आसमानी आग से झुलसते लोग ! घरों में दुबके
आसमान से बरसे प्रचंड तापमान ! लोग त्रस्त
आसमान से बरसे प्रचंड तापमान ! आसमानी आग से जनजीवन त्रस्त |
गया : जिले में गर्मी के महीने में गर्म हवाएं एवं शरीर को झुलसाने वाली लूं चल रही है। तापमान धधक रहा है। शरीर झुलस रहा है। जिसका प्रतिकूल प्रभाव शरीर पर पड़ रहा है। जो कभी- कभी जानलेवा भी साबित होता है।
प्रचंड गर्मी से बचें- DM Thiyagarajan SM |
ऐसे आग धधकते मौसम में गया के DM डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को जीवन में उतारें और प्रचंड गर्मी से बचें।
Advertisement
बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के प्रतिकूल प्रभाव से बचें। कहावत चरितार्थ है- जान है ! तभी जहान है।
वगैर, जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकलें। धूप में यदि निकलना हो तो आप माथे पर तौलिया या टोपी अवश्य रखें।
अनवरत प्रसारण ! आपको रखे अपडेट |
गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के सार्थक उपाय:-
क्या करें:-
- ● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें।
- ● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।
- ● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने।धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।
- ● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।
- ● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।
- ● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।
- ● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।
- ● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- ● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।
- ● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।
- ● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।
- ● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।
- ● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।
- ● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।
लू लगने पर ऐसे बचें :-
- ● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।
- ● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।
- ● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।
- ● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।
- ● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके।
- ● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला के खिलाफ प्रदर्शन
संविधान, लोकतंत्र को बचाने हेतु कांग्रेस का आमसभा
अबकी मोदी को हटाओ ! राहुल को लाओ- Congress
(जोरदार प्रदर्शन Plan 2024)
प्रदर्शन : गया जिला कांग्रेस |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देशन में आज कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम सीमा पर पहुंची बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला, अडानी प्रकरण का जेपीसी जांच, केंद्र सरकार के इशारे पर देश के विपक्ष की आवाज राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने का जनता के बीच सच्चाई उजागर करने, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमला पर सनसनीखेज खुलासा की जांच आदि मांगो को लेकर जय भारत सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम के तहत संविधान की रक्षा एवम् लोकतंत्र को बचाने हेतु गया समाहरणालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन, घेराव एवम् आमसभा का आयोजन किया गया।
प्रदर्शन गया जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से निकाला जिसमे जिला के कोने, कोने से आए सैकड़ों कांग्रेस जन, शहीद भगत सिंह तिनमुहानी, कोयरीबारी, जिला स्कूल होते हुए गया समाहरणालय के मुख्य द्वार पर मोदी सरकार के विफलताओं, गलत नीतियों के खिलाफ घंटो जम कर नारेबाजी किया। समाहरणालय के मुख्यद्वार का घेराबंदी के बाद आमसभा का भी आयोजन किया गया।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने बताया कि प्रदर्शन का नेतृत्व , पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, विजय कुमार मिठू, डा शशि शेखर सिंह, अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, सुमंत कुमार, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, शशि किशोर शिशु, दामोदर गोस्वामी, मो सरवर खान, उदय शंकर पालित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, इंटक अध्यक्ष कृष्णा सिंह, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम सेवक प्रसाद कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा गगन मिश्रा, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निराला, आई टी सेल के खालिद अमीन, मो अजहरुद्दीन, कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक टिंकू गिरी, एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार आदि कर रहे थे, तथा प्रदर्शन में अहमद रजा खान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार,केदार प्रसाद, संतोष कुशवाहा, राजीव कुमार उर्फ लब्बी सिंह, श्रवण पासवान, बबलू राम, सुनील कुमार राम,धीरज कुमार वर्मा, मो नवाब अली, कमलेश चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद यादव, मो शमीम, मनीषा सिंह, शांति देवी, अजीत कुमार सिंह, ब्रजेश राय, प्रदीप शर्मा, मो खैउद्दीन, बबलू शर्मा, मो ताजुद्दीन, शशिकांत सिन्हा, रंजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार बीरू, नवल किशोर शर्मा, राम विनय सिंह, बालमुकुंद पांडेय, बबलू शर्मा, नोनू सिंह सत्येंद्र नारायण सिंह, नाथुन पासवान, रामानुज शर्मा, ओम प्रकाश निराला, ललन कुमार दास, अखिलेश यादव, रामाश्रय सिंह, सतीश सिंह, पुपु सिंह, रेवती रमण, दूधेश्वर यादव, मो शमीम, रामजी मांझी, तबरेज आलम, राजेंद्र सिंह, अर्जुन प्रसाद, बड़ा बाबू, राम प्रकाश गुप्ता, शंभू शरण सिंह, मदन सिंह, आदि शामिल थे।
