DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia

DM ने Polling बूथों का किया निरीक्षण

ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में Voting ख़त्म

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में  65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
Advertisement
वजीरगंज में दखिनगांव मतदान केंद्र पर वोट डाले
World Records के पत्रकार,
फ़िल्मी पत्रकारबाबू अशोक कुमार अंज 

जिले में नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान

नगर परिषद – बोधगया , शेरघाटी एवं टिकारी 
वहीं , नगर पंचायत – वजीरगंज, इमामगंज एवं खिजरसराय में आज प्रथम चरण का मतदान हुआ संपन्न 
महिला मतदान प्रतिशत :- 64.68 %
वहीं, पुरूष मतदान प्रतिशत :- 66.48 %

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
प्रथम चरण के मतदान का DM त्यागराजन ने किया निरीक्षण

गया : जिले में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न  है। मतदान को लेकर सभी क्षेत्रो मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
मतदान केंद्र का निरीक्षण किये DM त्यागराजन

DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने मतदान के दौरान 02 बड़े नगर निकाय यथा नगर परिषद बोधगया एवं नगर परिषद शेरघाटी के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण माहौल में किए जा रहे मतदान, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
मतदान बूथ का निरीक्षण करते DM त्याग

   

उन्होंने मतदान केंद्रों के क्षेत्रों का भी घूम- घूम कर देखा। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई जमावड़ा ना रहे, यह सुनिश्चित कराएं। 

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
मतदान के लिए वोटर्स की उमड़ी भीड़

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कुल 6 नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न है। उन्होनें कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
प्रथम चरण में हो रहे मतदान का
DM ने लिया जायजा
 

मतदाता भी काफी संतुष्ट नजर आ रहे थे। कुछ विशेष पहल इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। जो मतदाता आ रहे थे। उनका चेहरा का फोटो खींचकर मतदाता सूची में जो फोटो है, उसका मिलान किया गया। उन्होंने उम्मीद जताया कि सभी मतदाता के सहयोग से यह मतदान स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
पोलिंग बूथ का जाँच करते DM

गया : आज प्रथम चरण में किये जा रहे मतदान के जायजा लेने के दौरान DM डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा शेरघाटी प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में संचालित अंबेडकर आवासीय छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया गया।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
DM त्यागराजन ने
अंबेडकर आवासीय छात्रावास का भी किया निरीक्षण
 

DM त्याग ने अंबेडकर आवासीय छात्रावास के शिक्षक से जानकारी प्राप्त किया की अब तक नए भवन में शिफ्ट क्यों नही हुआ है छात्रावास। उपस्थित शिक्षक द्वारा बताया गया कि पिछले 5 माह पूर्व ही यह भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होकर अब पूरी तरह तैयार है। 

बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण तथा छोटी- छोटी अन्य समस्या के कारण अब तक कल्याण विभाग को उक्त नए भवन को हैंडोवर नहीं किया गया है।

Pls Watch The Polling Special Report ! Link Click Here :- 


जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में किन- किन क्षेत्रों में नए अंबेदकर आवासीय छात्रावास निर्माण के प्रस्तावित है तथा उसके विरुद्ध कितने आवासीय छात्रावास बनकर तैयार है तथा कितने अंबेडकर आवासीय छात्रावास कल्याण विभाग को स्थानांतरण किया गया है। इन सभी बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध करावें।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
ख़ूबसूरत अंबेडकर आवासीय छात्रावास

उन्होंने गोपालपुर अंबेडकर आवासीय छात्रावास शेरघाटी के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छोटी- छोटी समस्याओं के निराकरण करते हुए बिजली कनेक्शन लें तथा 7 दिनों के अंदर नए भवन में छात्रावास को शिफ्ट करें।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
अंबेडकर आवासीय छात्रावास पहुंचे DM, की जाँच
छात्रावास में रहने वाले छात्रों से की बातचीत 

DM ने खुशी जाहिर किया कि काफी आकर्षक एवं भव्य रूप के साथ- साथ अत्याधुनिक मॉडल में बने अंबेडकर आवासीय छात्रावास में यहां रहने वाले विद्यार्थियों को काफी अच्छा महसूस होगा।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
DM त्यागराजन ने
अंबेडकर आवासीय छात्रावास में
बने भोजन का भी किया निरीक्षण
 

इसके उपरांत पुराने भवन में संचालित अंबेडकर आवासीय छात्रावास गोपालपुर में छात्रों के लिए बनाए जा रहे भोजन का निरीक्षण किया।

DM | {कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न} (प्रथम चरण के नगर पालिका आम निर्वाचन में 65 प्रतिशत हुआ मतदान) [Election- 2022]- AnjNewsMedia
अंबेडकर आवासीय छात्रावास का नवनिर्मित भवन

भोजन की गुणवत्ता को DM द्वारा खुद चावल दाल सब्जी को डब्बू से चलाकर देखा। विद्यार्थियों के बीच स्वयं खुद जिलाधिकारी द्वारा थाली में खाना को परोसा। जिला पदाधिकारी ने मौजूद छात्रों से उनके हाल-चाल एवं भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लिया। 

इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से पूछा कि उक्त आवासीय छात्रावास में नियमित पढ़ाई लिखाई होती है अथवा नहीं। सभी विद्यार्थियों ने जवाब दिया कि काफी अच्छे तरीके से इस विद्यालय में पठन- पाठन होता है तथा भोजन भी समय पर मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण दिया जाता है।

उक्त छात्रावास में 400 विद्यार्थियों की क्षमता है। जिस के उपलक्ष में वर्तमान में 225 विद्यार्थी पठन- पाठन कर रहे हैं। यहां विद्यार्थी पटना, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा जैसे जिलों से आकर पढ़ रहे हैं।

 

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!