नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा में पेयजल का हाहाकार डीएम की पहल हुई समस्या का निपटारा |
DM ने किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा में पानी की समस्या का निदान
गया : जिला मुख्यालय से लगभग 103 किलोमीटर बिहार-झारखंड की सीमा पर डुमरिया प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित के साथ साथ पहाड़ी एवं घना जंगल क्षेत्र छकरबंधा पंचायत में पानी समस्या जुझ रहे महादलित टोला में DM डॉ० त्यागराजन एस०एम० के निर्देश पर 3 पालियों में टैंकर से पानी की व्यवस्था किया गया है।
गया जिला का एक मात्र डुमरिया प्रखड कें छकरबंधा पंचायत जो चारो ओर पहाड से धिरा है. एक ओर पथरिली क्षेत्र होने के कारण व दूसरी ओर दिन -प्रतिदिन बढ़ते गर्मी के कारण भुगर्व जल स्तर में आ रही गिरावट के बावजूद दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र में रह रहे लोगों को पानी की समस्या ना हो, इस पर विशेष निगरानी रखने को जिला पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है।
सिर्फ दिखावटी पानी का टावर |
जिलाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिया है कि किसी भी क्षेत्र से पेयजल की समस्या आने या सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किए गए समस्या या वैसा कोई टोला जहां मिलो दूर से पानी लाने की सूचना मिलने पर तुरंत उक्त स्थान पर पानी उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गयी है।
इस वर्ष पेयजल समस्या ना हो इसके लिए पूरी तत्परता से कार्य करवाया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शेरघाटी डिवीजन का क्षेत्र लगभग पूरी तरह पहाड़ियों से घिरा हुआ है.खास कर डुमरिया इमामगंज गुरुआ जैसे क्षेत्र में पहाड़ों पर बसे बसावट में भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एस०एम० द्वारा पहाड़ों पर बसे बसावट में पानी की समस्या पर विशेष नजर रखी जा रही है एवं प्रतिदिन पीएचईडी के कार्यपालक अभियंताओं से उन क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली जाती है. इसके साथ-साथ जिला नियंत्रण कक्ष में आने वाले पेयजल से संबंधित शिकायतों का भी प्रतिदिन समीक्षा की जाती है. डुमरिया प्रखंड का वर्तमान में भू-जल स्तर 31 से 32 है।
जिला प्रसाशन ने लोगों के लिया पहुंचाया पानी |
डुमरिया जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ी जंगल का क्षेत्र भी है. इन क्षेत्र में पहाड़ो पर बसे महादलित बस्तियों में पानी की कमी न हो इसके लिये पूरी दुरुस्त व्यवस्था रखी गयी है. छकरबंधा पंचायत के वार्ड न0 8 छकरबंधा एवं 9 पिछुलिया, कचनार, परनटांड, केन्दुआटांड आदि जैसे महादलित टोला में पानी की घोर समस्या है. इन पहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त टैंकर से 3 पालियों में रूट चार्ट तैयार करते हुए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएचईडी कनिय अभिंयता से मिली जानकारी के अनुसार छकरबंधा पंचायत के वार्ड न0 8 एवं 9 में बोरिंग भी किया जा चुका है सिर्फ उसके मोटर लगने का काम है बहुत जल्द ही वहा पर पानी की समस्या दूर किया जायेगा. साथ ही छकरबंधा पंचायत से सटे इमामगंज प्रखंड के खरावं, एवं लुटीटांड गांव मे भी पानी की घोर किल्लत है, इसके लिए बरहा से टैंकर मे पानी भरकर वहा पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है।
जिला पीएचईडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शेरघाटी डिवीजन में 18 टैंकर के माध्यम से वाटर क्राइसिस वाले क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. जहां अत्यधिक पानी का डिमांड है वहां तीन पालियों में पानी दिया जा रहा है।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी शेरघाटी ने बताया कि शेरघाटी डिवीजन क्षेत्र में छूटे हुए टोला तथा वैसी वार्ड जहां छोटी-छोटी समस्या के कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है, उसे कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए तुरंत संबंधित कांट्रेक्टर/ संवेदक के माध्यम से ठीक करवाया जा रहा है.डुमरिया प्रखंड के पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता सुभम कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 540 चापाकल की मरम्ती करने का लक्ष्य था जिसमें अभी तक 355 चापाकल को मरम्ती किया जा चुका है. 150 वैसे चापाकल है जो बनाने लायक नही है.उन्होने बताया कि पहाडी क्षेत्र होने के कारण अधिकांश बोर सूख गया है।
दूसरी ओर सेवरा पंचायत के वार्ड न0 10 में लगभग दो वर्षो से पानी सप्लाई बंद था, पानी की समस्या को देखते हुए व जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पानी सप्लाई शुरू किया गया. डुमरिया प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित व पहाडी क्षेत्र भोकहा पंचायत के नवीगढ, पननवाटांड, आदि जगहो में भी पानी की समस्या को जिला पदाधिकारी के निर्देशन पर दूर किया गया. भंगिया पंचायत के कविसा गांव में भी टैंकर से पानी की समस्या को दूर किया गया.वही पनकारा पंचायत में लगातार टैंकर से पानी सप्लाई दिया जा रहा है।
