कोरोना से बचाव के लिए DM त्यागराजन हुए सक्रिय, CS के साथ की बैठक
Corona से बचाव के लिए DM- SSP ने संभाली कमान
होटल में देश- विदेश से आने वाले टूरिस्ट को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव हेतु पूरी प्रिकॉशन का करवाएं पालन : DM
Advertisement
DM ने कहा कोरोना से बचाव हेतु जो भी गाइडलाइंस है, उसे पूरी गंभीरता से पालन करवाएं
![]() |
बचाव के लिए DM- SSP ने संभाली कमान |
गया : ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में बोधगया अवस्थित विभिन्न होटल संचालकों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि आपके होटल में देश विदेश से आने वाले टूरिस्ट को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव हेतु पूरी प्रिकॉशन का पालन करवाये।
कोरोना से बचाव हेतु जो भी गाइडलाइंस है, उसे पूरी गंभीरता से पालन करवाएं। उन्होंने सभी होटल के संचालक को कहा कि होटल के कमरे, बरामदा एवं होटल के पब्लिक प्लेस को लगातार सेनेटाइज करवाते रहे। सभी होटल में अपने स्तर से एडवाइजरी भी जारी करे, ताकि आपके होटल में आने वाले टूरिस्ट उसे पालन कर सके।
उन्होंने सभी होटल संचालक को कहा कि अपने होटल के कम से कम 10 कमरा को अलग सेपरेट रखे, ताकि यदि को कोरोना का मामला आता है, तो उन्हें वहां आइसोलेट किया सके। होटल के चिन्हित एरिया में एंट्री एग्जिट सेपरेट रखे, ताकि कोई भी टूरिस्ट उस क्षेत्र में ना जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी होटल यह कोसिस करे कि टॉप फ्लोर के रूम चिन्हित हो।इसके साथ ही उन्होंने सभी होटल मालिक को कहा कि आपके होटल में कितने कमरे हैं, का लिखित रिपोर्ट उपलब्ध करावे।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया कि अभी बोधगया में टूरिस्ट सीजन है। काफी अधिक संख्या में विदेशों से पर्यटक बोधगया आ रहे हैं। इसे देखते हुए बोधगया के तमाम होटल के बाहरी परिसर, सभी मोनेस्ट्री एवं भीड़ भाड़ वाली जगह में गुणवत्तापूर्ण अभियान स्तर पर सैनिटाइज करवाएं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि छोटी छोटी गलियों में हैंड मशीन के माध्यम से भी सैनिटाइज करवाएं।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे जिले में अपने स्तर से मास्क चेकिंग अभियान चलावे। उन्होंने बोधगया को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक के सिपाही भी मास्क चेकिंग अभियान पर जोर दें। जो भी व्यक्ति बिना मास्क के मिलते हैं उन्हें निर्देश दे कि मास्क जरूर पहने।
उन्होंने कहा कि ई रिक्शा, टेंपो, रिक्शा के ड्राइवर को मास्क पहनकर गाड़ी चलाने हेतु प्रेरित करें तथा ड्राइवर को यह भी निर्देशित करें कि अपने वाहन में बैठाने वाले यात्रियों को मास्क पहनाकर ही अपने वाहन में बैठाए।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज से रोको ठोको अभियान चलाते हुए लोगों को मास्क प्रयोग हेतु जागरूक करें। लोग जितना अधिक मास्क का प्रयोग करेंगे, उतना ही ज्यादा संक्रमण को रोकने में काबू पाया जाएगा।
जिला पदाधिकारी में सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर कोविड जांच का दायरा को और बढ़ाएं। एयरपोर्ट पर अच्छे पदाधिकारी कर्मी की प्रतिनियुक्ति रखे, ताकि डाटा को संधारित गुणवत्तापूर्ण कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखते हुए सैंपल जांच करा वे।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा तिब्बत मोनेस्ट्री के सामने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कोरोना सैंपल जांच काउंटर का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक को निर्देश दिया कि लगातार सैंपल जांच करते रहें तथा रजिस्टर संधारित करें। रैपिड एंटीजन एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से सैम्पल जांच करवाएं। सैम्पल कलेक्ट के लिये एक अलग से घेरा बनाये, जहां सैम्पल लिया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ज़िलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने गोपनीय के सभाकक्ष में कोरोना से बचाव हेतु व्यापक तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में सिविल सर्जन, अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल, डीपीएम स्वास्थ्य तथा वरीय उप समाहर्ता नजारत शाखा मौजूद थे।
सैम्पल जांच के संबंध में उन्होंने कहा कि गया एवं बोधगया में कोरोना जांच का दायरा और बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि गया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर अधिक से अधिक टेस्टिंग कराया जाए। वर्तमान समय में प्रतिदिन 2000 सैंपल जांच करने का लक्ष्य को बढ़ा कर करके प्रतिदिन 3000 सैंपल जांच कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिलते हैं, तो उन्हें आइसोलेट करने के लिए कुछ होटल को चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट करने हेतु आइसोलेशन वार्ड को हर हाल में तेजी से एक्टिवेट करें।
