Gas Price Hike : गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से त्रस्त जनता

फिर गैस के दाम 25₹ सिलेंडर बढ़ा
Advertisement

Watch Video Byte


एकाएक घरेलू गैस के दाम 25₹ सिलेंडर बढ़ाने एवं मिलने वाली सब्सिडी को भी कम करते- करते अब समाप्ति की ओर अग्रसर होने से देशवासी हैरत में हैं।

Gas Price Hike : गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से त्रस्त जनता


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा केवल 2021 के छह माह में घरेलू गैस के दाम में 332 ₹ / सिलिंडर की बढ़ोतरी हुई है, तथा गैस पर प्रति सिलिंडर मिलने वाली सब्सिडी को भी कम कर 79₹/ सिलिंडर करते हुए अब कुछ महीनों में समाप्त करने की ओर सरकार अग्रसर है।

 उन्होंने आगे कहा सात वर्षों से सत्ता में बैठे लोग जब यूपीए की मनमोहन की सरकार में घरेलू गैस के दाम 5 से 15 ₹/सिलिंडर भी बढ़ता था तो यही लोग संसद से सड़क तक हंगामा खड़ा कर देते थे। जबकि उस समय मनमोहन की सरकार 1,42000 करोड़ रुपए सब्सिडी दे कर भी 425₹/सिलिंडर गैस जनता को दे रही थी। परंतु केंद्र सरकार केवल 9200 करोड़ सब्सिडी दे कर 933₹/ सिलिंडर गैस दे रही है, वो भी सब्सिडी कि राशि उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सरकार कई- कई महीने विलंब से भेजती है। वो भी केवल 76₹ ही ।

     केन्द्र सरकार से अपील करते कांग्रेस पार्टी के नेता ने का घरेलू गैस के मूल्यवृद्धि को सरकार अविलंब वापस ले। पूर्व के घोषित सब्सिडी राशि प्रति सिलिंडर 325₹ नियमित उपभोक्ताओं के बैंक खातों में भेजा जाय।

उन्होंने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार के वादाखिलाफी से अब जनता का भरोसा उठने लगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!