GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia

गया में आज से प्रारंभ हुआ जाति आधारित गणना कार्य

 DM ने लिया गणना कार्य का जायजा

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia
जातीय जनगणना कार्य आज से हुआ शुरू
DM त्यागराजन ने लिया गणना कार्य का जायजा
साथ में हैं नगर निगम आयुक्त अभिलाषा 
Advertisement
 

गया : जाहिर हो आज 7 जनवरी से प्रारंभ होकर 21 जनवरी तक चलने वाले जाति आधारित गणना का कार्य प्रारंभ हो गया है। पहले चरण में आज सभी जगहों पर मकानों को गिना जा रहा है। डोर टू डोर मकानों का सर्वेक्षण तथा विहित प्रपत्रों में लिखने का कार्य 21 जनवरी तक चलेगा।

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia

इसके पश्चात सभी प्रपत्रों को ऑनलाइन एंट्री भी कराया जाएगा। मकानों को गणना में मुख्य रूप से मकानों को गिना जाएगा, जिनमें कितने लोग रह रहे हैं, झुग्गी झोपड़ी, सड़क, बांध समेत ऐसे अन्य स्थानों पर रहने वालों के आश्रय स्थलों को भी गिना जाएगा।

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia 

जिले में मकानों की गणना हेतु आबादी वार प्रगणक की नियुक्त पर्याप्त संख्या में किए गए हैं तथा प्रगणक के अनुपात पर सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं।

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia

इसी परिपेक्ष में DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम सह प्रधान गणना अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी द्वारा आज ज़िले के शहरी क्षेत्र नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चांद चौरा, रामसागर गायत्री मंदिर के समीप किए जा रहे गणना कर्मियों द्वारा गणना कार्य का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित प्रगणक से नजरी नक्शा की मांग किया। 

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia 

उपस्थित प्रगणक द्वारा बताया गया कि आज कुल 35 घरों को सर्वे किया गया है। सभी घरों पर नामांकन किया गया है। इस क्षेत्र में कुल 150 घरों का सर्वे करने का लक्ष्य प्राप्त है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि घरों के गणना के साथ-साथ विहित प्रपत्र को भी साथ-साथ भरे एवं नजरि नक्शा बनाते हुए चले।

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia

शहरी क्षेत्र बड़ा क्षेत्र है, इसे देखते हुए जिला पदाधिकारी ने गणना कार्य में पर्यवेक्षण एवं सहायता हेतु वार्ड वार सेविका /सहायिका को भी गणना कार्य में लगवाने का निर्देश दिए।

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने गणना कर्मियों से गणना कार्य के लिए दिए गए किट सामग्री का भी जानकारी लिया की, किट में कौन-कौन से सामान दिए गए हैं। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणना कार्य में कोई समस्या ना हो, इसके लिए वार्ड वार मास्टर ट्रेनर भी उपलब्ध करा दें ताकि कोई भी समस्या आने पर उसे तुरंत समाधान किया जा सके।

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia

अंत में DM ने उपस्थित गणना कर्मियों को निर्देश दिया कि मकानों की गणना तथा नजरी नक्शा बनाने में सही ढंग से कार्य करें।  

इस अवसर पर नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम के सफाई पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

GAYA | {गया में जाति आधारित गणना प्रारंभ : DM Gaya} (Top News)- AnjNewsMedia
जिला टास्क फोर्स की बैठक

पैक्स / व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा

गया DM डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अन्तर्गत पैक्स / व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।

बैठक में समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 332 समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है जिसमें 330 समितियाँ धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील है। 

जिला में अभी तक कुल 9024 किसानों से 58537.8 मे०टन (लक्ष्य का 35 प्रतिशत) धान की खरीद की गई है जिसमें 7929 किसानों का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष 1095 किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। 

जिला में कुल 45884 किसानों द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 16414 रैयत किसान एवं 29470 गैर रैयत किसान शामिल है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति में तेजी लाने एवं शत प्रतिशत किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करने का सख्त निर्देश दिया गया। 

किसानों के भुगतान के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिस स्तर पर भुगतान लंबित है वे अपने स्तर से भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम, गया को निदेश दिया गया कि सी०एम०आर की आपूर्ति में तेजी लाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि किसानों से हर हाल में धान लिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास करें कि किसानों को किसी भी प्रकार की धान देने में कोई समस्या ना सके। 

आज की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, गया, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत पैक्स प्रतिनिधि एवं राइस मिलर उपस्थित रहे।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!