Corona Period में ड्यूटी पर तैनात नहीं रहने पर डीएम ने की डांक्टरों पर कार्रवाई
Advertisement
Advertisement
गया : सहायक समाहर्त्ता सह वरीय प्रभारी नियंत्रण कक्ष, एएनएमएमसीएच, गया द्वारा बताया गया कि
दिनांक-30.04.2021 को *डॉ० यू एस भगत* (ईएनटी वार्ड) में अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, *डॉ० उमेश कुमार, (ईएनटी वार्ड) में रात्रि 10 बजे से पूर्वाह्न 08 बजे तक एवं डॉ० अनीशा* (फ्लू काउंटर) में रात्रि 10 बजे से पूर्वाह्न 08 बजे तक अनुपस्थित हैं।
संबंधित अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश ज़िला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
➖AnjNewsMedia