DM-SSP Inspection: जिला स्तर पर ही होगी मतों की गिनती: डीएम

पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित ब्रजगृह तथा मतगणना के निर्माण कार्य का निरीक्षण, गया कॉलेज तथा जगजीवन कालेज का भ्रमण
Advertisement

जिला स्तर पर ही होगी मतों की गिनती: डीएम

मतगणना हेतु गया कॉलेज तथा जगजीवन कॉलेज का हुआ चयन : डीएम  

डीएम- एसएसपी द्वारा मतगणना कक्ष तथा ब्रजगृह के निर्माण के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया गया जायजा 

गया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) – सह जिला पदाधिकारी, श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री आदित्य कुमार द्वारा गया कॉलेज तथा जगजीवन कालेज का भ्रमण कर पंचायत आम निर्वाचन- 2021 से संबंधित ब्रजगृह तथा मतगणना के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।

DM-SSP Inspection: ब्रजगृह तथा मतगणना के निर्माण कार्य का निरीक्षण, Inspection of the construction work of Brajgriha and counting of votes, AnjNewsMedia
ब्रजगृह तथा मतगणना के निर्माण
कार्य का निरीक्षण किये डीएम-एसएसपी
 

जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना कक्ष तथा ब्रजगृह के निर्माण के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इसवार का पंचायत चुनाव आईटी आधारित होगा तथा मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। गया कालेज मे छ: मतगणना कक्ष तथा छः ब्रजगृह बनाए जायेंगे। जिला पदाधिकारी के निदेश दिया कि पोल्ड ई.वी. एम. तथा पोल्ड मतपेटी को सुरक्षित रखने हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जायेंगे।

DM-SSP Inspection: ब्रजगृह तथा मतगणना के निर्माण कार्य का निरीक्षण, Inspection of the construction work of Brajgriha and counting of votes, AnjNewsMedia
मतगणना हेतु गया कॉलेज तथा
जगजीवन कॉलेज का चयन 

राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिला स्तर पर ही मतों की गिनती होगी। गया कॉलेज तथा जगजीवन कॉलेज का चयन मतगणना हेतु किया गया है। 

प्रखंडों में निर्धारित तिथि को मतदान के पश्चात पोल्ड ईवीए तथा पोल्ड बैलेट बॉक्स गया कालेज तथा जगजीवन कॉलेज में उसी दिन लाकर ब्रजगृह में रखे जाएंगे तथा निर्धारित तिथि को मतगणना होगी। चरणवार मतगणना के पश्चात प्रथम-दूसरे-तीसरे इस प्रकार दस चरण का मतगणना इन्ही दोनों कॉलेज में होगा।

इसके उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जगजीवन कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वहां बनाये गए ब्रजगृह एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी जगह पर्याप्त रौशनी रखने का निर्देश दिया। साथ ही जगजीवन कॉलेज में आने वाले वाहनों के लिए परिसर में पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बारिश के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ साथ साफ सफाई, सीसीटीवी का अधिष्ठापन करने को कहा।  

जिला पदाधिकारी के निरीक्षण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, टिकारी, शेरघाटी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

DM-SSP Inspection: ब्रजगृह तथा मतगणना के निर्माण कार्य का निरीक्षण, Inspection of the construction work of Brajgriha and counting of votes, AnjNewsMedia
विशेष केन्द्रीय सहायतायोजना की समीक्षा

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अन्तर्गत प्राप्त राशि के द्वारा गया जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित प्रखण्डों में विभिन्न योजनाएं संचालित किया जा रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी संचालित योजनाओं को यथाशीघ्र सुत्रण एवं क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिया। 

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सूदूर क्षेत्रों में 46 L1 सेन्टर का निर्माण कराया गया है। साथ ही जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गया एवं अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी, टिकारी में प्रस्तावित आई०सी०यू० एवं ऑपरेशन थियेटर उत्क्रमन का कार्य किया जाना है। 

शिक्षा विभाग के अन्तर्गत गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कुल 20 प्रखण्डों में आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण एवं पुस्तकों की आपूर्ति योजना पूर्ण की गई है। 

गया नगर क्षेत्र में 10 दुध मण्डप की निर्माण की योजना प्रस्तावित है। अप्रवासी मजदुरो के लिए रोजगार सृजन हेतु रेडिमेट गारमेंट क्लस्टर एवं फुड प्रसंस्करण क्लस्टर का निर्माण गया शहर स्थित दुर्गाबाड़ी में कराया जा रहा है। 

बैठक में वन प्रण्डल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!