समीक्षा बैठक में शामिल DM त्यागराजन ! दिये कई Tips
गया : DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में भू अर्जन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
भू-अर्जन कार्यालय से संचालित योजनाएं AKIC, डीएफसीसीआईएल, रेलवे परियोजना आदि की समीक्षा की गई।
अमृतसर दिल्ली कोलकाता इंटीग्रेटेड कॉरिडोर के समीक्षा में DM ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 05 जून तक शत प्रतिशत राशि रैयतों के बीच मुआवजा वितरण करने का निर्देश दिया गया है।
Advertisement
जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अमृतसर दिल्ली कोलकाता आद्योगिक कॉरिडोर के तहत कुल 13 मौजा 1670.22 एकड़ का रकबा है। उक्त परियोजना के निर्माण हेतु 219.75 करोड़ के विरुद्ध 106.53 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। इस परियोजना में 1579 हितबद्ध रैयतों है, जिसके विरुद्ध 523 रैयतों को भुगतान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रैयतों की जमाबंदी पूर्वजों के नाम के होने के कारण वर्तमान रहे लोगो को भुगतान में थोड़ी धीमी प्रगति है मुआवजा भुगतान हेतु मौजावार शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
धीमी प्रगति :-
DM ने अमृतसर दिल्ली कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर योजना के तरह एलपीसी निर्गत में धीमी प्रगति को देखते हुए अंचल अधिकारी डोभी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि कैंप के माध्यम से रैयत के बीच एलपीसी निर्गत करने में तेजी लावे। पिछले वर्ष 928 रैयत को एलपीसी निर्गत, मार्च अप्रैल में 228 एलपीसी निर्गत एवं वर्तमान अवधि में मन्नुअल 59 रैयतों को एलपीसी निर्गत किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि भूमि के मापी के नाम पर कार्य धीमा ना रखें। अधिक से अधिक एलपीसी निर्गत करें। रैयतों की सूची बनाएं और कैंप के माध्यम से एलपीसी निर्गत करें। प्रतिदिन उक्त प्रोजेक्ट की समीक्षा अंचल अधिकारी से करें साथ ही रैयतो को उनकी भूमि अधिग्रहण से संबंधित पूरी जानकारी दें। जानकारी के अभाव में रैयतों को मुआवजा प्राप्त हेतु आवेदन जनरेट नही हो रहा है।
आवेदन प्राप्त करने हेतु :-
DM ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रसों का अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने हेतु अंचल कार्यालय के साथ-साथ जिला भू अर्जन कार्यालय में भी आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील किया है कि उक्त परियोजना में यदि आप की भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है तो आप सीधे जिला भू अर्जन कार्यालय में भी आवेदन दे सकते हैं।
एलपीसी निर्गत में धीमी प्रगति को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी दोही को निर्देश दिया कि पूर्व में जितने भी एलपीसी निर्गत किए गए हैं उसकी रजिस्टर में संभावित सूची को जिला भू अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध करावे ताकि वैसे छूटे हुए रैयत जिन्हें अब तक मुआवजा भुगतान नहीं हुआ है उनसे संपर्क कर मुआवजा दिया जा सके।
ग्राम वार शिविर लगाएं :-
DM ने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम वार शिविर लगाएं तथा शिविर में रेवेन्यू ऑफिसर एवं दो कर्मचारी, जो किसी दूसरे अंचल के रहेंगे। उन्हें प्रतिनियुक्त करते हुए शिविर में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें। अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी तथा डीसीएलआर शेरघाटी को निर्देश दिया कि पूरे कैंप का अच्छी तरीके से मॉनिटरिंग करेंगे उन्होंने जिला को अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गांव वालों लगने वाले कैंप में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हो इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करावे जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी डोभी को निर्देश दिया कि एलपीसी तथा अन्य भुगतान से संबंधित कागजात शिविर में अनिवार्य रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे।
परियोजना के समीक्षा :-
इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलेक्टर परियोजना के समीक्षा के दौरान DM ने रोड की कनेक्टिविटी, बिजली के कनेक्शन एवं कनेक्टिविटी, पेयजल व्यवस्था, रेलवे की कनेक्टिविटी इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से विभाग वार कार्य तेजी से करवाना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत अन्य परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
Breaking News:-
Gaya : मानपुर CHC (स्वास्थ्य केंद्र) में लगी भीषण आग! भारी क्षति.
Fierce fire in Manpur Health Center! heavy damage.
