Gaya | निकाय चुनाव | {प्रचार के लिए प्रशासनिक अनुमति जरुरी} (लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई) [Latest News]- AnjNewsMedia

 आर्दश आचार संहिता का करें पूर्णतः पालन

चुनावी क्षेत्र में प्रचार के लिए प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य 
Advertisement

 

Gaya | निकाय चुनाव | {प्रचार के लिए प्रशासनिक अनुमति जरुरी} (लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई) [Latest News]- AnjNewsMedia

गया : नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के निमित नगर निगम, गया के पार्षद/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद पद हेतु द्वितीय चरण के मतदान दिनांक-28.12.2022 एवं मतगणना दिनांक-30.12.2022 को निर्धारित की गई है।

Gaya | निकाय चुनाव | {प्रचार के लिए प्रशासनिक अनुमति जरुरी} (लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई) [Latest News]- AnjNewsMedia

इस प्रयोजनार्थ अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार- प्रसार हेतु वाहन अनुमति सभा अनुमति के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया के विकास शाखा (विकास भवन) में एकल खिड़की के तहत आवेदन देकर अनुमति प्राप्त कर सकते है।

Gaya | निकाय चुनाव | {प्रचार के लिए प्रशासनिक अनुमति जरुरी} (लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई) [Latest News]- AnjNewsMediaयह सूचना सभी अभ्यर्थियों के लिए अपरिहार्य है। गया निर्वाची पदाधिकारी (न०पा०) नगर निगम, गया- सह- उप विकास आयुक्त, द्वारा बताया गया कि सभी अभ्यर्थी आर्दश आचार संहिता का पूर्णतः अनुपालन करते हुए चुनाव प्रचार- प्रसार करेंगे। लापरवाही एवं चूक होने पर विधि सम्मत/आर्दश आचार संहिता के नियमानुकूल दण्डात्मक कार्रवाई किया जाना अपेक्षित होगा।

Gaya | निकाय चुनाव | {प्रचार के लिए प्रशासनिक अनुमति जरुरी} (लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई) [Latest News]- AnjNewsMedia

श्रीमती  अभिलाषा शर्मा,भा0प्र0से0 नगर आयुक्त,गया नगर निगम द्वारा आज दिनांक 08.12.2022 को गया नगर निगम कार्यालय में नगर निगम क्षेत्र के मुख्य पथों को पाइप बिछाने के क्रम में काट कर restore नहीं किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक की गई, जिसमे कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता बुडको , नगर प्रबंधक एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने भाग लिया गया

वर्तमान में रामशिला रोड, नदरागंज रोड, चंदचौरा से मंगलागौरी तक टूटे हुए पथों को बुडको, पथ निर्माण एवं जल संसाधन विभाग तीनों समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द restore करा लेने का निर्देश दिया गया

रामशिला रोड के restoration के लिए जल संसाधन विभाग से राशि की मांग करने हेतु अनुरोध करने का निर्देश दिया गया,

बैठक उपरांत कार्यपालक अभियंताओं एवं नगर प्रबंधक द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!