Government will provide employment

 सरकार अब सबको देगी रोजगार
Advertisement

गया : एनडीए के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार के उधोग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को गया जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने का स्वागत करते हुए

जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और बताया कि गया वासियों को अनुभवी और मिलनसार प्रभारी मंत्री मिला है।श्री कुमार ने बताया कि नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत पहले से अनुसूचित जाति जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग को रोजगार देने के लिए दस लाख रुपए बिना ब्याज के कर्ज दे रही है।अब इस योजना के तहत महिला, युवा और पिछड़ी जाति के सभी लोगों को रोजगार देने के लिए दस लाख रुपए कर्ज देगी।श्री कुमार ने बताया कि श्री हुसैन के नेतृत्व में उधोग विभाग तेजी से ऋण मुहैया कराने में सफल होंगे। गया जिले के सभी वेरोजगार लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ केंद्र में गया के प्रभारी मंत्री काम कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे की कार्य क्षमता से अवगत हैं।श्री हुसैन अनुभवी और मिलनसार स्वभाव के हैं।

सैयद शाहनवाज हुसैन को जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर खुशी जाहिर करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद देने वालों में प्रकाश राम पटवा, राम कुमार मेहता, रौशन पटेल, अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी उर्फ छोटे, सुल्तान अहमद, सरस्वती देवी, विकास कुमारी, हरी साव, शम्भू शर्मा, राजीव केवट, विकास चंद्रवंशी, रामदेव चौहान, अशोक शर्मा, रामानंद शर्मा, राजकुमार अकेला, विनोद शर्मा, श्रवण केवट, रामाधार सिंह चंद्रवंशी, इंद्र ठाकुर,शशी प्रभा, राजेश रजक व अन्य है।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!