जहानाबाद जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक नया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हो सांसद ने की अनुशंसा
जहानाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार तत्पर एवं प्रयासरत रहे सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने आज दिनांक 25 जून को जहानाबाद जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक नया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिए अनुशंसा किया है। (पत्र की कॉपी संलग्न)
उन्होंने आशा व्यक्त किया कि स्वास्थ सेवा का लाभ हर हाल मे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री स्वास्थ सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार तत्पर हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने में लगा हुआ है और इससे आशातीत सफलता मिलेगी।