DM ने निहारे पंचायतों के जलजीवन हरियाली
गया : जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के द्वारा आज शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत बांके बाजार इमामगंज प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत विभिन्न अवयवों में किए जा रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।
पौधरोपण करते DM Abhishek |
सर्वप्रथम उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा बांके बाजार प्रखंड अंतर्गत बरहेता पंचायत में बिशुनपुर आहर पोखर सिंचाई योजना के तहत बेनगी आहर का निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि यह योजना अप्रैल 2021 में प्रारंभ हुआ है तथा इसे दिसंबर 2021 में पूर्ण किए जाने हेतु विभाग से निर्देशित है। इस आहार पोखर की लंबाई लगभग 700 मीटर है तथा इसे 7 फीट गहरा खोदा गया है। इस पोखर में बरसात के मौसम में पहाड़ों के पानी को संचय किया जाएगा। वर्षा का जल संचय होने से आसपास के कई गांवों को खेती एवं सिंचाई हेतु पानी की पर्याप्त उपलब्धता रहेगा।
जलजीवन हरियाली योजना का दीदार करते डीएम |
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को इस आहर में रिचार्ज बोरवेल करवाने का निर्देश दिया तथा गांव के लोगों को पटवन हेतु पर्याप्त संख्या में आउटलेट बनवाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को आहर के समीप पर्याप्त संख्या में गैविन युक्त पौधा लगवाने का निर्देश दिया।
बिशुनपुरा हर पोखर सिंचाई योजना के तहत बेनगी आहर के निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीणों ने काफी खुशी जाहिर की उपस्थित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को बताया कि इस आहार के निर्माण होने से आसपास के कई गांव के खेतों का पटवन में काफी सहूलियत होगा। जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा कई सारे जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। आप सभी ग्रामीण अपने अपने क्षेत्रों के संबंधित जल स्रोतों का संरक्षित रखने का कार्य करें ताकि आने वाले पीढ़ियों को भी पानी की कोई कमी ना हो सके।
इसके उपरांत बिशुनपुर आहर पोखर सिंचाई योजना के तहत छोटकी पोखर तालाब का निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि यह योजना जनवरी 2022 में पूर्ण किया जाना है। इस तालाब की लंबाई 75× 55 मीटर है तथा इसकी गहराई 6 फीट की गई है। जिला पदाधिकारी ने और अधिक मट्टी निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस तालाब के चारों ओर पैदल चलने के लिए पाथवे का निर्माण कराएं। इसके साथ ही तालाब के किसी एक साइड में कच्चा घाट का निर्माण कराएं ताकि भविष्य में छठ पर्व या कोई अन्य पर्व में लोग इस तालाब का प्रयोग कर सकें। उन्होंने तालाब के चारों ओर गैवियन युक्त पौधे लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा तथा कनीय अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि निर्माण किए जा रहे तालाब में ग्रामीणों द्वारा नाली का पानी नहीं बढ़ाया जाए इसे सुनिश्चित कराएं। जिला पदाधिकारी ने कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए तालाब निर्माण के कार्य में तेजी लाएं।
रोशन गंज पंचायत अंतर्गत बालासोत गांव में जल जीवन हरियाली अंतर्गत मनरेगा द्वारा जीर्णोद्धार किए जा रहे कुआँ का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अभियंता एवं प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को कुंवा के चारों ओर रंगीन पेंटिंग करवाने का निर्देश दिया ताकि कुआं आकर्षक दिख सके। उपस्थित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को बताया कि इस कुआँ के जीर्णोद्धार होने से इस गाँव के हमसब लोग अपने खेतों को पटवन आसानी से कर सकते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस गांव में केवल दो ही कुआं है। जिला पदाधिकारी ने कुआं के समीप सोख्ता का निर्माण कराने, कुआँ चढ़ने के लिए सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों से कोरोना से बचाव हेतु टीका लेने की जानकारी प्राप्त किया कई ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना का दोनों डोज का टीका लेने का कार्य पूर्ण कर लिया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जो ग्रामीण अब तक टीका नहीं लिए हैं वह अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल में जाकर टीका ले ले 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क टिका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दोनों दोज का टीका लेने के उपरांत जारी होने वाले सर्टिफिकेट का काफी महत्व होगा। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप सभी के लिए टीका का सर्टिफिकेट काफी महत्वपूर्ण रहेगा इसलिए जो जनप्रतिनिधि अबतक टीका लेने से वंचित हैं जल्द से जल्द टीका ले लें।
इसके उपरांत उन्होंने ग्रामीणों से जन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण, हर घर बिजली योजना के तहत बिजली की उपलब्धता, हर घर नल का जल योजना के तहत पेयजल की उपलब्धता, शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के तहत अपने अपने घरों में निर्माण किए गए शौचालय तथा उसके उपयोग संबंधी जानकारी प्राप्त किया।
इसके उपरांत रोशन गंज पंचायत के कुल्फत गांव में जिला पदाधिकारी ने अपने हाथों से सागवान का पौधा लगाया। सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी ने भी पौधारोपण का कार्य किया।
जिला पदाधिकारी ने प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को लगाए गए सभी पौधों मे गैबीएन लगाते हुए संरक्षित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगाए जाने वाले सभी पौधों को संरक्षित रखने का कार्य करें। समय समय पर पटवन करवाते रहें ताकि सभी पौधा जीवित एवं हरा भरा रहे।
इसके उपरांत बांके बाजार प्रखंड अंतर्गत परसावां खुर्द पंचायत में हथिया पत्थर डैम का निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि हथिया पत्थर डैम लघु सिंचाई द्वारा कार्य किया जा रहा है परंतु यह जमीन वन विभाग के होने के कारण इस योजना का क्रियान्वयन वन प्रमंडल द्वारा किया जाएगा।
हथिया पत्थर डैम काफी बहुचर्चित प्रोजेक्ट है। इस डैम का निर्माण होने से कई पंचायतों को सिंचाई हेतु पानी मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग डेढ़ लाख मिट्रिक टन मिट्टी निकालने का प्रस्ताव है। इस डैम में काफी हद तक पहाड़ों के पानी को संरक्षित किया जा सकता है। इस डैम में काफी ज्यादा पानी को संरक्षित रखा जा सकता है। जिला पदाधिकारी ने जगह जगह पर आउटलेट निकालने हेतु वर्कआउट करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को आसानी से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके। जिला पदाधिकारी ने वन विभाग तथा लघु सिंचाई विभाग को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत उन्होंने पंचायत सरकार भवन परसावां खुर्द का निरीक्षण किया उन्होंने घूम घूम कर एक-एक कमरों का निरीक्षण करते हुए निदेशक डीआरडीए से जानकारी प्राप्त किया उन्होंने कहा कि वज्रपात से बचाव हेतु पंचायत सरकार भवन में लाइटिंग कंडक्टर मशीन अधिष्ठापन करवाने का निर्देश दिया ताकि आस-पास के गांव को वज्रपात से बचाव हेतु ग्रामीणों को सतर्क किया जा सके।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने इमामगंज प्रखंड के लवार पंचायत अंतर्गत बेलवार तरी पर गांव के सरकारी भूमि पर मनरेगा द्वारा किए जा रहे पौधारोपण का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी इमामगंज से आहर, पोखर, पइन, कुआं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोख्ता, प्लांटिंग मटेरियल का भुगतान इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा विभागीय पोर्टल पर एंट्री कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इमामगंज, अंचल अधिकारी इमामगंज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।