DM Gaya and CMR: डीएम के निशाने पर उर्वरक बिचौलिया

जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं: डीएम 

ज़िले के सभी प्रखंड स्थित सीएमआर गोदामों की जांच तथा खुदरा उर्वरक अनुज्ञप्ति धारी प्रतिष्ठानों की जांच एवं 
Advertisement
पदाधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण 

गोदाम एवं प्रतिष्ठानों की निरीक्षण के उपरांत डीएम ने की उसकी समीक्षा

किसानों को उर्वरक कालाबाजारी से मिलेगी राहत, बिचौलियों पर होगी कार्रवाई: डीएम

गया जिला पदाधिकारी का पत्रांक 5510/ गो० दिनांक 24.08.2021 के आलोक में जिला अंतर्गत सभी प्रखंड स्थित सीएमआर गोदामों की जांच तथा खुदरा उर्वरक अनुज्ञप्ति धारी प्रतिष्ठानों की जांच एवं निरीक्षण पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

DM Gaya and CMR: सीएमआर गोदाम एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच, Inspection of CMR Godowns and Fertilizer Establishments, AnjNewsMedia
ज़िले के सीएमआर गोदाम एवं
उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच के
उपरांत डीएम ने की समीक्षा

सीएमआर गोदाम एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच के उपरांत जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने किसानों के हित में निर्देश दिया कि सभी उर्वरक प्रतिष्ठान अपनी दुकानों के आगे उर्वरक से संबंधित सूचना पट्ट का प्रदर्शन करें, जिसमें अनिवार्य रूप से उर्वरक का स्टॉक, उर्वरक का मूल्य इत्यादि का विवरण अंकित रहे।  सूचना पट्ट प्रदर्शित नहीं करने वाले उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक जांच सघन रूप से जारी रहेगा।

DM Gaya and CMR: सीएमआर गोदाम एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच, Inspection of CMR Godowns and Fertilizer Establishments, AnjNewsMedia
उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच करते अधिकारी

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसान शांतिपूर्वक आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरक की खरीदारी करें। उर्वरक खरीद कर स्टॉक करने की आवश्यकता नहीं है। सभी किसानों को आवश्यकता अनुसार उर्वरक की आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक नियंत्रण कोषांग का गठन किया गया है, जिसके आलोक में किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी या समस्या उत्पन्न होने, मूल्य अधिक लेने की शिकायत होने पर दिए गए मोबाइल संख्या पर संपर्क कर सकते हैं। 

जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग गया का दूरभाष संख्या 9431818735 है। साथ ही इन पदाधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है जो निम्न हैं। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण श्री न्यूटन कुमार 9304758430, सहायक निदेशक रसायन जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला श्री ललन कुमार सुमन 9709046977, सहायक जिला कृषि कार्यालय श्री रामप्रवेश पासवान 9931690655, कृषि समन्वयक जिला कृषि कार्यालय श्री संजय कुमार 9939407481 तथा कृषि समन्वयक जिला कृषि कार्यालय श्री दयानंद प्रसाद 9934890032 है। 

DM Gaya and CMR: सीएमआर गोदाम एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच, Inspection of CMR Godowns and Fertilizer Establishments, AnjNewsMedia
उर्वरक की जांच कीं अधिकारी

जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे कल वैसे उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें, जहां आज जांच के क्रम में कुछ समस्याएं सामने आई हैं। जिला कृषि पदाधिकारी को टनकुप्पा तथा नीमचक बथानी प्रखंड के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक भ्रमण एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। 

जांच करने वाले पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 75% उर्वरक प्रतिष्ठानों में सूचना पट्ट लगे थे, जिसमे उर्वरक के मूल्य एवं स्टॉक संबंधी सूचना प्रदर्शित किए गए थे। वितरण पंजी का भी संधारण किया जा रहा है। 

DM Gaya and CMR: सीएमआर गोदाम एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच, Inspection of CMR Godowns and Fertilizer Establishments, AnjNewsMedia
जिले के उर्वरक प्रतिष्ठानों की
जांच में जुटे अधिकारी

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहां बड़े उर्वरक प्रतिष्ठान हैं और किसानों की भीड़ अधिक होती है। वहां कृषि विभाग के पदाधिकारी अवश्य रहें तथा सुरक्षा की व्यवस्था भी रखी जाए। 

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता गण सहित सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!