नोटबंदी ! मोदी सरकार के भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने वाली तुगलकी फरमान : कांग्रेस
Congress ने जम कर किया नोटबंदी का विरोध
Gaya : विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपए के नोट अब फिर 19 मई 2023 को आर बी आइ द्वारा नही छपने की घोषणा तथा चलन में नही रखने की बात भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने वाली फरमान होगी।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, पूर्व नगर पार्षद शशि किशोर शिशु, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, नारायण कुमार सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, टिंकू गिरी, सुनील कुमार राम, मौलाना आफताब आलम खान, मो समद, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, आदि ने कहा कि 2016 का भूत एक बार फिर देश को डरने आया है , विमुद्रीकरण एवम् बहुप्रचारित कदम देश के लिए पहले ही एक बड़ी आपदा साबित हुई है ।
नेताओ ने मोदी सरकार से इस तरह के कदम के पीछे की अपनी मंशा स्पष्ट करने की मांग की है। सरकार अपनी जनविरोधी और गरीब विरोधी एजेंडा लगातार जारी रखे हुए है।
नेताओ ने कहा की 2016 में जब 2000 रुपए की नोट जारी किया गया था तब आमजन में तरह , तरह की चर्चाएं हुई थी की इस नोट में चिप्स लगा है, जिसमे मोदी जी का फोटो नजर आता है, तथा दो हजार रूपए का नोट एक दो वर्षो में ही एका, एक छपे कुल 8 लाख करोड़ बाजार से गायब हो गया।
नेताओ ने कहा की आर बी आइ द्वारा जारी सर्कुलेशन में एक व्यक्ति दो हजार का दस नोट यानी एक बार में केवल बीस हजार रुपया ही बदल सकता है, तथा बदलने की अंतिम तारीख 30 सितंबर के बाद क्या होगा इसकी अभी खुलासा नहीं किया है।
नेताओ ने कहा की मोदी सरकार आखिर देश की आर्थिक स्थिति के बारे में बिना सोचे समझे, निर्णय लेना तानाशाही रवैए का प्रमाण है।
Police Breaking :-
अपराधी धराया ! SSP Ashish Bharti ने की पुष्टि
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 19.05.2023 कोः.-
01.कोच, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु कोच, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त 01.पंकज कुमार पे0 रामबली यादब, सा0 चैनपुरटोला गंगु बिगहा, 02. योगेन्द्र यादव, पे0 राजबीर यादव, सा0 खैरा दोनो थाना कोच, जिला गया को अवैध बालु लदा दो 02 ट्रैक्टरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कोच थाना कांड सं0 221/23 दिनांक 19.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. बुनियादगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु बुनियादगंज, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में बुनियादगंज, थाना कांड सं0 174/23 दिनांक 19.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03.डोभी, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डोभी, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा दो 02 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में डोभी, थाना कांड सं0 522/23 दिनांक 19.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. रौशनगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु रौशनगंज, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में रौशनगंज, थाना कांड सं0 144/23 दिनांक 19.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 19.05.2023 कोः-
01. विष्णुपद थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. कुमार काशीनाथ 02.किशन कुमार, दोनों पे0 स्व0 विजय प्रसाद, सा0 रामसागर तलाब पूर्वी, थाना विष्णुपद जिला गया को 0.375 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे विष्णुपद थाना काण्ड संख्या 149/23, दिनांक 19.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. आमस थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में बापूचन्द्र मल्लाह, पे0 पुरण मल्लाह, सा0 कलवन, थाना आमस जिला गया को 10 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस थाना काण्ड संख्या 179/23, दिनांक 19.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. शेरघाटी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में भूषण भुईया, पे0 स्व0 मथुरा भुईया, सा0 कुशा, थाना शेरघाटी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी थाना काण्ड संख्या 401/23, दिनांक 20.04.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. अलीपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. राखी देवी, पे0 पिन्टु चौधरी, सा0 घौड़ा बिगहा, 02. किरण देवी, पे0 तिजू मांझी, सा0 भैरना, दोनों थाना अलीपुर जिला गया को 11 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे अलीपुर थाना काण्ड संख्या 56/23, दिनांक 19.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
05. अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 3.5 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे अतरी थाना काण्ड संख्या 239/23, दिनांक 19.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 30.25 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 554/23, दिनांक 19.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई में हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार:-
