वजीरगंज के Freedom Fighter Rajendra का निधन से देश में अपूर्णीय क्षति
वजीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया तथा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
Freedom Fighter Rajendra का राजकीय सम्मान के साथ हुआ दाह- संस्कार
वजीरगंज के Freedom Fighter Rajendra का निधन
Freedom Fighter Rajendra को DM त्यागराजन ने दी श्रद्धांजलि |
गया : देश के आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी
फिर पूरे दिन उनका पार्थिव शरीर निजी आवास पर शुभचिंतकों के दर्शनार्थ रखा रहा। जहां जिले भर से लोगों के आने- जाने और श्रद्धांजलि देने का ताता लगा रहा।
अंत्येष्टि के लिए अपराहन चार बजे शव यात्रा निकाली गई जिसे उनके कर्मस्थली रहे श्रीरामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रखंड मुख्यालय होते हुए वजीरगंज बाजार में भ्रमण कराया गया।
राजकीय सम्मान के साथ दी श्रद्धांजलि |
फिर गांव के श्मशान घाट पर संध्या पांच बजे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। अंत्येष्टि के मौके पर DM डा त्यागराजन एस एम एवं SSP Gaya आशीष भारती के नेतृत्व में उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया।
मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार की ओर से DM ने स्वतंत्रता सेनानी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र समर्पित किया। इसके साथ ही DM ने DM के नाम का भी पुष्प चक्र अर्पित किया। इसके पश्चात Gaya SSP ने पुष्प चक्र अर्पित किया।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार ने भी दूरभाष पर उनके पुत्र उमेश प्रसाद सिंह से बात कर संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी तथा पूरे परिवार को भविष्य में नियमानुसार सभी प्रकार के आवश्यक सरकारी सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पटना : (CM) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया के वजीरगंज निवासी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे।
1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। वे स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गया सेंट्रल जेल में 11 माह तक रहे थे।
उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूर्णीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र पप्पू कुमार से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी। स्व० राजेन्द्र प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Freedom Fighter Rajendra का निधन |
उनके शव यात्रा एवं अंत्येष्टि में पूरे प्रखंड क्षेत्र के तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित जिले भर के कोने- कोने से भारी संख्या में शुभचिंतकों ने भाग लिया।
शव यात्रा में तिरंगे के साथ चल रहे युवाओं में गम के साथ आन- बान और शान भी दिख रहा था। वे खुद को इनके अंतिम विदाई देते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। अपने धरती से निकले आजादी के एक दीवाने को उन्हें कंधा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह बता दें कि राजेंद्र प्रसाद सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ कुशल शिक्षक भी थे। वे अपने गांव में श्रीरामानुग्रह उच्च विद्यालय के संस्थापक सदस्य एवं प्रधानाध्यापक भी रह चुके हैं। वे अपने आवास पर गुरुकुल की परंपरा का निर्वहन करते हुए सैकड़ों जरूरतमंद विद्यार्थियों को विद्यालय के बाद रात की पढ़ाई भी कराते रहे।
उनका जन्म 8 मार्च 1923 को गया ज़िले के सुदूरवर्ती मीरगंज गांव में हुआ था। वे महज पंद्रह वर्ष की उम्र में दसवीं कक्षा की पढ़ाई छोड़कर स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में कूद पड़े थे।
वे उस समय गया के टी मॉडल स्कूल के विद्यार्थी थे। जहां के शिक्षक कैलाश बाबू की प्रेरणा से उनके ही दिशा- निर्देशन में लड़ाई में शामिल हुए थे।
Freedom Fighter Rajendra को Gaya SSP आशीष भारती ने दी श्रद्धांजलि |
DM डा त्यागराजन एसएम ने उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे हमारे देश और खासकर ग्रामीण यूवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। उनके निधन से हमे भारी क्षति हुई है, हमारे बीच से एक जलता हुआ वैसा दीपक बुझ गया है।