लोक शिकायत निवारण :
VC : डीएम ने किया लोक शिकायत निवारण |
गया: लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 22 मामलों की सुनवाई की गई।
आवेदक अनिता देवी, गुरारू, गया द्वारा बताया गया की उनके पति प्रमोद कुमार की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। मृत्यु उपरांत मुआवजा राशि हेतु शिकायत दर्ज किया गया था। पूर्व में आवेदक द्वारा विभिन्न स्तर पर मुआवजा राशि हेतु आवेदन दिया गया परंतु राशि का भुगतान नहीं किया गया। आज सुनवाई के क्रम में जिलाधकारी द्वारा जिला आपदा शाखा, गया के प्रभारी पदाधिकारी को मामले को संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र जांच कर नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
शिवनंदन प्रसाद, गुरारू द्वारा अतिक्रमण के संबंध में वाद दायर किया गया था। आज सुनवाई में जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, गुरारू को प्रश्नगत भूमि की जांच कर जल्द से जल्द अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पंकज कुमार पंकज, कृषि समन्वयक, टनकुप्पा द्वारा लंबित वेतन भुगतान एवं वेतन वृद्धि से संबंधित मामले हेतु शिकायत दर्ज किया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी, गया को मामले की जांच करते हुए नियमानुसार लंबित वेतन करने का निर्देश दिया था। आज सुनवाई के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवेदक को सभी लंबित वेतन का भुगतान वेतन वृद्धि सहित एचआरएमएस के माध्यम से कर दिया गया है।
अब एकजुट होगा देश, लोकतंत्र की मजबूती ही हमारा संदेश : कांग्रेस
कांग्रेस हुआ एकजुट ! मोदी सरकार को पछाड़ेगा |
देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, ईमानदार, लोकप्रिय,विपक्ष की आवाज, मोदी सरकार के गलत नीतियों, विफलताओं के खिलाफ संपूर्ण देश में आवाज बुलंद करने वाले राहुल गांधी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे जी के दिशानिर्देशन में जदयू सुप्रीमो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार देशभर में घूम, घूम कर भाजपा विरोधी दलों के नेताओ से मिलकर अगामी लोकसभा चुनाव के लिया एकजुटता बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे है, तथा बहुत जल्द सभी दलों की बैठक हेतु जगह एवम् तिथि की घोषणा की जाएगी।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, अमरजीत कुमार, श्रवण पासवान, सोमनाथ पासवान,प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मो समद, असरफ इमाम, आदि ने कहा वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर देशभर के सभी गैर भाजपा दलों की एक्का देश को नई दिशा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगी।
नेताओ ने कहा की बिहार से ही देश में सभी परिवर्तनों का शंखनाद हुआ है, तथा इस बार आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को उखाड़ फेंकने का सामूहिक प्रयास कांग्रेस पार्टी के दिशानिर्देशन में बिहार के महागठबंधन के नेताओ द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम आयेगा।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी संपूर्ण देश में सभी समान विचारधाराओं की पार्टियां, तथा केंद्र सरकार के गलत नीतियों का विरोध करने वाली पार्टियां, संविधान बचाने तथा लोकतंत्र को सशक्त बनाने रखने वाले सभी पार्टियों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने को संकल्पित है।
अवैध शराब का सेवन :
अनवरत प्रस्तुति |
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21.05.2023 कोः-
01. शेरघाटी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में तिलेश्वर मांझी उर्फ तिलेश मांझी, पे0 महेश मांझी, 02. राजेश चौधरी उर्फ प्रमोद चौधरी, पे0-शिवरथ चौधरी, दोनों सा0 खण्डैल, थाना शेरघाटी, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी थाना काण्ड संख्या 624/17, दिनांक 30.10.2017 धारा- 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. गुरूआ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मनीष कुमार उर्फ मधु यादव, पे0 सुखदेव यादव, सा0 जेई, थाना गुरूआ, जिला गया को 150 लीटर देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 253/23, दिनांक 21.05.2023, धारा- 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. इमामगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे इमामगंज थाना काण्ड संख्या 131/23, दिनांक 21.05.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कड़ी कार्रवाई : विशेष सर्च अभियान |
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 22.05.2023 कोः-.