वादी राजेन्द्र यादव, पिता-स्व0 टेनी यादव, सा0 चबुरा टोला नारायणपुर, थाना ऑती, जिला गया, द्वारा फर्द ब्यान दिया गया की मेरे दरवाजे पर एक पितल का बालटी रखा हुआ था। जो अभियुक्तगणों के द्वारा उठाकर लेकर चला गया, जब मेरी पत्नी मागने गई तो अभियुक्तों द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा, इसी बीच विनोद यादव के द्वारा हाथ में लिये खन्ती से सर पर मारा जिससे सर फट गया, जब मेरी बहु बीच बचाव करने आई तो उसे अभियुक्त के द्वारा अर्द्धनग्न कर दिया गया। इस संबंध में ऑती थाना कांड सं0-43/23, दिनांक 19.05.2023, धारा-147/149/323/341/342/448/307/354/354(बी)/379/504/506 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्त विनोद यादव, पे0-स्व0 टेनी यादव, सा0 चबुरा टोला नारायणपुर, थाना ऑती जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता:-
1. विनोद यादव, पे0-स्व0 टेनी यादव, सा0 चबुरा टोला नारायणपुर, थाना ऑती जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई ! झपट्टा गैंग का आरोपी गिरफ्तार:-
घटना का विवरण:- दिनांक 18.02.2022 को वादिनी डॉ0 निर्मला कुमार पति-दिनेश कुमार दिनकर प्रशाखा सह प्रशासनिक पदाधिकारी मगध विश्वविद्यालय गया परिसर स्थित आवास संख्या-टी/27 में रहती हैं। ये दिनांक-18.02.2022 को समय करीब 04ः30 बजे संध्या में अपनी आवास आ रही थी कि आवास के पास ही सड़क पर एक ऑटो रिक्सा में चालक सहित तीन व्यक्तियों द्वारा इनका सोना का चैन को झपट्टा मार कर भाग गया है। मगध विश्वविद्यालय थाना द्वारा कांड संख्या-30/22, दिनांक-18.02.2022, धारा-379/356 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस की कार्रवाईः- वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा गंभीर कांडों में वांक्षित/फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-19.05.2023 को मगध विश्वविद्यालय थाना द्वारा कांड के अभियुक्त प्रदीप चौधरी, पिता-स्व0 बाबूलाल चौधरी, सा0-कंचनपुर, थाना-बोधगया, जिला-गया को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 18.05.2023 कोः-
01. बुनियादगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु बुनियादगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा एक 03 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में बुनियादगंज थाना कांड सं0 172/23, दिनांक 18.05.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. सरवहदा थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु सरवहदा थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में सरवहदा थाना कांड सं0 107/23, दिनांक 18.05.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 18.05.2023 कोः
01. परैया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सरिता देवी उर्फ रंजीत मांझी, पे0 स्व0 केदार मांझी, सा0 उपादया बिगहा, थाना परैया जिला गया को 08 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे परैया थाना काण्ड संख्या 207/23 दिनांक 18.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. बोधगया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सिन्टु मांझी, पे0 जगरनाथ मांझी, सा0 जगैरी, थाना बोधगया जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बोधगयाा थाना काण्ड संख्या 122/23 दिनांक 03.02.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. आमस थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रामाकांत, पे0 नरेरश चन्द्र, सा0 नंदलागासाक, थाना बेरूरामा जिला फिरोजाबाद, (उत्तर प्रदेश) को 6495 ली0 विदेशी शराब एवं कंटेनर 01, नगद 1200 एवं मोबाईल 01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस थाना काण्ड संख्या 179/23 दिनांक 18.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04.. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में शंभु कुमार, पे0 कृष्णा प्रसाद, 02. रविन्द्र कुमार, पे0 जितेन्द्र प्रसाद, दोनों सा0 सूढ़ीटोला, थाना मुफस्सिल 03. विक्की कुमार, पे0 दिलीप प्रसाद, सा0 रेवाड़ी टोला मानपुर, थाना मुफस्सिल 04. सुमीत कुमार, पेे0 सुरेश चौधरी, सा0 मानपुर कलाली रोड थाना बुनियादगंज सभी जिला गया को 16.59 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 551/23 दिनांक 18.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
05. शेरघाटी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में बब्लू कुमार, पे0 मनोरंजन कुमार उर्फ निरंजन, सा0 थमन बिगहा, थाना शेरघाटी जिला गया को 16 ली0 विदेशी शराब एवं मोटरसाईकिल 01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी थाना काण्ड संख्या 514/23 दिनांक 18.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06. रामपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मदन यादव, पे0 स्व0 शंकर यादव, सा0 राजापुर, थाना कोटवा, जिला पूर्वी चम्मारण (मोतिहारी) को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे रामपुर थाना काण्ड संख्या 234/21 दिनांक 14.07.2021 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।