DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम

लोग बड़ी संख्या में लगवा रहे हैं टीका

गया में कोविड टीकाकरण महाभियान रहा सफल: डीएम

महाभियान के मौके पर डीएम अभिषेक सिंह ने कहा जिले को कोरोना मुक्त रखना प्राथमिकता 

गया: कोविड-19 टीकाकरण महाभियान को और अधिक गति देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज बेलागंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों जहां टीकाकरण की उपलब्धि कम थी, उन क्षेत्रों के गांव/टोलो में भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। 

Advertisement
Covid vaccination campaign successful in the district: DM.

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia
कोविड टीकाकरण महाभियान
की जाँच करते डीएम अभिषेक सिंह 

जिला पदाधिकारी द्वारा बेलागंज प्रखंड के साकिर बिगहा पंचायत के अंतर्गत उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय समसपुर सत्र स्तर तथा आंगनबाड़ी केंद्र के वार्ड संख्या-7 एवं 8 में कार्यरत टीकाकरण सत्र स्थल का भ्रमण कर टीकाकरण कार्यो का जायजा लिया गया। उन्होंने मुखिया तथा वार्ड सदस्य से अनुरोध किया कि वे अपने पंचायत/वार्डो में जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक तथा प्रेरित करें। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों तथा गांव/टोलों में जाकर टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने अनुरोध किया कि मस्जिद से  टीकाकरण संबंधी सूचना माइक के द्वारा प्रसारित करावे ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण संबंधी सूचना को सुनकर टीका लेने हेतु सत्र स्थल पर आ सके।

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia
डोर-टू-डोर टीकाकरण महाभियान
की निरीक्षण किये डीएम अभिषेक

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी वार्ड-12 के उच्च माध्यमिक विद्यालय कौआडोल टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने सेविका,सहायिका, आशा तथा तकनीकी सहायक एवं शिक्षक को निदेश दिया कि वे वार्ड-12 में भ्रमण कर लोगों को जिन्होंने टीका नहीं लिया है, उन्हें टीकाकरण सत्र स्थल पर लावे। जिला पदाधिकारी द्वारा भलुआ पंचायत के वार्ड 6 एवं 7 हेतु टीकाकरण सत्र स्थल  मध्य विद्यालय कुरीसराय जाकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र का भ्रमण कर जो लोग टीका नहीं ले रहे हैं, उन्हें टीकाकरण से लाभ के बारे मैं बताया तथा उन्हें प्रेरित किया। जिला पदाधिकारी द्वारा भलुआ-2 पंचायत के वार्ड-11, 12 तथा 13 के लिए बनाए गए टीकाकरण सत्र स्थल मध्य विद्यालय भलुआ-2 जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मुखिया से अनुरोध किया कि वे वार्ड सदस्य के साथ अपने पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को टीका लेने हेतु सत्र स्थल पर भेजें तथा जो लोग टीका नहीं लेना चाह रहे हैं, उन्हें समझावे। 

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia
टीकाकरण महाभियान
की गहन जाँच करते डीएम

जिला पदाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण से संबंधित क्षेत्र के लोग टीका हेतु काफी उत्सुक दिखे तथा टीका लेने हेतु टीकाकरण सत्र स्थल की ओर जाने लगे।

जिला पदाधिकारी ने टीकाकरण सत्र स्थल पर उपस्थित सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता को निदेश दिया कि वे संबंधित क्षेत्र में जाकर लोगों को प्रेरित करें। जो आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका टीकाकरण कार्य में संतोषजनक कार्य नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई करने का निदेश उनके वरीय पदाधिकारी को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बेलागंज प्रखंड कार्यालय में जाकर टीकाकरण महा-अभियान की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को निदेश दिया कि वे बेलागंज प्रखंड में टीकाकरण महा- अभियान के अवसर पर टीका हेतु अधिक से अधिक उपलब्धि दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण से संबंधित डाटा एंट्री का निरीक्षण करते हुए संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर को निदेश दिया कि वे कोविड पोर्टल पर टीकाकरण की डाटा एंट्री करने में तेजी लावे। तत्पश्चात अस्पताल के वार्डों का भ्रमण किया गया, ऑपरेशन थिएटर, डेंटल केयर यूनिट इत्यादि चिकित्सकीय कार्यों तथा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए गए।

विदित हो कि गया जिले के कोच एवं बेलागंज प्रखंडो में टीकाकरण में तेजी लाने हेतु जिला पदाधिकारी का बेलागंज प्रखंड का भ्रमण काफी महत्व रखता है। बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला पदाधिकारी द्वारा आकर्षक एवं आरामदायक  रैंप का निर्माण कराया गया है। जिसके निर्माण से दिव्यांग, वृद्ध लोगों को काफी सहायता मिल रही है। जिला पदाधिकारी के प्रयास से सभी पी०एच०सी० एवं अस्पतालों में आरामदायक  एवं सुविधाजनक रैंप का निर्माण किया गया है।

जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक साथ थे।

कोविड टीकाकरण महाभियान की सफलता के लिए इलाके में पूरी तरह सक्रिय रहे डीएम अभिषेक सिंह। महाभियान की ऐतिहासिक झलकियां :-

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

  

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

विधिक सेवा प्राधिकार की जागरूकता मुहिम 

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम जिले के विभिन्न पंचायतों शहरों में पैनल लॉयर, पारा विधिक स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, विधि छात्रों के सहयोग से किया जा रहा है।

