DM Ka Corona Review

 डीएम ने की गया कन्टेनमेंट जोन की समीक्षा

गया : ज़िला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में कोविड 19 से सम्बंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में मुख्य रूप से 

               ● कन्टेनमेंट जोन की समीक्षा

               ● एएनएमएमसीएच में बेड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा डॉक्टरों की उपस्थिति

Advertisement

               ● डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में सुविधाओं की समीक्षा

               ● शववाहन की उपलब्धता

               ● ज़िला नियंत्रण कक्ष में टेलीमेडिसिन की सुविधा

               ● कोरोना ड्यूटी से अनुपस्थित पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश

               ● ज़िले में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया गया।

                बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा *कन्टेनमेंट जोन* की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया की शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन में कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। ज़िला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सोमवार को पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर सुविधाओं एवं प्रतिबंध का जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारी प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। 

                बैठक में निदेश दिया गया कि *कोरोना ड्यूटी से जो भी चिकित्सक, पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित हैं*, उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन अवरुद्ध किया जाएगा तथा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु अपर समाहर्त्ता के वरीय प्रभार में प्रभारी पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। अधीक्षक, एएनएमएमसीएच को निदेश दिया गया कि वे ऑक्सीजन सिलिंडर तेजी से अनलोड करना सुनिश्चित करें। 

                बैठक में एएनएमएमसीएच पर कार्य दबाव कम करने हेतु *डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर* को प्रभावी तथा मज़बूत बनाना अनिवार्य है। सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर का जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर समीक्षा किया जाएगा। बैठक में ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ज़िले में 7 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर हैं, जिनमे यथा गया संग्रहालय, गया, अम्बेडकर छात्रावास, भुसुंडा, मानपुर, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, शेरघाटी/टिकारी/नीमचक बथानी, अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी एवं अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी हैं, जहां चिकित्सक, ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवा, खानपान, इत्यादि सुविधाओं से युक्त ज़िले के सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर उपलब्ध हैं। ज़िला पदाधिकारी द्वारा ज़िले के लोगो से अनुरोध किया गया है कि कम गंभीर प्रकृति के रोगी इस डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में अच्छी ईलाज़ कराना सुनिश्चित करें। 

                बैठक में *शववाहन की समीक्षा* करते हुए निदेश दिया गया कि प्रयास किया जा रहा है कि अनुमण्डलवार शववाहन उपलब्ध कराया जाए। शववाहन के साथ पूरी टीम होगी जो पीपीई किट में रहेंगे। पूरी टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शववाहन की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। 

                बैठक में *धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा की समीक्षा* की गई। बैठक में बताया गया कि सप्ताह में केवल 2 दिन बुधवार एवं गुरुवार को क्रमशः बाएं तथा दाएं ओर की दुकानें खुल रही हैं। आवश्यक वस्तुओं यथा फल, सब्जी, दवा दुकान, किराना, खाद्य पदार्थ) की दुकानें सप्ताह में सभी दिन पूर्वाह्न 06 बजे से अपराह्न 04 बजे तक खुलेंगी। 

                बैठक में अपर समाहर्त्ता, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, सहायक समाहर्त्ता, अधीक्षक/प्राचार्य एएनएमएमसीएच, नजारत उप समाहर्त्ता, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, वरीय उप समाहर्त्तागण, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!