गया में मनाया गया बाल दिवस
गया: पीपुल फर्स्ट संस्था के सहयोग से संचालित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की परियोजना चाइल्डलाइन गया द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष बाल दिवस के उपलक्ष्य पर 14 नवंबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।*
चाइल्डलाइन के निदेशक, श्री दीपक कुमार द्वारा बताया गया कि जागरूकता वाहन एक सप्ताह तक गया शहरी क्षेत्र में घूम घूम कर लोगो को बच्चो के अधिकार एवं संरक्षण, पोषण, बालश्रम, बाल तस्करी एवं बाल शोषण विषय पर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करेगी। इसके अलावा चाइल्डलाइन की टीम इस सप्ताह में गया जिला के सभी पदाधिकारी को दोस्ती बैंड बांध कर बच्चो की सहायता करने में चाइल्डलाइन के मदद की अपील करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस सप्ताह विद्यालय, पुलिस थाना, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्लम एरिया के बच्चो के बीच भी तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चो के साथ केक काटकर एवं बच्चो के बीच चॉकलेट एवं मिठाई बांट कर बाल दिवस मनाया। उन्होंने बताया कि बच्चो की सहायता के लिए चाइल्डलाइन की आकस्मिक नबर 1098 का प्रचार प्रसार करने की बात कही एवं मुसीबत में फसे बच्चो की मदद के लिए हर संभव सहायता देने की आवश्यकता है।
चाइल्डलाइन के निदेशक श्री दीपक कुमार ने जिला पदाधिकारी को दोस्ती बैंड बांधकर धन्यवाद देते हुए यह भी जानकारी दिए बच्चो के मदद के लिए पीपुल फर्स्ट संस्था 20 वर्ष से अधिक समय से अग्रणी भूमिका निभा रही है, जिसके अंतर्गत चाइल्डलाइन, रेलवे चाइल्डलाइन एवं रेस्क्यू जंक्शन प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।
वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के सौजन्य से आज जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक पूरे जिले में चल रहे पैन इंडिया अवेर्नेस आउटरीच कैम्पेन का समापन विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकालकर सम्पन्न हुआ।
प्रभात फेरी में भाग लेने वाले विद्यालय में हादी हाशमी +2 हाई स्कूल, +2 कासमी हाई स्कूल,
उर्दू प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर, प्रखंड-नीमचक बथानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्दू मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, अवगीला, मध्य विद्यालय, बंगाली बिगहा, मध्य विधालय समीर तक्या, प्राथमिकी विद्यालय मेहंदीबाग सहित और भी सरकारी विद्यालय शामिल थें।
बालिका गृह बोधगया, बालगृह गया में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से बाल दिवस के सुअवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इसके साथ आज वयापक पैमाने पर मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। लोगों को 11 दिसम्बर 2021 को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ से संबंधित ऑडियो क्लीपिंग चलाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली छूट से आमजनों को अवगत कराया गया। साथ ही डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत आज कुलदीप पासवान द्वारा उतलीबारा पंचायत के बहुदा, मंझौली, तेलविघा, चमुआचक गांवों में विधिक जागरूकता किया गया, हैंडबिल, पोस्टर बांटकर 11 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया।
वहीं, जिले के वजीरगंज प्रखंड में बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस।
All the best wishes, shaandaar, jabardast reporting