प्रदर्शन के उपरांत आमसभा का आयोजन हुआ , जिसे संबोधित करते हुए जिला प्रभारी, पूर्व मंत्री, अवधेश कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी संपूर्ण भारत वर्ष में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड, जिला मुख्यालयों पर विशाल प्रदर्शन कर महंगाई, बेरोजगारी कम करने, घोटाले, भ्रष्टाचार की जांच तथा तानाशाह मोदी सरकार जो देश के संविधान एवम् लोकतंत्र को भी समाप्त करने पर उतारू है, राहुल गांधी जो विगत नौ वर्षो से देश के किसान, मजदूर, छात्र नौजवान एवम् आमजन की आवाज बन कर मोदी सरकार की विफलताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है, उनकी भी लोकसभा से सदस्यता तक समाप्त कराने का काम किया गया।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की आज पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक जी द्वारा पुलवामा हमला पर किए गए सनसनीखेज खुलासा से देश के प्रधानमंत्री बेनकाब हो गए है, जिस पर पर्दा डालने के लिए नित्य दिन तरह के कारनामे किए जा रहे है।
गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने कहा की जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत अभी तक पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर तक हुए कार्यक्रमों में आमजन की व्यापक भागीदारी तथा सभी समान विचारधाराओं वाली राजनीतिक दलों की चट्टानी एकता के लिए बिहार के नेतागण ही सूत्रधार बने है, तथा यहां से ही 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद होगा।
आमसभा की अध्यक्षता गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने किया।
आमसभा को प्रदेश, जिला, प्रखंड, सभी प्रकोष्ठों के नेता कार्यकर्ता, सभी प्रदेश डेलीगेट्स ने संबोधित किया।
हर घर गंगाजल योजना ! DM Review
Gaya DM: हर घर गंगाजल योजना Review |
गया : हर घर गंगाजल योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा हाउसहोल्ड तक पानी मिले, इस उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जल संसाधन विभाग के अभियंतागण, बुडको के अभियंतागण तथा नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ गोपनीय शाखा के सभागार में बैठक करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
उन्होंने तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक हाउसहोल्ड तक पानी मुहैया कराई जाए, इस उद्देश्य से पाईप लाइन बिछाने संबंधित बचे हुए कार्यों को हर हाल में इसी माह में पूर्ण करते हुए पानी सप्लाई सुनिश्चित करावे।
बैठक में बताया गया कि हर घर गंगा जल योजना के तहत कुल 36 वार्डों में 53000 हाउसहोल्ड को पानी सप्लाई दी जा रही है।
मुरली हिल पानी टंकी से गंगा जल का ट्रायल चल रहा है। जैसे ही सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा लोगों तक पानी शुरू करवा दिया जाएगा।
रामशिला ओवरहेड टैंक में बुडको द्वारा कनेक्शन जोड़ने का कार्य बाकी है जिला पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पाइप लाइन कनेक्शन तथा पानी का ट्रायल अप्रैल माह के अंतिम तक हर हाल में पूर्ण कर लें।
बाईपास नैली के समीप बुडको के पाइपलाइन को जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त कर दी गई है, जिससे कुछ टोलो में पानी सप्लाई अवरुद्ध है।
जिला पदाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अभियंता को इसी माह के अंत तक हर हाल में ठीक कराने का निर्देश दिया है।
डेल्हा ओवरहेड टैंक तथा क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर ली गई है, अप्रैल अंत तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य पूर्ण होने में तथा लोगों तक पानी पहुंचाने में लगभग 2 माह अतिरिक्त समय लगेगा।
सिंगरा स्थान ओवरहेड टैंक से उस क्षेत्र के सभी अंतिम घरों तक पानी समुचित रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से वीएफडी सेमीकंडक्टर मशीन ( वेरिएबल फ्रिकवेंसी ड्राइवर) लगवाने का निर्देश दिए।
जल संसाधन विभाग के अभियंता ने बताया कि यह मशीन विदेश से मंगवाया जा रहा है, 24 अप्रैल तक बेंगलुरु में मशीन की डिलीवरी होगी, जिसके पश्चात वरीय अभियंतागण संबंधित मशीन का वेरीफाई करते हुए गया के लिए भेजेंगे तथा उक्त मशीन को सिंगरा स्थान में लगाया जाएगा।
दंडीबाग बाईपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेने पर जिला पदाधिकारी ने बोर्ड को एवं नेशनल हाईवे के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय करते हुए अगले 10 दिनों के अंदर पाइपलाइन बिछाते हुए पानी आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने अभियंता गन से जानकारी प्राप्त किया कि इन क्षेत्रों में पुराने पाइप के माध्यम से तथा किन क्षेत्रों में नए पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराई जा रही है।