01. मेंन थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मेंन थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में मेंन थाना कांड सं0 62/23 दिनांक 22.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) , बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
BREAKING NEWS :-
- “100 स्मार्ट सिटी-नए शहरी भारत के असल इन्क्यूबेटर” हैं : हरदीप एस. पुरी
- स्मार्ट सिटी बनाना एक यात्रा है, मंजिल नहीं
- संसदीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
DELHI : आवास एवं शहरी कार्य और पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप एस.पुरी ने अपने मंत्रालय से संबद्ध संसदीय सलाहकार समिति के सदस्यों को स्मार्ट सिटी मिशन की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिटी स्तर पर मिशन को एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) लागू कर रहा है, इस पथ-प्रदर्शक मिशन की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए परियोजनाओं की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मंत्री महोदय ने कहा कि भारत का शहरी भविष्य इन 100 स्मार्ट सिटी में किए जा रहे नवाचारों से काफी आकर्षित होगा।
25 जून, 2015 को प्रारंभ किए गए स्मार्ट सिटी मिशन का उद्देश्य ‘स्मार्ट समाधान’ के एप्लिकेशन से अपने नागरिकों को प्रमुख अवसंरचना ढांचा, स्वच्छ तथा टिकाऊ पर्यावरण और जीवन की एक समुचित गुणवत्ता प्रदान करना है। स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए दो चरण की प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए 100 शहर संतोषप्रद प्रगति दिखा रहे हैं।
PM MODI द्वारा 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटीज मिशन का शुभारंभ :-
सचिव, आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय की अध्यक्षता में बनी शीर्ष समिति नियमित रूप से वास्तविक समय भौगोलिक प्रबंधन सूचना प्रणाली (जीएमआईएस) के माध्यम से परियोजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की रिपोर्ट करती है। स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) के वक्तव्य तथा दिशानिर्देशों के अनुसार, सिटी स्तर पर एक स्मार्ट सिटी सलाहकार मंच (एससीएएफ) की स्थापना की गई है जो विभिन्न हितधारकों के बीच सलाह देने और सहयोग करने का काम करेगा। इसमें संसद के सदस्य, विधानसभा के सदस्य, महापौर, जिला कलेक्टर, स्थानीय युवा, तकनीकी विशेषज्ञ तथा अन्य हितधारक आदि शामिल हैं। सभी 100 स्मार्ट सिटी ने अपने एससीएएफ की स्थापना की है। अब तक स्मार्ट सिटी द्वारा एससीएएफ की 756 से अधिक बैठकें बुलाई गई हैं।
राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त संचालन समिति (एचपीएससी) की स्थापना की गई है। आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय के स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) के बोर्डों में नामित निदेशक नियमित रूप से संबंधित सिटी में प्रगति की निगरानी करते हैं। इसके अतिरिक्त मंत्रालय वीडियों कांन्फ्रेंसों, समीक्षा बैठकों, क्षेत्रीय कार्यशालाओं आदि के माध्यम से नियमित रूप से राज्यों/सिटी के साथ बातचीत करता है।
समिति ने गोवा में ‘मांडोवी रिवरफ्रंट प्रोमेनेड’, ‘फ्लड मिटिगेशन वर्क्स’ तथा एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र सहित विभिन्न परियोजना स्थलों का दौरा किया और 01 मई, 2023 तक वर्तमान स्थिति और प्रगति पर विचार-विमर्श किया। विचार-विमर्श में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि मिशन में 1.8 लाख करोड़ रुपये की लगभग 7,800 परियोजनाएं हैं, जिनमें से 1.1 लाख करोड़ रुपये (मूल्य के हिसाब से 60 प्रतिशत) की 5,700+ परियोजनाएं (संख्या के आधार पर 73 प्रतिशत) की पूरी हो चुकी हैं। शेष सभी परियोजनाओं के 30 जून, 2024 तक पूरा होने की आशा है। बैठक में यह भी बताया गया कि 1 मई, 2023 तक स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 38,400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिनमें से 35,261 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता आवास और शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप एस पुरी ने की। आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर, राज्यों के सांसद श्री/श्रीमती एमवीवी सत्यनारायण, एकेपी चिनराज, रमेश बिधूड़ी, संजय काका पाटिल, अबीर रंजन बिस्वास, कल्पना सैनी, वंदना चौहान तथा आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कल शाम यहां संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में भाग लिया। सूरत की आयुक्त श्रीमती शालिनी अग्रवाल; इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह; कोयम्बटूर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री एम. प्रताप; आगरा स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अंकित खंडेलवाल ने भी अपने-अपने यहां अपनाए गए श्रेष्ठ व्यवहारों पर गंभीर प्रस्तुतियाँ दीं।
आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने सभी 100 स्मार्ट शहरों में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्रों (आईसीसीसी) की सफल तैनाती में मिशन के अग्रणी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईसीसीसी अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग से बेहतर स्थितिजन्य जागरूकता का निर्माण करते हैं और विस्तृत एसओपी के माध्यम से दिन-प्रतिदिन के काम/विषयों/अनिवार्यताओं को संभालने के लिए शहरी कार्यों में नागरिक अधिकारियों के लिए समेकित विजुअलाइजेशन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आईसीसीसी इन स्मार्ट सिटी के प्रमुख केंद्र बन गए हैं और शहरी प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में प्रौद्योगिकी के प्रभावशाली उपयोग का प्रतीक हैं।
श्रीमती कल्पना सैनी ने स्मार्ट सिटी मिशन में और कुछ अधिक जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया; जबकि श्रीमती वंदना चौहान ने महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए कोविड-19 तथा अन्य संकटों के दौरान आईसीसीसी और उनके कामकाज की सराहना की। श्री एकेपी चिनराज ने गतिशीलता, जल तथा अपशिष्ट प्रबंधन आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञता सृजन की आवश्यकता पर बल दिया। श्री रमेश बिधूड़ी ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स तथा जलवायु स्मार्ट सिटी जैसी अग्रणी रूपरेखाओं के लिए स्मार्ट सिटी पहलों को प्रभावी ढंग से लागू करने की सराहना की। परिणाम-संचालित कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने इस मिशन की अनुकरणीय निर्णायक पहलों को बढ़ाने में व्यापक प्रचार प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
स्मार्ट सिटी मिशन के अधिनियमन ने शहरी विकास क्षेत्र में सुधार, बेहतर आर्थिक मानकों, स्मार्ट गवर्नेंस, जलवायु-संवेदनशील टिकाऊ पर्यावरण, जीवंत सार्वजनिक स्थानों, डिजिटल पहुंच तथा स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम के रूप में नए युग के प्रारंभ को चिह्नित किया और शहरी ढांचे को मजबूत बनाया। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय नागरिकों की सेवा में ईज ऑफ लिविंग इंडैक्स को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
UPSC : सिविल सेवा परीक्षा (CSE), 2022 का अंतिम परिणाम आज, 23 मई, 2023 को घोषित किया गया है। परिणाम की मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
दिल्ली द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए थे।
सितंबर, 2022 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार योग्य थे।
कुल 2,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त की
विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों (613 पुरुष और 320 महिलाएं) की सिफारिश की गई है।
अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों में, शीर्ष चार महिला उम्मीदवार हैं
- सुश्री इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है।
- दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक सुश्री गरिमा लोहिया (रोल नंबर 1506175) ने वैकल्पिक विषय के रूप में वाणिज्य और लेखा के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- सुश्री उमा हरथी एन (रोल नंबर 1019872), आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ रैंक में तीसरे स्थान पर रहीं।
- सुश्री स्मृति मिश्रा (रोल नंबर 0858695), मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक (बीएससी) अपने वैकल्पिक विषय के रूप में जूलॉजी के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।
शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक से लेकर; मानविकी; विज्ञान; देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, डीटीयू, गौहाटी मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय, जीवाजी विश्वविद्यालय आदि से वाणिज्य और चिकित्सा विज्ञान।
शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों ने लिखित (मुख्य) परीक्षा में अपनी वैकल्पिक पसंद के रूप में नृविज्ञान, वाणिज्य और लेखा, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कानून, इतिहास, गणित, राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र और जूलॉजी जैसे विषयों को चुना है।
अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 41 व्यक्ति (14 अस्थि विकलांग, 07 दृष्टिबाधित, 12 श्रवण बाधित और 08 बहु विकलांगता) शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी गया :-
BJP गया जिला कार्यसमिति का बैठक |
भारतीय जनता पार्टी गया जिला कार्यसमिति का बैठक गया जिला भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में किया गया।
बैठक में बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेमोहन शर्मा,पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, एवं जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा उपस्थित हुए।
प्रदेश उपाध्यक्ष राधेमोहन शर्मा द्वारा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा हमलोग का लक्ष्य 2024 नहीं, 2044 के लिए कार्य कर रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेमिसाल 9वां वर्ष पूरा होने पर 30 मई से 30 जून 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान चला कर बूथ स्तर तक जनता से सीधे संवाद कर प्रधानमंत्री के कार्य को जन जन तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता इस मुहिम में शामिल होंगे।
2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 22करोड़ वोट मिले थे। लेकिन 2024 में 3करोड़ से अधिक वोटों का लक्ष्य रखा गया है जिससे 2024 में 400 प्लस लोकसभा चुनाव में सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कार्यसमिति को उत्साहित करते हुए कहा कि देवदुर्लव कार्यकर्ताओं के बलबूते गया जिला संगठन पूरे बिहार में अपने कार्य के बलबूते प्रथम स्थान रहा है।
जो राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम जो आया है उसे बूथ स्तर तक शानदार तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्य को जन जन तक पहुंचा कर भाजपा का बिस्तर करते हुए प्रत्येक घर को भाजपा से जोड़ने के लिए प्रेरित करूंगा।
जिला अध्यक्ष द्वारा बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को निंदा करते हुए कहा नारी को सम्मान करे नही तो BJP आंदोलन कर इन्हे बिहार सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए आंदोलन करेगी।
सुरेंद्र यादव विवादास्पद टिप्पणी के लिए मशहूर है इसके पूर्व में सेना के प्रति एंव धीरेंद्र शास्त्री पीआर भी महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी कर महिलाओं के प्रति गलत नजरिया है अविलंब इन्हे बिहार सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे।आज के बैठक में पूर्व सांसद रामजी मांझी,हरी मांझी,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान,पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,जैनेंद्र कुमार,ललिता सिंह,महादेव प्रसाद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,अजय कुमार तन्नी,गजेंद्र दास,प्रीति सिंह,करुणा कुमारी,संफुल देवी,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, जिला मंत्री बिनोद सिंह,धर्मेंद्र यादव,सुधांशु मिश्रा,भुवन मोहिनी,बंदना कुमारी,नीमा देवी,राजेश सिंह,मोहम्मद मासूम,आकाश गिरी,करुणा कुमारी,देवानंद पासवान,राहुल रांजन, संतोष सिंह, राजेश चौधरी,चुन्नू सिंह,महेश शर्मा,अनिल सिंह,सरयू ठाकुर, कुमार सत्यशील,भोला मिश्र मुकेश शर्मा,अशोक सिंह,अशोक भारती रामप्रवेश सिंह, साहित सभी मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष जिला कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित हुए।
JDU के नेता रौशन पटेल, अमित यादव BJP के सदस्यता ग्रहण के बाद मंचासीन द्वारा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया गया।
– AnjNewsMedia