{Gaya में फिर लौटा corona की कहर} [DM हुए सक्रिय, Coronavirus का सैंपल जांच जारी] {Corona period returned in Gaya} (विदेशियों के आने से गहराया Corona संकट} (गया फिर हुआ असुरक्षित) {DM ने GAYA Airport and Railway Station पर लिया Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips)- AnjNewsMedia

गया फिर हुआ असुरक्षित, corona की कहर जारी

गया में लौटा Corona Period

{Gaya में फिर लौटा corona की कहर} [DM हुए सक्रिय, Coronavirus का सैंपल जांच जारी] {Corona period returned in Gaya} (विदेशियों के आने से गहराया Corona संकट} (गया फिर हुआ असुरक्षित) {DM ने GAYA Airport and Railway Station   पर लिया Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips)- AnjNewsMedia
Advertisement
 DM ने गया airport पर लिया
Corona की स्थिति का जायजा

गया : ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज देर रात्रि गया एयरपोर्ट एवं गया रेलवे स्टेशन पर जाकर किए जा रहे कोरोना सैंपल जांच का जायजा लिया

एयरपोर्ट निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी यह कहा की इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ डॉमेस्टिक फ्लाइट के भी यात्रियों का सैंपल जांच करें। 

{Gaya में फिर लौटा corona की कहर} [DM हुए सक्रिय, Coronavirus का सैंपल जांच जारी] {Corona period returned in Gaya} (विदेशियों के आने से गहराया Corona संकट} (गया फिर हुआ असुरक्षित) {DM ने GAYA Airport and Railway Station  पर लिया Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips)- AnjNewsMedia

जितने भी सैंपल जांच हो रहे हैं उसकी रिपोर्टिंग गुणवत्तापूर्ण अच्छे तरीके से लिखें ताकि नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि रहने से संबंधित व्यक्ति को आसानी से ट्रेस किया जा सके। आज भी फ्लाइट्स आए हैं यथा म्यानमार, थाईलैंड, भूटान शामिल हैं। 

{Gaya में फिर लौटा corona की कहर} [DM हुए सक्रिय, Coronavirus का सैंपल जांच जारी] {Corona period returned in Gaya} (विदेशियों के आने से गहराया Corona संकट} (गया फिर हुआ असुरक्षित) {DM ने GAYA Airport and Railway Station  पर लिया Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips)- AnjNewsMedia
DM ने गया railway Station  पर भी लिया
Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips 

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर हर हाल में सही तरीके से सैंपल जांच हो यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करें। जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उन्होंने कहा कि ओल्ड एज ग्रुप वाले यात्रियों को विशेष रूप से सैंपल जांच करें।

Pls Watch The Gaya DM Related Video :-

{Gaya में फिर लौटा corona की कहर} [DM हुए सक्रिय, Coronavirus का सैंपल जांच जारी] {Corona period returned in Gaya} (विदेशियों के आने से गहराया Corona संकट} (गया फिर हुआ असुरक्षित) {DM ने GAYA Airport and Railway Station  पर लिया Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips)- AnjNewsMedia

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने गया रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे सैंपल जांच का जायजा लिया प्लेटफार्म संख्या एक के समीप लगाए गए सैंपल जांच काउंटर में उपस्थित चिकित्सकों से आज कितने सैंपल जांच किए गए हैं उसकी जानकारी ली बताया गया कि रैपिड एंटीजन द्वारा 319 तथा rt-pcr द्वारा 75 जांच किए गए हैं। गया रेलवे स्टेशन पर 3 पारियों में सैंपल जांच की जा रही है। उन्होंने उपस्थित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पूरा नाम पता सहित डाटा एंट्री करें ताकि उन्हें ट्रेस करने में आसान हो सके। 

{Gaya में फिर लौटा corona की कहर} [DM हुए सक्रिय, Coronavirus का सैंपल जांच जारी] {Corona period returned in Gaya} (विदेशियों के आने से गहराया Corona संकट} (गया फिर हुआ असुरक्षित) {DM ने GAYA Airport and Railway Station  पर लिया Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips)- AnjNewsMedia

उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर लगातार मास्क पहने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधी माइकिंग करवाते रहें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 600 सैंपल जांच का टारगेट बांधते हुए अधिक से अधिक जांच करावें।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!