आज पांचवें चरण का मतदान खत्म
पांचवें चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ : डीएम- एसएसपी
फतेहपुर प्रखंड में 69 प्रतिशत एवं वजीरगंज प्रखंड में 67.5 मतदान
वजीरगंज तथा फतेहपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किये डीएम-एसएसपी |
गया: ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर आज वजीरगंज तथा फतेहपुर प्रखंड में हो रहे मतदान कार्य का निरीक्षण विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर किया गया।
Pls Watch this Link :- DM SSP inspected the fifth phase of polling: Wazirganj Block – Exclusive Report- Pls Watch
निरीक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान कर्मियों, पीसीसीपी, सेक्टर दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
Pls Watch this Link :- Polling for the fifth phase ends in Wazirganj and Fatehpur Blocks
वजीरगंज तथा फतेहपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किये डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी आदित्य कुमार, उन मतदान केंद्रों का जायजा का देखिए, तस्वीरी झलक और फिर पढ़ें पूरी खबर —
मतदान केंद्र पर वोटर्स की जाँच करते डीएम |
बुजुर्ग मतदाता |
मतदान केंद्र का जायजा लेते डीएम |
मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार |
बुजुर्ग वोटर्स |
मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार |
गया डीएम-एसएसपी तथा वजीरगंज सीओ |
मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की कतार |
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की वजीरगंज तथा फतेहपुर प्रखंड में मतदान आज शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हुआ। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान हेतु इन दोनों प्रखंडो के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ज़िले में 5 चरण का मतदान और होना है। उन्होंने ज़िले के शेष मतदाताओं से अपील किया है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। उन्होंने संबंधित उम्मीदवारों से भी अनुरोध किया है कि वे आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह अनुपालन करें तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करें।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन एक सराहनीय कदम है, जिसके माध्यम से गलत मतदाता पकड़े जाएंगे और सही मतदाताओं की पहचान प्रमाणित होगी। इस प्रणाली से स्वच्छ मतदान कराने में काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है।
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहचान को प्रमाणित करने हेतु बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है ताकि मतदाताओं की सही पहचान कर मतदान कराया जा सके। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपरोक्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां स्थापित बायोमेट्रिक व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कॉमन सर्विस सेन्टर के कर्मी से बायोमेट्रिक से संबंधित जानकारी प्राप्त किया। साथ ही मतदान केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षण, गया श्री आदित्य कुमार ने कहा कि मतदाताओं की सुरक्षा हेतु पूरा बंदोबस्त किया गया है। असामाजिक तथा गुंडा तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाया गया है ताकि मतदाता बिना किसी डर के मतदान केंद्र पर आकर अपना मतदान कर सकें।
आज ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों/ गांव का भ्रमण करते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमे कुर्कीहार, बिच्छा, कारी, केनार, तरवां इत्यादि पंचायत शामिल हैं। इन पंचायतों के अंतर्गत मध्य विद्यालय, पुरा के मतदान केंद्र संख्या 172, सामुदायिक भवन, पुरा, प्राथमिक विद्यालय, कुर्कीहार के मतदान केंद्र संख्या 150 एवं 152, पुस्तकालय भवन सह अस्थायी पंचायत कार्यालय के मतदान केंद्र संख्या 149, सामुदायिक भवन, रेगना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रेगना, सामुदायिक भवन, बिच्छा, प्राथमिक विद्यालय, कामधार, कारी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, कारीसोबा के मतदान केंद्र संख्या 199 तथा 200, केनार पंचायत के अम्बेडकर नगर सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र संख्या 220, तरवां पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, अल्हन के मतदान केंद्र संख्या 248 तथा 248क का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार फतेहपुर प्रखंड के निमी पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र संख्या 256, मध्य विद्यालय, पहाड़पुर, आंगनबाड़ी केंद्र के मतदान केंद्र संख्या 265, मध्य विद्यालय, धरहरा कला के मतदान केंद्र संख्या 38, 39, 40, उच्च विद्यालय, कांटी के मतदान केंद्र संख्या 177, 178 तथा 179 सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