जिसके आलोक में वुडको के अभियंता ने बताया कि मानपुर के क्षेत्र में नए पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है भ्रम योनि ओवरहेड टैंक से वर्तमान समय में पुराने पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है ब्रह्म योनि वाटर टैंक से नए पाइपलाइन से पानी का ट्रायल चल रहा है अत्यधिक गर्मी के कारण पुराने पाइपलाइन से पानी पी जा रही है ताकि अधिक से अधिक घरों तक पानी मिल सके।
आजाद पार्क ओवरहेड टैंक से पुराने पाइपलाइन के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है।
आजाद पार्क में नए पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक बाउंड्री वाल को तोड़ने की आवश्यकता है, जिसके कारण पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर निगम से समन्वय करते हुए बाउंडरी वाल को तोड़ते हुए नए पाइपलाइन जोड़ें तथा तोड़े जाने वाले बाउंड्री वॉल का स्टीमेट बनाते हुए नए सिरे से बाउंड्री वाल करवाएं।
गांधी मैदान ए पी कॉलोनी नागमतिया कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में पुराने पाइपलाइन के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने बुडको को निर्देश दिया कि समाहरणालय तथा सर्किट हाउस में हर घर गंगाजल पानी का कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन, सीआरपीएफ कैंप, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड में हर घर गंगा जल योजना के तहत पानी का कनेक्शन देते हुए पर्याप्त संख्या में टैप लगाएं। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर स्टैंड पोस्ट लगाते हुए पर्याप्त वाटर टैप लगवाए।
उन्होंने कहा कि इस गर्मी में यह सुनिश्चित कराया जाए की हर हर गंगा जल योजना के तहत अधिक से अधिक घरों/ परिवारों/ टोलो को इस जल संकट की समस्या को दूर करते हुए निर्बाध रूप से पेयजल सुचारू रखी जाए।
छोटी मोटी जो भी समस्याएं आती है उसे उसी दिन समाधान करते हुए पानी सप्लाई सुचारू रखें वाटर लीकेज कि जिस स्थान से समस्या आती है उसे तुरंत ठीक करवाएं।
पाइप लाइन बिछाने के दौरान वैसी गलियां या सड़के जो अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है, उसे सूचीबद्ध करते हुए प्रायरिटी पर ठीक करवाएं।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य एवं एनिमल क्रीमेशन मशीन के अधिस्थापन कार्य का औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण ! Gaya Nagar Nigam Ayukt Abhilasha |
श्रीमति अभिलाषा शर्मा, भा. प्र. से. नगर आयुक्त द्वारा नौली स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य एवं एनिमल क्रीमेशन मशीन के अधिस्थापन कार्य का औचक निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया जिसमे उप नोडल पदाधिकारी सफाई उपस्थित थे
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सभी सोर्टिंग एवं कम्पोस्ट मशीन का निरीक्षण किया गया, मशीन कार्य करते हुए पाया गया, निर्देश दिया गया की और कार्य में तेजी लाएं, एम.आर.एफ फैसिलिटी को सुचारू करने का निर्देश दिया गया प्लांट के अंदर आने जाने वाले मार्ग को साफ रखने का निर्देश दिया गया
एनिमल क्रीमेशन मशीन के कार्य के निरीक्षण में उप नोडल पदाधिकारी सफाई एवं नोडल पदाधिकारी सफाई को निर्देश दिया गया की जल्द से जल्द मशीनों को अधिस्थापित कराकर प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया।
डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का DM ने लिया जायजा
डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का DM ने मुआयना किया |
गया : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का जायजा DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया।
यहां कुल 50 बेड को फंक्शनल कराया गया है, ताकि हीटवेव से संबंधित कोई भी मरीज आने पर उन्हें क्विक इलाज मुहैया हो सके।
निर्मित डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का जायजा लेते DM |
हीट स्टॉक वार्ड में कुल 100 बेड उपलब्ध है। यहां कुल 75 एयर कंडीशन लगाए गए हैं। इस पूरे वार्ड को वातकुलीन रखा गया है ताकि क्रिटिकल कंडीशन में हीटवेव से पीड़ित मरीज को पूरी अच्छे तरीके से उपचार किया जा सके।
जिला पदाधिकारी ने हीट वेब से पीड़ित मरीजों को कैसे उपचार किया जाता है मरीज को पहले कहां लाया जाएगा तथा क्या-क्या एस ओ पी पालन कराया जाएगा इसका पूरी जानकारी लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने साफ सुथरा में कमी देखते हुए और बेहतर बनाने का निर्देश दिए।
टॉयलेट की नियमित सफाई करवाने का निर्देश आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया।
उन्होंने वार्ड में लगाए गए वाटर कूलर पेयजल व्यवस्था को देखते हुए उन्हें पर्याप्त ग्लास एवं निर्बाध बिजली रखने का निर्देश दिए ताकि ठंडा पानी मिल सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बेड पर स्लाइन स्टैंड अनिवार्य रूप से रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें स्लाइन वाटर चढ़ाने में दिक्कत ना हो। उन्होंने निर्देश दिया कि डीप फ्रीजर तथा पर्याप्त आइस पैक इसी वार्ड में रखें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता की जांच की कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध है इन सभी को देखा तथा एक्सपायरी डेट की भी जांच की।
उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मी के पीक सीजन अर्थात हीटवेव के दौरान लगाए गए एयर कंडीशन को पूरी मेंटेनेंस रखने हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी एक टीम सेपरेट रखें ताकि एयर कंडीशन खराब होने पर उसे तुरंत मरम्मत कराया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि रोस्टर बनाते हुए डॉक्टर जीएनएम तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति रखें साथ ही जो डॉक्टर तथा एएनएम इमरजेंसी ड्यूटी में लगाए जाएंगे उन्हें अच्छी तरीके से एस ओ पी के अनुसार ब्रीफिंग अगले 2 दिनों के अंदर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित चिकित्सकों को नामित करते हुए उनका लिस्ट तैयार करें। ऑक्सीजन फ्लो मीटर नियमित रूप से जांच करते रहें।
अंत में उन्होंने निर्देश दिया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल परिसर के विभिन्न बिंदुओं पर शुद्ध शीतल पेयजल हेतु मटका लगवाना सुनिश्चित करें तथा खराब पड़े आर ओ वाटर को मरम्मत करवाएं।
20 अप्रैल को आयोजित होगा रोजगार शिविर
भारत की अग्रणी माइक्रो फाइनेंस में से एक CreditAccess Grameen Ltd के द्वारा माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका एवं मिलेगा सम्मानजनक वेतन।
बृहस्पतिवार 20 अप्रैल को गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में पूर्वाहन 10:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार शिविर में CreditAccess Grameen Ltd. के द्वारा केंद्र मैनेजर के पद के लिए भर्ती की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 12 वीं पास होना अनिवार्य है तथा अभ्यर्थियों के पास Bike/Scooty एवं ड्राइविंग या लर्निंग लाइसेंस होना आवश्यक है। इस रोजगार शिविर में महिला एवं पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं, रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 19 वर्ष से 29 वर्ष तक होनी चाहिए।
इस संबंध में सहायक निदेशक (नियोजन) श्री निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त शिविर में CreditAccess Grameen Ltd. कंपनी के द्वारा केंद्र मैनेजर के लिए 250 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन पीएफ ईएसआईसी इत्यादि प्रदान की जाएगी, इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पर निबंधित होना अनिवार्य है इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूर्णता निशुल्क है।
गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शादी के नियत से अपहरण मामला का आरोपी गिरफ्तारः-
दिनांक-17.04.2023 को वादी रामवृक्ष भुईया, पिता-स्व0 चॉदो भुईया, सा0-जनैनिया ,थाना-आमस जिला-गया के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि राहुल कुमार, पिता-योगेन्द्र पासवान, सा0-वभण्डी, थाना-आमस, जिला-गया द्वारा इनकी पौत्री को शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया है। आमस थाना द्वारा इस आवेदन पर थाना कांड संख्या-143/23, दिनांक-17.04.2023, धारा-363/366(ए) भा0द0वि0 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्ता राहुल कुमार, पिता-योगेन्द्र पासवान, सा0-वभण्डी, थाना-आमस, जिला-गया को कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आमस थाना के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पताः-
राहुल कुमार उम्र-18 वर्ष, पिता-योगेन्द्र पासवान, सा0-वभण्डी, थाना-आमस, जिला-गया।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 17.04.2023 को:-.
01. बॉकेबाजार थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में विरेन्द्र चौधरी, पे0 रामप्रवेश चौधरी, सा0 नौगढ, थाना बॉकेबाजार, जिला गया को 08 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बॉकेबाजार थाना काण्ड संख्या 105/23, दिनांक 17.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. सरवहदा थाना थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 05 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे सरवहदा थाना काण्ड संख्या 85/23, दिनांक 17.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. मोहनपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर को 10 ली0 देशी शराबं बरामद किया गया। इस संबंध मे माहनपुर थाना काण्ड संख्या /23, दिनांक 17.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खननए परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक-18.04.2023 को:-
01. खिजरसराय थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खिजरसराय थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त अमरेश मांझी, पे0 फतेश्वर मांझी, सा0 अलबेलानगर, थाना बराबर, जिला जहानाबाद को अवैध बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफतार किया गया है। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड सं0-163/23, दिनांक-17.04.2023, धारा.-379/411/413/34 भा0द0वि एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. इमामगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु इमामगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड सं0-100/23, दिनांक-17.04.2023, धारा.-379/411/413/34 भा0द0वि एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
– AnjNewsMedia Presentation