FCI Bihar | FCI News | FCI News Today | {ई-नीलामी} | [Breaking]

FCI Bihar | FCI News | FCI News Today | {ई-नीलामी} | [Breaking]

पटना, (अंज न्यूज़ मीडिया)

Advertisement
भारत सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (FCI Bihar) के माध्यम से गेहूं व चावल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सेंट्रल पूल स्टॉक से आटा मिलों, नीजि व्यापारियों, थोक खरीदारों, गेहूं उत्पादों के निर्माताओं को ई-नीलामी के माध्यम से पूरे देश में गेहूं एवं चावल की तय शुदा मात्रा को खुले बाजार में बिक्री करने के लिए फैसला किया है।

Breaking News: इसके मद्देनज़र बुधवार (5जुलाई) को होने वाले ई-नीलामी में बिहार राज्य के विभिन्न FCI गोदामों से 32,500 एमटी गेहूं कुल 31 केंद्रों से तथा 30,000 एमटी चावल 14 केन्द्रों से बिक्री के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है।

भारतीय खाद्य निगम, खुली बिक्री योजना के माध्यम से समय पर पूर्व निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध स्टॉक से गेहूं व चावल की बिक्री करता है ताकि बाजार में गेहूं व चावल की आपूर्ति में वृद्धि हो सके एवं कीमतों पर नियंत्रण रखा जा सके।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!