DM News | Good News | {बाईपास पुल निरीक्षण} | [Gaya Top News]- Anj News Media

DM News | Good News | {बाईपास पुल निरीक्षण} | [Gaya Top News]- Anj News Media

Gaya DM News: ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज मानपुर बाईपास स्थित ओवरब्रिज के समीप पहुंचकर प्रस्तावित रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तरह यात्रियों को बाईपास पुल के समीप से ही सीधे फल्गु के तट पर (मंदिर के समीप) पहुंचाया जाए, 

Advertisement

इसके लिए क्या क्या कार्य तथा किन विभागों द्वारा करने होंगे, इस पर स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि लखनपुर के क्षेत्र, दंडीबाग के क्षेत्र तथा मानपुर पुल के दक्षिणी छोर से बह रहे नाला का पानी, जो फल्गु के किनारे गिर रहा है, उसे पूरी अच्छी तरीके से चिन्हित करने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि कितने घरों से नाला का पानी आ रहा है तथा किन-किन स्थानों से आ रहा है, 

इसका पूरी अच्छी तरीके से सर्वे कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस तरह से मनसरवा नाला के माध्यम से नाली का पानी को डायवर्ट किया गया है, उसी प्रकार दक्षिणी छोर के नालों को भी मनसरवा के साथ जोड़ने हेतु एक अच्छे तरीके से डायग्राम बनाते हुए प्रस्ताव बनाये। 

ताकि भविष्य में उस नाला के पानी को रोकते हुए मनसरवा में जोड़ा जा सके। मनसरवा नाले के ऊपर भी रोड निर्माण का प्रस्ताव है। 

बाईपास पुल के दाएं एवं बाएं छोर से निकलकर सीधे मंदिर तक जाने हेतु रास्ता बनाने का प्रस्ताव है।

डीएम ने अपर समाहर्ता गया मनोज कुमार को निर्देश दिया कि पूरे जमीन का मापी करवाये। उन्होंने कहा कि पुल से सटे हुए नदी के नीचे नीचे भूखंड का अच्छे तरीके से माफी कराएं कि कितना सरकारी जमीन कितना निगम का जमीन तथा कितना प्राइवेट जमीन है साथ ही कितना और कौन से प्रकार का स्ट्रक्चर है। 

पूरी अच्छी तरीके से एलाइनमेंट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में अमीन को लगाकर खाता खेसरा रखवा निकालें ताकि जमीन का पूरा विवरण से अवगत होते हुए आगे का कार्य किया जा सके।

वाहन पार्किंग के लिए तीन स्थान चिन्हित किया गया है। पुल निर्माण विभाग के ऑफिस के समीप कार्यालय एवं खाली पड़े बड़े भूखंड, सीता कुंड के समीप भूखंड तथा मंदिर के समीप जो पूर्व में पार्किंग में प्रयोग में आने वाले जमीन शामिल है। 

इस सभी 3 स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक वाहनों को पड़ाव हो सके। उन्होंने कहा कि कुछ नगर निगम के पूर्व के स्ट्रक्चर भी बीच मे पड़ेगा इसे नापी करवाने के बाद डिमोलिश किया जाएगा।

निरीक्षण में नगर आयुक्त गया नगर निगम, अपर समाहर्ता राजस्व, भूमि सुधार उप समाहर्ता नगर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता बुडको, सहायक अभियंता नगर निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

BREAKING NEWS

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माणए बिक्रीए भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

इस क्रम में दिनांक- 22.06.2023 को:-

  • 01. टिकारी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुन्ना कुमार, पे0 बसंता खैधरी, सा0 निसुरपुर, थाना टिकारी, जिला गया को 10 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टिकारी, थाना काण्ड संख्या 387/23, दिनांक 22.06.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
  • 02. फतेहपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अनिल यादव, पे0 स्व0 अमृत यादव, सा0 धरहरा खुर्द, थाना फतेहपुर,  जिला गया को 100 ली0 देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 453/23, दिनांक 22.06.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा वारंट/ईश्तेहार/कुर्की के निष्पादन हेतु  हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा पुलिस केंद्र गया से सभी थानों में तिथिवार अतिरिक्त बल की नियुक्ति पुलिस केंद्र गया से किया गया है | इसी क्रम में:- 
 दिनांक 22.06.2023 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार कुर्की निष्पादन हेतु विशेष अभियान बेलागंज, विष्णुपद, फतेहपुर और चन्दौती थाना में चलाया गया। इस दौरान पुलिस केंद्र से भेजे गये अतरिक्त पुलिस बल, संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल के सहयोग से बेलागंज थाना में 07 विष्णुपद थाना में 04, फतेहपुर थाना में 01, तथा चन्दौती थाना में 01 (कुल-13) कुर्की का निष्पादन किया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!