जिससे हमें सफल जीवन की रोशनी मिल रही थी परंतु युवा वर्ग उनके आचरण का अनुकरण करते हुए देश की सेवा में ईमानदारी और निष्ठा के साथ समर्पित होकर देश की सेवा में लगे रहें तो उनके सपनों को साकार करते हुए उनकी कमी को पूरा किया जा सकता है।
उनकी उम्र एक सौ वर्ष थी। उनके निधन पर वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के गांव- गांव में पूरे दिन मातम पसरा रहा । उनकी मौत की सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार, अंचल अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार भी घर पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
पेयजल की समीक्षा बैठक
गया : जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आगामी गर्मी के मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से मंत्री कृषि विभाग कुमार सर्वजीत की अध्यक्षता में माननीय विधायक बाराचट्टी, जिला पदाधिकारी गया की उपस्थिति में नगर परिषद बोधगया के चेयरमैन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों/ मुखिया, प्रखंड के अधिकारी, पीएचइडी के सभी अभियंतगण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बोधगया प्रखंड के सभगार में समीक्षा बैठक की गई।
DM ने मंत्री कृषि विभाग, विधायक बाराचट्टी सहित सभी जनप्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत करते हुए उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या के वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त किए।
उन्होंने सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना एवं सार्वजनिक चापाकल मरम्मती एवं अन्य योजनाओं की जानकारी पंचायतो के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बारी बारी से वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है जिसे लेकर आम लोगों को पेयजल की समस्या ना हो इस उद्देश्य से सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों की अध्यक्षता में क्षेत्रवार बैठक करवाई जा रही है तथा जिस स्थान से पेयजल समस्या की शिकायतें मिल रही है उन स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने हेतु पूरी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नल जल योजना में जो कार्य छूटा हुआ है या काम बंद है वैसी योजनाओं का सर्वेक्षण पंचायत राज विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा निरंतर करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वैसा वार्ड जहां पानी का डिस्चार्ज कम है मोटर खराब है तथा कोई अन्य छोटी-छोटी खराबी के कारण पेयजल बंद है वैसे योजनाओं को प्राथमिकता पर 24 घंटे के अंदर चालू करवाने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी मुखिया को कहा कि अपने क्षेत्र के आधुनिक स्थानों पर अधिक से अधिक शीतल पेयजल हेतु प्याऊ लगावे ताकि लोगों को गर्मी से राहत दिया जा सके।
बैठक में बताया गया कि बोधगया क्षेत्र में पंचायत राज विभाग के 133 वार्ड तथा पीएचडी के 52 वार्ड में नल जल योजना का कार्य संचालित है।
पंचायती राज विभाग के 133 योजना में से 130 योजना पूरी तरह से फंक्शनल है तथा तीन योजना बंद है जिनमें कन्हॉल वार्ड संख्या 5 में बोरिंग फेल, नामा के वार्ड संख्या 19 में कांट्रेक्टर की लापरवाही तथा ग़फ़खुर्द वार्ड संख्या 3 में आरडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नल जल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त करने के कारण जलापूर्ति अवरुद्ध है।
जिला पदाधिकारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर आरडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित संवेदक को निर्देश देते हुए टूटे हुए पाइपलाइन को मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मंत्री कृषि विभाग ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि लगातार शिकायत मिल रही है कि बोरिंग फेल होने के कारण कांट्रेक्टर दुबारा बोरिंग करना में हिचक रहे हैं कोई ऐसी टेक्नोलॉजी तथा वैसे मशीन को चिन्हित करें जिससे पता चल सके कि किस स्थान पर घूंघट में पानी है ताकि उसी स्थान पर बोरिंग किया जा सके।
मंत्री ने बताया कि मोरा टाल के वार्ड संख्या 2,10, 11, 13, 14, 15 एवं बकरोर के क्षेत्र में छोटी-छोटी समस्या के कारण पेयजल बंद है उसे तेजी से चालू करवाएं।
बोधगया के शहरी क्षेत्र में बुडको द्वारा किए जा रहे वाटर सप्लाई के संबंध में निर्देश दिया कि जिंदल कंपनी द्वारा बोधगया के क्षेत्र में पूरी तरीके से पाइप लाइन बिछाने का कार्य नहीं किया है तथा अधिकांश घरों में पानी सप्लाई भी नहीं हो पा रही है।
