नगर निकाय आम निर्वाचन 2022
स्वच्छ निष्पक्ष एवं नियमानुसार शांतिपूर्ण तरीके से सुव्यवस्थित ढंग सफल संचालन उद्देश्य : DM
Advertisement
गया कॉलेज गया में काउंटिंग हॉल बनाने के स्थल निरीक्षण किया DM
![]() |
नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 ! DM Thhiyagarajan : काउंटिंग हॉल निरीक्षण |
गया : नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर स्वच्छ निष्पक्ष एवं नियमानुसार शांतिपूर्ण तरीके से कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से समय सीमा के अंदर पूर्ण करने एवं सफल संचालन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गया कॉलेज गया में काउंटिंग हॉल बनाने के उद्देश्य से स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने मानविकी भवन, वाणिज्य भवन तथा सीवी रमन के कमरों का निरीक्षण किया।
![]() |
DM Thiyagarajan निरीक्षण |
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पद वार स्ट्रांग रूम बनाएं उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट तथा मतदान में कार्यरत कर्मियों को किन रास्ता से एंट्री देना है क्या क्या किन-किन स्थानों पर बैरिकेडिंग की आवश्यकता है उसके लिए अभी से ही लेआउट तैयार कर लें उन्होंने कहा कि एंट्री एग्जिट पॉइंट पर अच्छे से मजबूती बैरिकेटिंग होने चाहिए।
![]() |
ईवीएम की सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने का निर्देश : DM |
ईवीएम कमिश्निंग के लिए उन्होंने कहा कि जिला स्कूल के भवन का निरीक्षण करें ताकि ईवीएम कमिश्निंग के साथ-साथ वही से डिस्पैच भी किया जा सके।
ईवीएम की सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि गया कॉलेज में नगर निकाय आम निर्वाचन का कार्य को देखते हुए पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था रखें। वाहन पार्किंग के लिए यह काफी अच्छी जगह है।
![]() |
गया कॉलेज को आवासन स्थल बनाया |
निरीक्षण के पश्चात पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर गया कॉलेज को आवासन स्थल बनाया गया है। इसे देखते हुए जिला पदाधिकारी ने ठहरे हुए यात्रियों जो उत्तर प्रदेश से आये हुए हैं उनसे फीडबैक लिया। तीर्थयात्रियों ने इस वर्ष बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा की तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था को काफी सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
Pls Watch The Related Video – Pinddaani’s Opinion :-
तीर्थयात्रियों ने कहा कि रहने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। साफ सफाई हुई उत्तम व्यवस्था है। विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में कतार बद्ध तरीके से दर्शन भी काफी अच्छे से हुआ है। देवघाट पर तर्पण भी काफी अच्छे ढंग से किया गया है।
– ANJnewsMEDEIA Pressssntation