DM Review in Wazirganj Block

 वजीरगंज के जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं के डीएम ने की गंभीरता से समीक्षा 
Advertisement

गया : गया जिला पदाधिकारी, श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज वजीरगंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में कैश बुक, शिकायत पंजी, महत्वपूर्ण पत्रों से संबंधित गार्ड फाइल, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, जल जीवन हरियाली अभियान, पंचायत सरकार भवन का निर्माण इत्यादि कार्यों का प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण तथा समीक्षा किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रखंड के पास बहुत अनुपयोगी बैंक खाते है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी बैंक खाते 07 दिनों के अंदर बन्द करने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत भ्रमण करते हुए नवनिर्मित डाटा सेन्टर का उद्घाटन फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, वजीरगंज को अंचल संबंधी कार्य यही डाटा सेन्टर में करने को कहा। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा *21 लोगों को भूमि बंदोबस्ती परवाना का पर्चा वितरित किया गया।* इनमें श्री मुनेश्वर चौधरी, श्री रामचन्द्र साव, कमरूनी खातून, कारू मांझी, सलाहउद्दीन मियां इत्यादि को जिला पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता ने पर्चा दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा वजीरगंज प्रखंड के बिच्छा पंचायत में निर्मित पानी टंकी का जायजा लिया गया। वहां उपस्थित ऑपरेटर से मोटर की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के क्रम में मोटर के साथ स्टेबलाइजर नहीं लगा हुआ था, जिसपर जिलाधिकारी ने ऑपरेटर को स्पष्ट निदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर स्टेबलाइजर लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके उपरांत बिच्छा पंचायत में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। सेविका द्वारा बताया गया की आंगनबाड़ी में 38 बच्चो का नामांकन है। इसके उपरांत उन्होंने ग्रामीणों से जलापूर्ति एवं अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।
क्षेत्र निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, वार्डों, गांव की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।
पंचायत जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि कुछ ही दिनों में पंचायत निर्वाचन का घोषणा होगा। अतः आप सभी पंचायत जनप्रतिनिधि पूरे मन लगाकर विकास योजना का कार्य करें। उन्होंने सुझाव दिया कि अपने क्षेत्र के अन्य समस्याओं के निदान के लिए लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का उपयोग कर सकतें हैं। इसके लिए आप शिकायतों के निष्पादन हेतु अपने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास आवेदन दे सकते हैं।
जिला पदाधिकारी ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को कहा कि पंचायत सरकार भवन जहां भी पूर्ण है, उसे काम करना प्रारंभ करें। उन्होंने सम्बंधित प्रमुख, सरपंच, मुखिया एवं अन्य पंचायत जनजनप्रतिनिधि को कहा कि अपना कार्यालय पंचायत सरकार भवन में रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने कहा कि यदि कोई पंचायत सरकार भवन मरम्मती के लिए है तो वह कार्य स्वयं आप अपने फण्ड से कर सकते हैं।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के कारण हमलोग पिछले वर्ष गर्मी में पानी की समस्या से काफी हद तक बचे थे। इसीलिए इस वर्ष भी काफी गर्मी की संभावना को देखते हुए उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों को कहा कि यथासंभव सभी जगहों पर पौधरोपण करें एवं उसकी सुरक्षा भी करें। साथ ही जल संचयन का कार्य भी करे। उन्होंने बताया कि पंचायत में काफी फंड है, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन की मरम्मती कार्य एवं आहर, पईन, पोखर, कुओं का जीर्णोद्धार भी कर सकते हैं। उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जहां भी पानी टंकी बना हुआ है, उसका इस्तेमाल केवल ग्रामीणों को पानी पहुँचाना है। यदि पानी का इस्तेमाल दूसरे कार्य यथा खेत पटवन, जानवर को नहलाने इत्यादि में करने की शिकायत मिलेगी तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि अब पंचायत में किये गए कार्य के विपत्र का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जाएगा, इसके लिए सभी मुखिया का डिजिटल हस्ताक्षर बन चुका है।
बैठक में प्रखंड प्रमुख, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आज जिला के विभिन्न पदाधिकारियों एवं अभियंताओं द्वारा वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अंतर्गत जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं यथा हर घर नल का जल, घर तक पक्की नाली गली, धान अधिप्राप्ति (पैक्स), जल जीवन हरियाली अभियान, सड़क निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्राथमिक/मध्य विद्यालय की जांच, जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच, फसल सहायता योजनाओं का स्थलीय जांच कराया गया है। 

                वजीरगंज प्रखंड कार्यालय की जांच उप विकास आयुक्त, गया श्री सुमन कुमार तथा वजीरगंज अंचल कार्यालय की जांच अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया। 

                उपरोक्त योजनाओं की जांच जिन पदाधिकारियों द्वारा की गई, उनमें श्री संतोष कुमार, निदेशक, डीआरडीए द्वारा धुरियावां पंचायत में योजनाओं की जांच की गई। इसी प्रकार श्री नंद किशोर चौधरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर द्वारा पतेड़ मंगरावा पंचायत, श्री जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा दखिनगांव पंचायत, श्री सुनील कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अमैठी पंचायत, श्री इष्ट देव महादेव, भूमि सुधार उप समाहर्ता, शेरघाटी द्वारा तरवां पंचायत, श्री प्रहलाद लाल, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी, टिकारी द्वारा करजरा पंचायत, जिला योजना पदाधिकारी द्वारा नवादा पंचायत, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, श्री शैलेश कुमार दास द्वारा महूगाईन पंचायत, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती दुर्गेश नंदिनी द्वारा पुनावा पंचायत, श्री नरेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नीमचक बथानी द्वारा केनार पहाड़पुर पंचायत, श्री धीरेंद्र कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी द्वारा महुएत पंचायत, श्री सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा केनार फतेहपुर पंचायत, श्री अमित राजन, वरीय उप समाहर्ता द्वारा जमुआवां पंचायत, श्री अमरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता द्वारा बिच्छा पंचायत, श्री दुर्गा यादव डीपीओ स्थापना (शिक्षा) द्वारा कुर्किहार पंचायत, सुश्री आरूप, वरीय उप समाहर्ता द्वारा कारी सोवा पंचायत, सुश्री अमृता ओशो, वरीय उप समाहर्ता द्वारा पुरा पंचायत, श्री अभिषेक कुमार, वरीय उप समाहर्ता द्वारा सहिया पंचायत में योजनाओं की जांच की गई।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!