शेरघाटी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर (डीसीएचसी) का डीएम ने की निरीक्षण
गया : ज़िला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर (डीसीएचसी) का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजो से मिलकर
उनका ईलाज़, डॉक्टरों की उपस्थिति, खानपान, दवा, ऑक्सीजन की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा हटिया मोहल्ला स्थित कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निदेश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती सिम्प्टोमैटिक मरीज के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से चिकित्सकों द्वारा ईलाज़ के बारे में पूछा। साथ ही दवा एवं खानपान के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। जिला पदाधिकारी ने लगभग सभी बेड पर लगे ऑक्सीजन पाइपलाइन को चालू कर देखा। उन्होंने निदेश दिया कि समय समय पर ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें। जिला पदाधिकारी को प्रभारी उपाधीक्षक डॉ० उदय कुमार द्वारा बताया गया कि कोरोना के 11 मरीज यहां भर्ती हैं। यहां 23 बेड पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता की सुविधा है।
तत्पश्चात जिला पदाधिकारी एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, शेरघाटी स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर जाकर वहां के व्यवस्था का निरीक्षण किया। बताया गया कि यहां 70 बेड पूरी तरह तैयार है, जिसमें ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है। जिला पदाधिकारी द्वारा यहां भर्ती मरीजो से व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। सबों ने कहा कि अच्छी व्यवस्था है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी 70 बेड पूरी तरह तैयार रखे ताकि कम गंभीर मरीजो को यहां भर्ती किया जा सके। *उन्होंने लोगों से अपील किया कि शेरघाटी, टिकारी, नीमचक बथानी सहित 4 अन्य डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर हैं, जहाँ ऑक्सिजन सहित ईलाज़ की अच्छी व्यवस्था है। इस केंद्र में कम गंभीर मरीज़ों यथा जिनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 94 के बीच है वैसे मरीजो को यहां रखा जा सकता है, सभी व्यवस्था उपलब्ध है।* बताया गया कि इस डीसीएचसी में 27 ऑक्सीजन फ्लो मीटर उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग किया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी ने प्रभारी उपाधीक्षक को निदेश दिया कि शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल एवं डीसीएचसी की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त रखे ताकि आने वाले समय मे आवश्यक्तानुसार यहां मरीज भर्ती हो सके।
जिला पदाधिकारी ने शेरघाटी बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले बसों के यात्रियों की कोरोना जांच को और अधिक प्रभावी बनाने का निदेश दिया। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहनों में सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करे।
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, शेरघाटी को सख्त निदेश दिया कि फायर ब्रिगेड के अतिरिक्त विभागीय वाहन द्वारा भी सैनिटाइजेसन का कार्य करावें। उन्होंने निदेश दिया कि विभागीय वाहन में सैनिटाइजेसन मशीन अविलंब लगाकर सैनिटाइजेसन का काम व्यापक रूप से प्रारंभ करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा हटिया मोहल्ला अंतर्गत कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निदेश दिया कि नगर परिषद अंतर्गत जितना वार्ड कोरोना संक्रमण से प्रभावी है, उसे मिलाकर एक बड़ा कन्टेनमेंट जोन बनाकर अच्छी तरह सील करें। साथ ही आस पास के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र को मिलाकर एक बड़ा कन्टेनमेंट जोन बनाने का निदेश दिया गया। साथ ही दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि सब्जी बाजार को एक बड़े मैदान में लगावें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करावें। साथ ही सभी दुकान सप्ताह में मात्र 2 दिन यथा बुधवार एवं गुरुवार को ही खुले इसे अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करे। किराना दुकान, सब्जी/फल दुकान सभी दिन अपराह्न 04 बजे तक ही खुलेंगे। दवा दुकान को इस प्रतिबंध से दूर रखा गया है।
निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/चिकित्सक मौजूद थे।
➖AnjNewsMedia