प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन की पहल से मिलेगा रोजगार
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
सरस्वती पूजा के मौके पर जिले में विधि एवं शांति व्यवस्था अनिवार्य : डीएम त्याग
Advertisement
रेडीमेड गार्मेंट्स तथा फ़ूड प्रोसेसिंग क्लस्टर का निरीक्षण किये डीएम त्याग |
गया: कोविड 19 संक्रमण काल मे बिहार आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विशेष केंद्रीय सहायता योजना (एससीए) अंतर्गत गया ज़िला के दुर्गाबाड़ी में रेडीमेड गार्मेंट्स तथा फ़ूड प्रोसेसिंग क्लस्टर का निरीक्षण जिला पदाधिकारी, गया डॉo त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। Now migrant workers will get employment in the district itself.
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उसी के अनुरूप विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत यह क्लस्टर सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि जिले के युवा उद्यमी, महिला उद्यमी एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के उद्यमी रेडीमेड गारमेंट्स एवं फूड प्रोसेसिंग संबंधी रोजगार कर सके।
निरीक्षण करते डीएम त्यागराजन |
बिहार स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस स्थान पर नो वेयरहाउस है। सभी में विभिन्न बड़े बड़े दुकानदारों द्वारा किराए पर सामान को स्टोरेज पॉइंट के रूप में रखा गया है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि वैसे वेयरहाउस, जो जर्जर अवस्था में है, उन सभी वेयरहाउस को कमरों को गुणवत्तापूर्ण सभी मरमति कार्य करावे।
Pls Watch This Video :-
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि वेयर हाउस के एक कमरा जो 80 फीट लंबा एवं 70 फीट चौड़ा है, उसमे शेड का निर्माण, जमीन सोलिंग करने, दीवार प्लास्टर, खिड़की लगवाने इत्यादि का कार्य 15 से 20 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कलस्टर पॉइंट के पीछे वाली जमीन पर 130 फीट लंबा तथा 25 फीट चौड़ा आकार में नए शेड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही 4 शौचालय, सेफ्टी टैंक, पेयजल हेतु बोरिंग तथा सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
वेयरहाउस में पूर्व से रेंट पर लिए गए मोहम्मद जफर आलम के गारमेंट की दुकान में जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त किया तथा अप्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने रोजगार को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के पदाधिकारी को संबंधित बड़े उद्योग व्यापार में लगे व्यक्तियों को पश्चिम चम्पारण के चनपटिया में ले जाकर वहां तकनीक की मदद से साड़ी, लहंगा, शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्रैक सूट, जैकेट आदि लद्दाख, कश्मीर, लुधियाना, दिल्ली आदि बड़े शहरों में जो भेजा जा रहा है, उसे जाकर देखने और समझने को कहा ताकि यहाँ भी उसी अनुरूप में इंडस्ट्रियल हब बनाया जा सके।
इसके उपरांत उन्होंने चंदौती अवस्थित बाजार समिति के जमीनों का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को बाजार समिति से एसएफ़सी गोदाम संख्या 5 तक सड़क एवं नाले तेजी से निर्माण कराने का निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि गोदाम संख्या 5 काफी बड़ी है। लगभग 10,000 मीट्रिक टन का यह गोदाम है। उन्होंने नीरा प्रोसेसिंग एवं जागरी (गुड़) प्लांट के स्टोरेज, प्रोडक्शन एवं प्रोसेसिंग पर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि इसी गोदाम में नीरा से संबंधित कार्य किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सरस्वती पूजा में कोविड प्रोटोकॉल का हो शत प्रतिशत अनुपालन
पूजा/जुलूस में 50 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं
मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व के निर्गत मार्ग का ही होगा इस्तेमाल
पूजा/जुलूस में डीजे/लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध, पकड़े जाने पर डीजे/लाउडस्पीकर जब्त
निश्चित रूप से 6 फरबरी तक हो मूर्ति विसर्जन: डीएम
ज़िले में सरस्वती पूजा की पूरी तैयारी : डीएम- एसएसपी |
ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी सरस्वती पूजा, 2022 पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण के संबंध में गया ज़िला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ जिलाधिकारी के प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गई।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि सरस्वती पूजा में कोविड 19 के दिशा निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य है। जितने भी जुलूस निकलते है, प्रतिमा बैठाया जाता है, सभी का लाइसेंस संबंधित थाना में सूची बनाया जाएगा और सभी के पास लाइसेन्स अनिवार्य रूप से होना चाहिए। लाइसेन्स बनाने के समय प्रतिमा की ज़िम्मेदारी लेने वाले कम से कम 10 लोगों के नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर लिखना ज़रूरी है। संबंधित क्षेत्र में थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास उसकी सूची उपलब्ध होना चाहिए। प्रतिमा विसर्जन के समय 10 से 15 लोग से ज़्यादा शामिल नहीं हो सकते हैं।
इस वर्ष भी सरस्वती पूजा में डीजे/लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी डीजे/लाउडस्पीकर वाले के साथ बैठक कर स्पष्ट निदेश दे दें कि कही भी सरस्वती पूजा में डीजे नहीं होना चाहिए मिलने पर ज़िम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीजे/लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया जाएगा।
संवेदनशील जगहों पर विशेष पुलिस फ़ोर्स के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष स्वयं उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत कल ही शांति समिति की बैठक करने का निदेश दिया। साथ ही पूर्व में मूर्ति विसर्जन के लिए निर्गत मार्ग को ही इस बार भी लिया जाएगा। नए मार्ग की अनुमति नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर अस्थायी सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर एक एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि मूर्ति विसर्जन के समय वीडियोग्राफी किया जा सके।
Breaking: गया: मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बने विनय कुमार एवं श्रीमती हरप्रीत कौर बनी गया जिले का वरीय पुलिस अधीक्षक।➖ AnjNewsMedia
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के समय यदि रास्ते मे कोई मस्जिद आता है, तो वहां पर स्पेशल फोर्स दिया जाएगा और सभी का रूट चार्ट संबंधित थाना में होना चाहिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया कि इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए मूर्ति विसर्जन दिनांक-06 फरवरी, 2022 (रविवार) तक हर हाल में सभी जगह का हो जाना चाहिए, इसे सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया की संवेदनशील क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी लगाने की आवश्कता है, यह सुनिश्चित करेंगे।
बैठक मे उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, पुलिस उपाध्यक्ष, विधि व्यवस्था, सहित अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Breaking: आज रात 8 बजे देखिए, Documentary Film-
Shribabu Naman | *श्रीबाबू नमन | जो बिहार के पहले सीएम पर आधारित लघु फिल्म है | अवश्य देखिए | Watch On YouTube | #AnjNewsMedia सहित #GoogleNews पर #YouTube चैनल भी देख सकते हैं।- धन्यवाद
Very nice