DM ने बुडको तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण कर जिस स्थान पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है उसे चिन्हित करते हुए पानी सप्लाई चालू करावे उसके पश्चात 10 दिनों के अंदर नगर परिषद बोधगया हैंड ओवर लेते हुए सुचारू रूप से पानी सप्लाई कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पंप ऑपरेटर को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण समय पर पानी सप्लाई नहीं करते हैं जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए पंप ऑपरेटर को भुगतान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मंत्री ने कहा कि कुछ स्थानों पर बोरिंग करने के पश्चात लगभग 15 दिन बीत चुके हैं परंतु अब तक पाइप नहीं डाला गया है।
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि वैसे संबंधित स्थानों पर 24 घंटे के अंदर पाइप डालते हुए पानी चालू करावे।
बैठक में बताया गया कि जिंदल कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान काफी सारे सड़के एवं गलियां को काटी हैं परंतु अब तक रिस्टोर नहीं किया है उन्होंने निर्देश दिया कि इसे प्राथमिकता देते हुए सड़कों को समतल करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक बाराचट्टी ने बताया कि बारा पंचायत के सहदेव खाप वार्ड संख्या 10 में नल टूटा हुआ है पानी भी काफी गंदा प्रवाहित हो रहा है तत्काल वहां पानी की निकासी करवाने को कहा।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि बोधगया में 3 चापाकल मरम्मत दल द्वारा अब तक 251 चापाकल को मरम्मत किया है माननीय मंत्री ने कहा कि महादलित टोला को प्राथमिकता देते हुए पूरी अच्छी तरीके से सर्वेक्षण कराते हुए चापाकल मरम्मत करवाएं।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी माननीय मुखिया को कहा कि बोधगया के क्षेत्र में अभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2500 के आसपास वैसे लाभुक हैं।
जो अब तक अपने मकान को पूर्ण नहीं किया है उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित मुखिया को कहा कि अपने क्षेत्र में जाकर लाभुक को प्रेरित करें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि मिलने के बावजूद अधूरे पड़े मकान को तेजी से पूर्ण करावे।
अंत में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सख्त निर्देश दिया कि बोधगया के क्षेत्र में नल जल की जो भी कोई योजना बंद है उसे अविलंब ठीक करावे।
चापाकल मरम्मत में तेजी लावे। उन्होंने कहा कि बोधगया के क्षेत्र में यदि कहीं पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है उस स्थिति में तुरंत टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करें।
उन्होंने पीएचडी के कनीय अभियंता को पूरी तत्परता एवं मेहनत के साथ जल संकट को दूर करने हेतु उचित कार्य करने का निर्देश दिए।
DM ने सभी मुखिया को कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जिले में बड़े व्यापक पैमाने पर योजना ली जा रही है यदि किसी मुखिया जी को अपने क्षेत्र में जल संचयन कार्य हेतु कोई सुझाव है जिससे भूगर्भ जल स्तर को बढ़ावा दिया जा सकता है उस स्थिति में उप विकास आयुक्त को अनिवार्य रूप से बताएं।
हीटवेव के संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीण चिकित्सकों को भी हीटवेव से बचाओ संबंधित कार्यशाला का आयोजन कर पूरी s&op की जानकारी दी गई है ताकि अपने ग्रामीणों को इस स्थिति में मदद कर सके।
बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों ने बोधगया दोमुहान के समीप टॉयलेट निर्माण कराने के संबंध में अनुरोध किया इस पर DM ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।
अनवरत प्रस्तुति |
SSP Gaya Police News :-
SSP Gaya द्वारा महाबोधी मंदिर परिसर, उसके आसपास के क्षेत्र एवं बोधगया थाना का औचक निरिक्षण किया गया। वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक नगर गया, थानाध्यक्ष एवं अन्य सभी पुलिस पदाधिकारीयों/ कर्मियों को आगामी बुद्ध पूर्णिमा तथा राज्यपाल के आगमन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।