पूनः उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर अधिक से अधिक कोरोना का जांच करवाया जाए।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहां की जिले के सभी अस्पतालों तथा मगध मेडिकल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइप लाइन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सभी का कल मॉक ड्रिल किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि मॉक ड्रिल कार्यक्रम का फोटोग्राफ उपलब्ध करवाया जाए, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी जगह पर मॉक ड्रिल का कार्य किया गया है।
![]() |
मतदान की तैयारी की DM- SSP ने की समीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतदान |
द्वितीय चरण का मतदान कल, प्रशासनिक तैयारी पूरी : DM
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी नगर पालिका आम निर्वाचन का मतदान : SSP
DM- SSP ने की मतदान की तैयारी की समीक्षा
गया DM डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कल द्वितीय चरण अर्थात 28 दिसंबर को होने वाले नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के मतदान के सफल आयोजन हेतु सभी आर०ओ० सभी ए०आर०ओ०, स्टैटिक, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई।
DM ने पारदर्शी , स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है।
![]() |
DM- SSP ने कहा कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग |
बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने / अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने/ अवैध शराब /आर्म्स /वाहन चेकिंग/ चेकपोस्ट/ पेट्रोलिंग/ आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने/ मतदाता पर्ची का मतदाता तक वितरण करने /आदर्श मतदान केंद्र/ पीसीसीपी/ सेक्टर /ईवीएम /मतदान केंद्र / मॉक पोल/ फोर्स की प्रतिनियुक्ति) मोटरसाइकिल क्यूआरटी फ्लैग मार्च /महिला पुलिस की व्यवस्था आदि विषय को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि डोभी एवं फतेहपुर के नगर निकाय में मतदान संध्या 03 बजे तक ही किया जाएगा तथा गया नगर निगम का चुनाव कार्य संध्या 05 बजे तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि ज़िले में हर हाल में शांति पूर्ण महौल में मतदान कार्य सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करे। अपने बूथ के आस पास ठीक तरीके से नजर रखते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित करे एवं निरोधात्मक कार्रवाई करें। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, इसे चिन्हित कर आस पास के टोले/ कस्बे/ गांव में फ्लैग मार्च करावे।
हर मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लगाते हुए उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जमावड़ा ना लगे यह सुनिश्चित करावे। उन्होंने सभी आर०ओ० को निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर मॉक पोल तथा मतदान प्रारंभ हो जाए यह सुनिश्चित करें।
संवेदनशील मतदान केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणसील रहेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने सभी पुलिस पदाधिकारी को चुनाव को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
उन्होंने सभी पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि अपने एरिया में वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग लगातार करवाये। बोर्डेर सीलिंग हेतु चिन्हित पॉइंट्स पर लगातार चेकिंग करवाते रहें।
संवेदनशील रुट एवं संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर, लगतार गस्ती करवाये। सभी चौकीदारों को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में पुलिस का रिस्पांस टाइम, मिनिमम रहे, यह सुनिश्चित करे।
जिन पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को जिस स्थान पर ड्यूटी दिया गया है उसी स्थान पर अच्छे तरीके से अपनी ड्यूटी करें। सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट की तलाशी गुणवत्तापूर्ण ले। सभी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में यह लगातार सघन जांच करें कि किसी भी मतदाता को कोई प्रलोभन यथा पैसा बांटना, कपड़ा बांटना, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ बाटने का कार्य किया जाता है, तो वैसे लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करे।
