{Gaya की Top News}- News Anj News Media (DM ! DDC ! SSP)

गया जिला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना

वर्तमान समय में बिजली की स्थिति पर DM ने साझा की जानकारी

{Gaya की Top News}- News Anj News Media (DM ! DDC ! SSP)
गया DM का दिल्ली दौरा : उपराष्ट्रपति के समक्ष

गया : सिविल सर्विस डे 2023 के अवसर पर उपराष्ट्रपति के समक्ष विज्ञान भवन, नई दिल्ली में Gaya DM डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा गया जिला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर बिजली निश्चय योजना के संबंध में जानकारी दी गई। वर्तमान समय में बिजली की स्थिति, ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Advertisement

गया जिला पूरे बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हासिल किया प्रथम स्थान

उप विकास आयुक्त को सचिव ग्रामीण विकास विभाग ने सम्मान पत्र एवं अवार्ड से किया सम्मानित

{Gaya की Top News}- News Anj News Media (DM ! DDC ! SSP)
गया DDC का पटना दौरा :
गया प्रथम का मिला सम्मान एवं अवार्ड 

गया : वित्तीय वर्ष 2022- 23 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गया जिला में 01 लाख 02 हजार से अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। पूरे बिहार राज्य में गया जिला में सबसे अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। इस हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के परफॉर्मेंस ( प्रदर्शन) के आधार पर गया जिला को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान पत्र एवं अवार्ड दिया गया है। 

DM ने DDC तथा ग्रामीण विकास विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिया है।

यह अवार्ड एवं सम्मान पत्र सचिव, ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग द्वारा उप विकास आयुक्त गया विनोद दूहन को दिया गया है। श्री दूहन द्वारा बताया गया कि DM डॉ० त्यागराजन एसएम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के फलस्वरुप गया जिला पूरे बिहार प्रदेश में सबसे अधिक लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने में सफल रहा है।

गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरवार, 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) को DM का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार अर्थात 21 अप्रैल 2023 को जनता दरवार में न आवें।

Police Latest News :- 

{Gaya की Top News}- News Anj News Media (DM ! DDC ! SSP)
अनवरत प्रस्तुति

दिनांक-03.02.2023 को वादी राजनन्दन प्रसाद पिता-स्व0 शिव नारायण लाल सा0-बभण्डी थाना-वजीरगंज जिला-गया के द्वारा एक लिखित आवेदन कोतवाली थाना में दिया गया कि इनका वजीरगंज बाजार में मॉ भवानी ज्वेलर का दुकान है। 

इनके दुकान मे एक व्यक्ति काम करता है। दिनांक 03.02.2023 को ये तथा इनके दुकान में काम कर रहे व्यक्ति के साथ मोटरसाईकिल से संजय सिल्वर मर्चेन्ट गया के दुकान से सात लाख रूपये की जेवर खरीदकर घर लौट रहे थे कि रास्ते में इनके साथ मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्ति द्वारा जेवर से भरा बैग लेकर अपने साथ लेकर चला गया। 

वादी के आवेदन पर कोतवाली थाना कांड संख्या-82/23, दिनांक-03.02.2023, धारा-406/420/34 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

अनुसंधान के क्रम में कांड के अभियुक्त नरेश प्रसाद, पिता-रामलखन सोनार, सा0-तरवा, थाना-वजीरगंज, जिला-गया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता:-

1. नरेश प्रसाद, पिता-रामलखन सोनार, सा0-तरवा, थाना-वजीरगंज, जिला-गया ।

गया पुलिस की कार्रवाई, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार:-

दिनांक-15.02.2023 को वादी शंकर मॉझी, पिता-स्व0 विदेशी मॉझी, सा0-गन्नी पिपरा, थाना-फतेहपुर जिला-गया द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के साथ जाति सुचक शब्दों का प्रयोक करते हुए गाली-गलौज तथा मारपीट के आरोप में फतेहपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है। इस संबंध में फतेहपुर  थाना कांड संख्या-60/22, दिनांक-15.02.2022, धारा-147/341/323/504/506/379 भा0द0वि0  एवं 3 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

अनुसंधान के क्रम में फतेहपुर थाना कांड के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व  में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। फतेहपुर थाना द्वारा लगातार छापामारी कर दिनांक-19.04.2023 को अभियुक्त धिरेन्द्र कुमार, पिता-किशोर यादव, सा0-गन्नी पिपरा, थाना-फतेहपुर, जिला-गया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता:-

1.धिरेन्द्र कुमार पिता-किशोर यादव सा0-गन्नी पिपरा थाना-फतेहपुर जिला-गया ।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक.19.04.2023 कोः-.

01.खिजरसराय थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खिजरसराय थाना को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर  एक जे0सी0बी0 को बरामद किया गया है। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड सं0 165/23, दिनांक 18.04.2023ए धारा.379/411/34 भा0द0वि0 21 21.mm(dr)1957 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. मोहनपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। 

इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मोहनपुर थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा हुआ 02 ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। 

इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड सं0  /23, दिनांक 19.04.2023, धारा.379/411/34 भा0द0वि0 56;(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 19.04.2023 को:-

01. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में  1. गैना मांझी, पे0 स्व0 केशर मांझी 2. संजय मांझी, पे0 शिवन मांझी 3. टिंकू मांझी, पे0 रमेेश मांझी तीनों सा0 बहोरा विगहा 4. संजय चौधरी, पे0 स्व0 जटु चौधरी, सा0 भुसंड़ा, सभी थाना मुफस्सिल, जिला गया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 449/23, दिनांक 19.04.2023,  धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02. कोतवाली थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में  अभीषेक कुमार, पे0 लालो राम, सा0 पंजाबी कॉलनी, थाना कोतवाली, जिला गया को 01 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे कोतवाली थाना काण्ड संख्या 286/23, दिनांक 19.04.2023,  धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03. फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में  रंजीत कुमार, पे0 सुचीत दास, सा0 परसावा, थाना वजीरगंज, जिला गया को 120 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 283/23, दिनांक 19.04.2023,  धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04. मुफस्सिल  थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 448/23, दिनांक 19.04.2023,  धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

05. म0वि0वि0 थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 23.15 लीटर विदेशी शराब एवं 01 टेम्पु बरामद किया गया। इस संबंध मे म0वि0वि0 थाना काण्ड संख्या 146/23, दिनांक 19.04.2023,  धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। 

– AnjNewsMedia Presentation



Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!