पितृपक्ष मेले को लेकर खाद्य पदार्थ की दुकानों में हुई छापेमारी
दुकानों से सामग्रियों का लिया गया सैंपल
शुद्धाता की ख्याल से की जा रही है छापेमारी
![]() |
खाद्य पदार्थ की दुकानों में हुई छापेमारी पितृपक्ष मेला-2022 को लेकर छापेमारी जारी |
गया : जाहिर हो आगामी 9 सितम्बर से गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जाएगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग गया आते है। जो अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं। मेला के दौरान आने वाले देश विदेश से सनातन धर्मावलंबियों को फूड प्वाइजनिंग न हो, इसके लिये निरंतर जाँच की जा रही है।
![]() |
खाद्य पदार्थ की दुकानों में गहन छापेमारी |
आज डॉ0 रंजन कुमार सिंह असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गया, निलेश कुमार डीपीएम गया, मुकेश विश्वकर्मा आपूर्ति निरीक्षक बेलागंज एवं थाना प्रभारी विष्णुपद के साथ चाँद-चौरा मोड़ एवं विष्णुपद रोड गया के आस पास कुल 7 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
जो निम्नलिखित है :-
- 1. में0 श्री राम होटल प्रो0 संजिव कुमार, पिता लखन प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान से मिर्चा पाउडर, धनीया पाउडर, मुॅग दाल एवं अरहर दाल का नमूना संग्रह किया गया।
- 2. में0 श्री विष्णु भियु होटल, प्रो0 रवि कुमार चैारसिया, पिता स्व0 कन्हाई लाल चैारसिया के प्रतिष्ठान से चना दाल, अरहर दाल, आटा एवं मैदा का नमूना संग्रह किया गया।
- 3. श्री विष्णु भेाजनालय रधु होटल, प्रो0 रवि कुमार, पिता स्व0 रधुनाथ साव
- 4. में0 घर आंगन, प्रो0 राजिव रंजन सिंह, पिता श्री षिव शंकर प्रसाद,
- 5. में0 श्री वैष्णव भेजनालय, प्रो0 अनिल कुमार, पिता मुन्ना प्रसाद,
- 6. में0 सगुन रेस्ट हाउस, प्रो0 रंजित कुमार गुप्ता, पिता वनवारी प्रसाद
- 7. में0 कमख्या तिलकुट भंडार, प्रो0 शनि गुप्ता, पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।
सभी प्रतिष्ठानों को एफएसएसआर- 2011 के शेड्यूल-4 के अनुरूप साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, खाद्य पदार्थेा को हमेशा ढक कर रखने का निर्देश दिया गया, सभी प्रतिष्ठानों को खाद्य तेल को तीन वार से ज्यादा उपयोग नही करने का निर्देश दिया गया, सभी कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्स एवं टोपी पहनने का निर्देश दिया गया, सभी प्रतिष्ठानों को लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करने एवं सूचना पट लगाने का निर्देश दिया एवं बिना लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन प्राप्त प्रतिष्ठानों को लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
![]() |
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ |
आज कुल 08 नमूना संग्रह किया गया, जिसे रसायनिक जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
इस बाबत मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में फूड इंस्पेक्टर द्वारा छापेमारी की जा रही है। पितृपक्ष मेला क्षेत्र में मौजूद खाद्य पदार्थों की दुकानों में फूड इंस्पेक्टर द्वारा गहन जांच की जा रही है।
![]() |
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ अनवरत प्रस्तुति |
इस क्रम में जिन खाद्य पदार्थ के दुकानों पर संदेह है। उन दुकानों से फूड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। मेला क्षेत्र में छापेमारी से नकली खाद्य पदार्थ का निर्माण और विक्रय करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।
इस साल गया में 09 से 25 सितंबर तक पितृपक्ष मेला आयोंजित किया जाएगा। कोरोना काल के कारण दो साल इसका विधिवत आयोजन नहीं हुआ था। यही कारण है कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा पिंडदानियों के पहुंचने की संभावना है। सामान्य तौर पर गया में छह लाख से आठ लाख पिंडदानी पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने वाले पिंडदानियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए दो महीने पहले से तैयारी शुरू की गई है।
– AnjNewsMedia Presentation