ विकास, और इस संकल्प को पूरा करने के लिए जदयू के हर कार्यकर्ता एवं नेता कटिबद्ध है ।

इस कार्यक्रम में जदयू नेता साबिर अली, आकाश चंद्रवंशी, छात्र नेता शशि चौधरी , बंटी शर्मा, भाजपा नेता लालू बाबू एवं संस्था के संचालक एवं संस्था के सभी परिवार के साथ बड़ी संख्या में नेत्रहीन छात्र बच्चों ने भाग लिया ।

यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं हर संभव मदद का विश्वास दिलाया ।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!