Film- Premak Basat : Special Report- AnjNewsMedia

*सांसद पप्‍पू करेंगे मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक लांच*
Advertisement

मैथिली संस्‍कारों और सामाजिक समरसता के मुद्दे पर बनी मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक लांच राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव, सांसद, मधेपुरा के हाथों मंगलवार 30 अक्‍टूबर को पटना के होटल कौटिल्‍या में किया जाएगा। इसकी जानकारी आज फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी। उन्‍होंने बताया कि म्‍यूजिक लांच के दौरान फिल्मी जगत के शख़्स कुणाल ठाकुर, निर्माता वेदांत झा, निर्देशक रूपक शरण और  अभिनेता पियूष कर्ण शिरकत करेंगे।इस म्‍यूजिक लांच के बारे में संजय भूषण पटियाला ने बताया कि मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ उसी इलाके की भाषा है, जहां से सांसद पप्‍पू यादव आते हैं। उन्‍हें इस भाषा की बेहद अच्‍छी समझ है और वे सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में यह फिल्‍म उनकी मुहीम को भी आगे बढ़ायेगा और उनके जरिये इस फिल्‍म को भी आम जनमानस तक ले जाने में सफलता मिलेगी। संजय ने कहा कि यह मैथिली की पहली ऐसी फिल्‍म है, जो इतने बड़े स्‍तर पर बनी है। इसमें बिहार और नेपाल के कलाकारों का जबरदस्‍त समागम देखने को मिलेगा। फिल्‍म आगामी 2 नवंबर को बिहार और नेपाल के क़रीब 40 सिनेमा घरों में रिलीज होगी। उन्‍होंने बताया कि फिल्म ‘प्रेमक बसात’,  मैथिली की पहली ऐसी फिल्‍म है,जिसमें मशहूर प्‍ले बैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण और ओ परदेशी ( देव.डी ), इकतारा ( वेकअप सिड ), कबीरा (ये जवानी है दिवानी), परिंदा (जब हैरी मेट सेजल) जैसे सुपर हिट गानों से लोगों के दिल में जगह बना चुके बॉलीवुड सिंगर तोची रैना की आवाज भी सुनने को मिलेगी। ज्ञात हो फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का निर्माण जे एम के इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुई है और इसके निर्माता वेदांत झा और निर्देशक रूपक शरण हैं।फिल्‍म में पियूष कर्ण, रैना बनर्जी, मोना रे, प्रज्ञा झा, राकेश त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा,एस.पी.मिश्रा, गोविन्द पाठक, राजीव झा, प्रेम नाथ झा, जितेन्दर झा, शैला झा, आशुतोष सागर, राजेंद्र कर्ण, अनुराग कपूर, संगीत झा और फिल्मी जगत के महान शख़्स कुणाल ठाकुर मुख्‍य भूमिका में हैं। फ़िल्म के एग्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर कुणाल ठाकुर,प्रचारक संजय भूषण पटियाला और आर्ट डायरेक्‍टर प्रेमचंद हैं। जबकि म्‍यूजिक एस.कुमार ,प्रवेश मल्लिक और सरोज सुमन का है। डी.ओ.पी. नरेन्दर पटेल और डांस स्वर्गीय केदार सुब्बा और राजीव समर ने डांस का निर्देशित किया है। लाइन प्रोड्यूसर कुणाल ठाकुर ,अजीत सिंह, एडिटर गोविंद दुबे ने किया है। फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’  को शीघ्र हीं कतर तथा यूएई में भी रिलीज की जाएगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!