कोतवाली थाना कांड संख्या 821/22, दिनंाक 08.12.2022 धारा 341/323/324/307/498ए/34 भा0द0वि0 के कांड के एक अभियुक्त को दिनांक 29.04.2023 को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। गिरफ्तार कैदी दिनांक 30.04.2023 को कोतवाली थाना के हाजत से फिरार हो गया। कैदी के फिरार होने की जॉच करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक, नगर, गया को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा निर्देशित किया गया। अभी तक के जाचोपरांत पाया गया कि कैदी के देख-भाल हेतु गृहरक्षक 13457 मुन्द्रिका यादव की प्रतिनियुक्ति थाना स्तर से की गयी थी। गृहरक्षक 13457 मुन्द्रिका यादव के लापरवाही के कारण कैदी रवि कुमार कोतवाली थाना के हाजत से फिरार हो गया। उक्त जॉच प्रतिवेदन के आधार पर गृहरक्षक 13457 मुन्द्रिका यादव के विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई करते हुए ड्यूटी से वंचित रखने हेतु अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक.04.05.2023कोः-
01.बॉकेबजार, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु बॉकेबजार, को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त सत्यापाल कुमार, पे0 बिगु मिस़्त्री, सा0 विशनपुर, थाना बॉकेबजार, अवैध बालु लदा एक.01 ट्रैक्टर एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बॉकेबजार, थाना कांड सं0 125/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02.खिजरसराय, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खिजरसराय, को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त सुधीर कुमार, पे0 नमन प्रसाद, सा0 घोषी, थाना हिलसा, जिला नालंदा को गिट्टी लदा 01 ट्रक के साथ गिरफतार किया गया है। इस संबंध में खिजरसराय, थाना कांड सं0 178/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 03.05.2023कोः-
01. बोधगया, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में पांतो देवी, पे0 राजेश मॉझी, सा0 उपाध्या बिगहा, थाना बोधगया, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बोधगया, थाना काण्ड संख्या 122/23 दिनांक 03.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02.बॉकेबजार, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रमेश पासवान, पे0 राजु पासवान, सा0 बेचु विगहा, थाना बॉकेबजार, जिला गया को 10 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बॉकेबजार, थाना काण्ड संख्या 124/23 दिनांक. 03.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. गुरारू, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अरूण भूईया, पे0 नगीना भूईया, 2. संजय यादव, पे0 मानकी यादव, दोनो सा0 जयनगर, थाना गुरारू, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरारू, थाना काण्ड संख्या 135/22 दिनांक. 05.05.2022 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04. आमस, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुनी देवी, पे0 अखिलेश यादव, सा0 हरिदासपुर, थाना आमस, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस, थाना काण्ड संख्या 159/23 दिनांक.01.05.2023 धारा 30(ए)(डी)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
05.डेल्हा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सुनील कुमार, पे0 विरेन्द्र प्रसाद, 2. सा0 तेलविगहा, थाना कोतवाली, 2. राजु कुमार, पे0 नरेश पासवान, सा0 अन्दर बैरागी, 03. कुन्दन कुमार, मेहरा पे0 शिव दास, सा0 पासवान चौक, दोनो थाना डेल्हा, जिला गया को 43 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डेल्हा, थाना काण्ड संख्या 146/23 दिनांक.03.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गया पुलिस की कार्रवाई में दुष्कर्म मामले के दो आरोपी गिरफ्तारः
दिनांक 22.6.22 वादनी के द्वारा एक लिखित आवेदन महिला थाना मे दिया गया की उसके रिश्तेदार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ उसका यौन शोषण किया था।
इस संबंध महिला थाना काण्ड संख्या 51/22 दिनांक 22.06.22 धारा 376(डी)भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान आरभ किया गया।
गया पुलिस के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा अनुसंधान के क्रम में काण्ड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/ पता
01.मनीष कुमार, पे0 स्व0 दिनेश पासवान,सा0 सिदुआरी,
02.अमर कुमार,पे0 बिरेन्द्र पासवानउर्फ सत्येन्द्र पासवान, सा0 नारायण बिगहा, दोनों थाना कोंच, जिला गया।
– AnjNewsMedia Presentation