उक्त आदेश के आलोक में आज डुमरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के चोन्हा(बरवाडीह) ग्राम में पैनल अधिवक्ता सुनील कुमार अग्रवाल और PLV धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन plea bargaining विषय पर किया गया।

पैनल अधिवक्ता ने बताया कि प्ली बारगेनिंग एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें किसी दंडनीय अपराध के लिये आरोपित व्यक्ति अपना अपराध स्वीकार कर ‘प्ली बारगेनिंग’ की प्रक्रिया के माध्यम से कानून के तहत निर्धारित सज़ा से कम सज़ा प्राप्त करने के लिये अभियोजन से सहायता लेता है।

इसमें मुख्य रूप से अभियुक्त (Accused) और अभियोजक (Prosecutor) के बीच ट्रायल के पूर्व वार्ता (Pre-trial Negotiations) को शामिल किया जाता है।

लंबे समय से विचाराधीन मुकदमों के चलते कैदी वर्षों तक जेल में बंद रहते हैं, जिससे जेलों में भीड़ बढ़ती जा रही हैं, इस प्रकार के विकल्पों से लंबित मामलों के निपटान में भी मदद मिलेगी।

यह अपराधियों को जीवन में एक नई शुरुआत करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

साथ ही डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम के तहत PLV धमेंद्र कुमार ने नारायणपुर पंचायत के चोन्हा, बरवाडीह, नारायणपुर, सवौरीडीह गांवों में जाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया का संदेश जन जन तक पहुंचाया। पम्पलेट बांटकर, वीडियो दिखाकर, ऑडियो सुनाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही 11 दिसम्बर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में लोगों को बताया। 

इसके साथ आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर गांव और मुहल्लों में जाकर विधिक सेवा प्राधिकरण गया के सन्देश और सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को परिचित कराया।

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia

साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत  सचिव विधिक सेवा प्राधिकार अंजू सिंह के निर्देशन में नगर निगम विभाग के असंगठित कामगारों को विधिक जागरूकता  प्रदान किया गया। इसके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले नगर निगम विभाग द्वारा  मोबाइल वैन चलाकर शहर के  विभिन्न मुहल्लों स्टेशन, मिर्जागालिब, डेल्हा, वागेश्वरी, घोबिया घाट, चौक, विष्णुपद, गोलबीघा, में आमजनों में विधिक जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।

टीकाकरण महाभियान सफल

कोविड-19 टीकाकरण महाभियान की सफलता हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न वार्डों, पंचायतों, प्रखंडों सहित शहरी क्षेत्रों में लगभग 1000 से अधिक टीकाकरण सत्र स्थलों पर टीकाकरण महाभियान चलाया गया। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्तर पर पर्याप्त संख्या में टीका कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

DM and CovidVaccination in GAYA: जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान सफल: डीएम, Covid vaccination campaign successful in the district: DM, AnjNewsMedia
डीएम अभिषेक सिंह की सराहनीय पहल

जिले के विभिन्न वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी यथा जिला पदाधिकारी, उप-विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थलों का भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिया गया।  साथ ही जो टीका लेने से इंकार कर रहे थे, उन्हें समझाते हुए टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। विदित हो कि कुछ लोग अभी भी टीका के संबंध में कुछ भ्रांतियां पाले हुए हैं। जैसे दूध पिलाने वाली मां, गर्भवती महिलाएं, गंभीर  रोगों से ग्रसित लोग सहित अनेक छोटे-छोटे कारणों से लोग टीका नहीं लेना चाह रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं अन्य स्वास्थ्य संगठनों द्वारा यह बताया गया कि गर्भवती महिला, दूध पिलाने वाली मां, गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति भी कोरोना का टीका ले सकते हैं। इससे उन्हें कोई शारीरिक हानि नहीं होगी बल्कि टीका लेने से उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा, जो विभिन्न रोगों से उन्हें बचाएगा।

जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा जारी आदेश के आलोक में प्रखंडों के नामित वरीय पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रखंड स्थित विभिन्न पंचायतों/गावों का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही वार्ड स्तर पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी द्वारा भी संबंधित वार्डो  का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लाभ एवं कोरोना से सुरक्षा से अवगत कराया गया तथा जो लोग टीका नहीं लेना चाह रहे थे, वे भी प्रेरित होकर टीका लेने हेतु तैयार हो गए।

वृद्ध एवं असहाय लोग, दिव्यांग व्यक्ति, बीमार व्यक्ति को टीका देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा डोर- टू -डोर वैक्सीनाशन देने का कार्य भी किया गया है। इस कार्य मे ANM की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला प्रशासन द्वारा इस महाभियान की सफलता हेतु प्रखंड स्तर पर मोबिलाइजर  टीम का गठन किया गया। जिन्होंने टीका लेने से इनकार करने वाले लोगों को समझाने का कार्य किया है। साथ ही जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका,आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, विकास मित्र सहित अन्य कर्मी भी इस महाभियान में सहयोग दे रहे हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा किये गए अनुरोध के आलोक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी टीकाकरण कार्य में लोगों को प्रेरित एवं जागरुक कराने का कार्य किया जा रहा है। मुखिया वार्ड सदस्य सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!