मध्य विद्यालय, बिच्छा (वजीरगंज) के मतदान केंद्र संख्या 130, 131, 132 तथा 133 पर मतदाताओं की काफी लंबी कतार देखी गयी, जो मतदान करने हेतु काफी उत्साहित एवं उत्सुक थे। इसी प्रकार फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, धरहरा कला के मतदान केंद्र संख्या 38, 39 एवं 40 पर भी मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, जिसमे महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक थी।
ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की उपस्थिति निर्धारित समय के पहले तक हो जाती है, वैसे मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद भी उन्हें मतदान करने का अवसर दिया जाएगा।
विदित हो कि वजीरगंज प्रखंड में 17 पंचायत हैं, जहां 1,44,527 मतदाता हैं, जिनमे 74,658 पुरुष, 69,867 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है। साथ ही फतेहपुर प्रखंड में 19 पंचायत है, जहां 1,47,430 मतदाता है, जिनमे 76,311 पुरुष, 71,116 महिला एवं 03 अन्य मतदाता है।
आज फतेहपुर प्रखंड में 69 प्रतिशत एवं वजीरगंज प्रखंड में 67.5 मतदान किया गया।
दोनों प्रखंडो के मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर सहित जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दण्डाधिकारी, पीसीसीपी सहित अन्य पदाधिकारियों/दंडाधिकारियों द्वारा किया गया।
कोविड जांच अभियान
गया ज़िले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण तथा कोविड जांच से संबंधित अभियान व्यापक रूप से चलाये जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा में जुटे डीएम और एसएसपी |
दीपावली एव छठ पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना जांच तथा टीकाकरण की व्यवस्था कई स्तरों पर की जा रही है ताकि बाहर से आने वाले लोग अपने साथ संक्रमण को अपने परिवार एवं समाज तक न ले जा सके और गया जिलावासी स्वस्थ एवं संक्रमणमुक्त रह सकें।
ज़िला प्रशासन द्वारा अंतरराज्यीय बस स्टैंड, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा तथा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच तथा टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा आज गया रेलवे जंक्शन पर जाकर कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण का जायजा लिया गया। साथ ही सिविल सर्जन एवं स्टेशन प्रबंधक, गया जंक्शन को निर्देश दिया गया कि बाहर से रेल के माध्यम से आने वाले यात्रियों की सघन कोरोना जांच तथा जो टीकाकरण से वंचित हैं, उनका टीकाकरण किया जाए। ज़िला पदाधिकारी द्वारा रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि गेट नंबर 01 तथा गेट नंबर 02 पर 04-04 कोविड 19 जांच टीम को संस्थापित करें तथा गेट नंबर 01 एवं गेट नंबर 02 पर 01-01 टीम टीकाकरण हेतु प्रतिनियुक्त करें। निर्देश दिया गया की डेल्हा की ओर जाने वाले गेट को बंद रखा जाए ताकि बाहर से आने वाले कोई भी यात्री स्टेशन परिसर से बिना जांच के बाहर न जा सके। अगर किसी यात्री ने टीकाकरण लिया है तथा अपना जांच कराया है, तो इससे संबंधित कागजात दिखाना अनिवार्य होगा।
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्य मे सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को आश्वस्त किया कि कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण कार्य के लिए विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक सहयोग दी जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रेलवे जंक्शन पर 25 अक्टूबर से 15 दिनों तक कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण की सघन व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिसमे 4000 से 5000 के बीच प्रतिदिन जांच सम्भव हो सके। यह व्यवस्था 25 अक्टूबर से 15 दिनों तक के लिए 24×7 चलाई जाएगी। कोविड 19 जांच में पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को आईसोलेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।
स्टेशन प्रबंधक, गया रेलवे जंक्शन द्वारा बताया गया कि दीपावली के 2 दिन पहले तथा छठ के 01 दिन पहले तक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होती है। इसी प्रकार छठ के बाद बाहर जाने वालों की स्टेशन पर भीड़ अधिक होती हैं।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए पॉजिटिव तथा नेगेटिव का मोहर बनवाएं। जांच के परिणाम के उपरांत यात्रियों के हाथों पर पॉजिटिव/नेगेटिव का मोहर लगाया जाएगा ताकि पॉजिटिव/नेगेटिव की पहचान की जा सके।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, स्टेशन प्रबंधक, विशेष कार्य पदाधिकारी, उपाधीक्षक, जेपीएन अस्पताल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।