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। मतदाता को प्रलोभन देने के लिए आज की रात्रि काफी महत्वपूर्ण है सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहेंगे यदि कहीं से कुछ मतदाता को प्रलोभन की सूचना मिलती है तो तुरंत रेस्पॉन्ड करते हुए कार्यवाही करेंगे।
विधि व्यवस्था को बनाए रखने तथा कड़ी से चुनाव कराने पर पूरा फोकस करें।
![]() |
बौद्ध महोत्सव 2023 की तैयारी में जुटे DM |
DM ने की बौद्ध महोत्सव की तैयारी जारी
गया : ज़िला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बौद्ध महोत्सव 2023 की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि बौद्ध महोत्सव इस बार 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बौद्ध महोत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु 16 कार्यसमिति/ कोषांग का गठन करते हुए वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा सदस्यों को नामित करते हुए बौद्ध महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करवाने का निर्देश दिए हैं।
16 कार्यसमिति/ कोषांग यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकारों का चयन कोषांग का दायित्व है कि अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय तथा बिहार के ख्याति प्राप्त कलाकारों का चयन एवं आमंत्रण पत्र भेजना शामिल है।
कार्यक्रम स्थल की तैयारी कोषांग का दायित्व है कि पंडाल, मंच निर्माण, रोशनी, ध्वनि, उद्घोषक की व्यवस्था एवं मिनट 2 मिनट कार्यक्रम तैयार करना।
आवासन कोषांग का दायित्व है कि कलाकारों, गणमान्य व्यक्तियों के आवासन की व्यवस्था करना।
विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था कोषांग का दायित्व है कि संपूर्ण बोधगया के मार्गो, भवनों को एलईडी लाइट से सुसज्जित करना एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना तथा खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराना शामिल है।
सफाई एवं पेयजल व्यवस्था कोषांग का दायित्व है कि बोधगया संपूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त रखना।
स्वास्थ्य व्यवस्था कोषांग का दायित्व है कि विशिष्ट अतिथियों, अतिथियों, कलाकारों, पर्यटकों एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना शामिल है।
परिवहन एवं ट्रैफिक व्यवस्था कोषांग का दायित्व है कि बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में आए कलाकारों एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए परिवहन एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुगमता रखना।
आमंत्रण कार्ड, ब्रोशर, स्मारिका कोषांग का दायित्व है कि आमंत्रण कार्ड, ब्रॉसर, स्मारिका का प्रारूप तैयार करना, मुद्रण एवं वितरण कराना शामिल है।
विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था कोषांग का दायित्व है कि बौद्ध महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाकर बैठने की व्यवस्था कराना तथा कार्यक्रम स्थल की समुचित विधि व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था संधारित करना।
विभागीय प्रदर्शनी, फूड स्टॉल, महिला महोत्सव कोषांग का दायित्व है कि कालचक्र मैदान में विभिन्न विभागों का प्रदर्शनी, फूड स्टॉल लगाना एवं महिला महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक करना शामिल है।
प्रचार प्रसार एवं तोरण द्वार कोषांग का दायित्व है कि टीवी, रेडियो एवं हार्डिंग के माध्यम प्रचार प्रसार तथा दो मुहान के निकट संबोधि द्वार का लाइट आदि से सुसज्जित कराना बोधगया के विभिन्न स्थलों पर पर्याप्त साइनएज लगाना शामिल है।
पहचान पत्र, भीभीआईपी पास, वाहन पास कोषांग का दायित्व है कि वाहन पास, कलाकारों, अतिथियों के लिए पहचान पत्र गंभीरतापूर्वक उपलब्ध करावे।
सेमिनार, सर्व धर्म सभा, पदयात्रा कोषांग का दायित्व है कि देश विदेश के विद्वानों को आमंत्रित कर सेमिनार, सर्व धर्म सभा, पदयात्रा जो डुंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक आयोजन होता है, उसके लिए पूरी तैयारियां कर ले।
इसके उपरांत आपदा प्रबंधन कोषांग तथा नियंत्रण कक्ष कोषांग का दायित्व है कि कार्यक्रम स्थल पर 24 घंटा नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए विभिन्न आने वाले कॉल को फॉलो करते रहें।
जिला पदाधिकारी ने कोषांग के तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने कोषांग के सदस्यों के साथ बैठक कर बौद्ध महोत्सव 2023 के अवसर पर आवंटित कार्यों का वर्क प्लान तैयार कर कार्य कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, सचिव बीटीएमसी, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता लोक शिकायत सहित सभी कोषांग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia Presentation