DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

डीएम ने मेला महासंगम का खुद कमान संभाली

मेला की व्यवस्था एवं घाटों का जायजा लिए डीएम

पिंडदानियों से DM ने ली फीडबैक

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA
पितृपक्ष मेला क्षेत्र का
डीएम त्यागराजन ने लिया जायजा
 

गया : पितृपक्ष मेला 2022 के दूसरे दिन तीर्थ यात्रियों का विष्णुपद, देवघाट तथा सीता कुंड क्षेत्र में एकाएक बढ़ते सैलाब तथा मेला के व्यवस्था का जायजा जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं लिया गया। 

पितृपक्ष मेला में हजारों हजार की संख्या में तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था में कहीं कोई चूक न जाए इसको लेकर डीएम ने खुद कमान संभाली हुई है। 

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

घाटों पर गए और पिंडदानियों से बात कर उनका फीडबैक लिया। 

डीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां किए गए इंतजाम से बेहत खुश हैं। इसके बाद जहां-जहां वेदियों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां हैं वहां विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA
पितृपक्ष मेला महासंगम का
डीएम त्याग ने लिया जायजा

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIAनदी के किनारे भीड़ को देखकर जिला पदाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्वयं एसडीआरएफ की बोट/ नाव पर बैठकर फल्गु नदी के सभी घाटों तथा सीता कुंड के क्षेत्र का घूम घूम कर जायजा लिया। 

जिला पदाधिकारी ने सरोवर में स्नान कर रहे तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया कि बैरीकेटिंग के अंदर ही स्नान करे, बैरिकेडिंग के बाहर कोई भी तीर्थयात्री ना जाए। बैरिकेडिंग के बाहर गहरा पानी का संकेत फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से दर्शाया गया है।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA
सीताकुंड पिंडवेदियों का
डीएम त्यागराजन ने लिया जायजा

उन्होंने सीताकुंड पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने एक एक कर अनेक दवाओं का एक्सपायरी डेट तथा दवा की विवरणी के बारे में जाना। 

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

उन्होंने कहा कि वैसी इंजेक्शन जिसे न्यूनतम तापमान की आवश्यकता है वैसे संबंधित इंजेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए आइस बॉक्स का इस्तेमाल करने का निर्देश दिए।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित चिकित्सक तथा नर्स को निर्देश दिया कि यदि किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर त्वरित गति से एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचावे। एंबुलेंस की सेवा देने में कोई कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि हर स्वास्थ्य शिविर में कम से कम 2 बेड तीर्थ यात्रियों के लिए सुरक्षित रखा गया है इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्वास्थ शिविर में स्टैंड फैन की व्यवस्था रखें।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

निरीक्षण के पश्चात तीर्थयात्री ललित कुमार जो करवा पूर्णिया के रहने वाले हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी को देखकर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इस वर्ष फल्गु नदी में पानी के साथ-साथ कई आवश्यक सुविधाएं हम सभी तीर्थ यात्रियों के लिए कराया गया है, जिससे काफी सहूलियत हो रही है।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

निरंतर साफ सफाई की व्यवस्था रखी गई है। पेयजल हेतु जगह जगह पर आरो पॉइंट भी लगाए गए हैं। पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों का व्यवहार भी काफी कुशल है हर व्यक्ति कुशल भावना से हम सभी तीर्थ यात्रियों की सेवा दे रहे हैं। 

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

इसके उपरांत देव घाट,  गजाधर घाट, श्मशान घाट इत्यादि सभी घाटों का घूम घूम कर निरीक्षण किया एवं अनेक तीर्थयात्रियों से फ़ीडबैक लिया। यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए विभिन्न पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। विभिन्न रास्तों से देवघाट से बाहर निकालने हेतु देवघाट पर बने नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट करवाने का भी निर्देश दिए।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA
प्रेतशिला वेदी पर पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA
प्रेतशिला वेदी पर
अपने- अपने पूर्वजों- पितरों के पिंडदान करते पिंडदानी

देश के कोने- कोने से गयाजी में श्राद्ध करने के लिए पिंडदानी बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। प्रेतशिला वेदी पर अपने- अपने पूर्वजों- पितरों के पिंडदान- तर्पण के लिए उमड़ी पिंडदानियों की हुजूम। पिंडदान का विहंगम दृश्य। पिंडवेदियों पर धार्मिक वातावरण है। मंत्रोचारण से पितृपक्ष महासंगम भक्तिमय हो चुका है। भक्ति में डूबे हैं श्रद्धालुगण।अपने पितरों की मुक्ति- सद्गति की कर रहे हैं भगवान विष्णु से कामना।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश विदेश से आये सभी तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क आवासन की उत्तम व्यवस्था गया के गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कर किया गया है।

-: टेंट सिटी में उपलब्ध नि:शुल्क सुविधाएं :-

  • – आवासन की व्यवस्था।
  • – समान रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था।
  • – MAY I HELP YOU काउंटर की व्यवस्था।
  • – सुरक्षा के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड एवं सीसीटीवी की व्यवस्था।
  • – शुद्ध पेयजल की व्यवस्था।
  • – डीलक्स शौचालय की व्यवस्था।
  • – 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति।
  • – टेंट सिटी के अंदर जीविका एवं सुधा डेयरी द्वारा अशुल्क शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था।

आप सभी तीर्थयात्रियों से जिला प्रशासन अपील करता है कि गांधी मैदान में आपके आवासन के लिए बनाए गए टेंट सिटी का प्रयोग अवश्य करें।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

टेंट सिटी में ठहरने के लिए कोई समस्या आने पर WhatsApp No. 9934463836 एवं 9097670362 पर संपर्क कर सकते हैं।

वर्तमान में टेंट सिटी 01 में कुल 70 तथा टेंट सिटी 02 में कुल 377 तीर्थयात्री आवासन किए हैं। इस प्रकार कल कुल 447 तीर्थयात्री आवासन किए हैं।

पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश विदेश से आये old age/ बूढ़े बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की सेवा/ सहयोग निरंतर स्काउट एंड गाइड के बच्चे तथा एनसीसी के जवानों द्वारा काफी अच्छे एवं प्रभावी ढंग से किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है।

DM Gaya |{गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़े पिंडदानी}- Pitru Paksh स्पेशल News- ANJnewsMEDIA

इस वर्ष पितृपक्ष मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की सेवा हेतु पर्याप्त संख्या में पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर स्काउट एंड गाइड के बच्चे तथा एनसीसी के वालंटियर को बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए लगाया गया है।

जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामना दिया कि और अच्छे तरीके से इसी मेहनत के साथ पूरे पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सेवा भाव समर्पण से कार्य करें।

– anjNEWSmedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!