{Gaya में स्कूली बच्चों को मिलता है घटिया खाना} (MDM पर उठा सवाल) [स्कूल अभी भी सुविधाओं से वंचित] | School still deprived of facilities | हथौड़ा मार Report ! AnjNewsMedia

 आजादी के बाद भी स्कूल सुविधाओं से वंचित

कुज़ापी पंचायत में BDO ने किया निरीक्षण

{Gaya में स्कूली बच्चों को मिलता है घटिया खाना} (MDM पर उठा सवाल) [स्कूल अभी भी सुविधाओं से वंचित] | School still deprived of facilities | AnjNewsMedia
नगर BDO ने किया योजनाओं का निरीक्षण ! उठा सवाल 
Advertisement

गया : ज़िलाधिकारी त्यागराजन के आदेशानुसार आज ग्राम पंचायत कुजापी के वार्ड छः एवं दस में नल- जल योजना, वार्ड एक में नाली एवं गली पक्कीकरण योजना, आंगनवाड़ी कोड संख्या-१२९ एवं २८, सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, कुजापी, कन्या प्राथमिक विद्यालय कुजापी, मध्य विद्यालय कुजापी, कृष्णा प्रसाद की बतसपुर स्थित पीडीएस दुकान, पैक्स कुजापी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान एवं पैक्स गोदाम कुजापी के साथ- साथ पंचायत भवन कुजापी का BDO ने गहन निरीक्षण किया।

कृष्णा प्रसाद द्वारा बतसपुर में संचालित पीडीएस शॉप बंद पाया गया। जाहिर हो यह कल भी जाँच में बंद हीं पाया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा अनियमितता की शिकायत की गई।

आंगनवाड़ी केंद्रो में बच्चों की उपस्थिति एवं संचालन की स्थिति संतोषप्रद पाया गया। एच॰एस॰सी॰ कुजापी जाँच के समय यद्यपि बंद पाया गया परंतु बताया गया कि इसका नियमित संचालन होता है व दवाओं आदि का वितरण, आर॰आई॰ भी समय- समय पर होता है।

{Gaya में स्कूली बच्चों को मिलता है घटिया खाना} (MDM पर उठा सवाल) [स्कूल अभी भी सुविधाओं से वंचित] | School still deprived of facilities | AnjNewsMedia
दिखावटी नल- जल योजना 

वार्ड छः में नल जल गुणवत्तापूर्ण संचालित है साथ ही वार्ड दस में भी यद्यपि नल- जल योजना नियमित रूप से संचालित है परंतु इसमें मरम्मती की आवश्यकता है।

पैक्स द्वारा पीडीएस दुकान का सही से संचालन किया जा रहा था। वहीं यहाँ के उपभोक्ताओं द्वारा पैक्स से अरवा के स्थान पर उसना चावल दिलाने की माँग किया गया।

पैक्स द्वारा सी॰सी॰ हेतु बैंक से एग्रीमेंट में विलंब होने की वजह से धान ख़रीद आरम्भ न हो पाने की बात बताई गई। कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनहीन है। बताया गया कि ज़मीन उपलब्ध है। फिर भी स्थिति विपरीत है। 

भवन हेतु राशि भी उपलब्ध कराई गयी थी परंतु किसी कारण से लौट गई। वर्तमान में यह मध्य विद्यालय कुजापी में संचालित है।

कक्षा तीन से पाँच के छात्रों की पढ़ाई में अभिरुचि व बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया गया। जो संतोषप्रद पाया गया। छात्रों में साफ़- सफ़ाई, सड़क पार करते समय सावधानी, पेयजल- स्वच्छता आदि अनेक बिंदुओं पर बात की गई तथा उन्हें जागरुक भी किया गया।

{Gaya में स्कूली बच्चों को मिलता है घटिया खाना} (MDM पर उठा सवाल) [स्कूल अभी भी सुविधाओं से वंचित] | School still deprived of facilities | AnjNewsMedia

मध्य विद्यालय परिसर में मात्र दो शौचालय ही हैं जबकि यहाँ दो विद्यालय संचालित हैं। दोनो ही विद्यालयों में बच्चे फ़र्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। किसी भी वर्ग में बेंच उपलब्ध नही है।

यह अत्यंत दुःखद बात है कि आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। सांसद फ़ंड से वाटर पयूरिफ़ायर लगा है परंतु उपयोग में नहीं है।

{Gaya में स्कूली बच्चों को मिलता है घटिया खाना} (MDM पर उठा सवाल) [स्कूल अभी भी सुविधाओं से वंचित] | School still deprived of facilities | AnjNewsMedia
बच्चों ने लगाई गंभीर आरोप :
गया के कुजापी School में स्कूली बच्चों को मिलता घटिया खाना

बताया गया कि उचित क्षमता का स्टेबिलाइज़र नही होने से यह समस्या है। एम॰डी॰एम॰ किसी निजी संस्था द्वारा बना हुआ पहुँचाया जाता है। जो गुणवत्ताहीन होने के साथ- साथ अधिकतर बच्चों को पसंद नही आता है।

कारण पूछने पर कन्या प्राथमिक विद्यालय कुजापी के वर्ग तीन से पाँच के बच्चों ने बताया कि सब्ज़ी में आलू बिना छिले डाला जाता है। साथ ही साथ सब्ज़ी में सोयाबीन बहुत ही घटिया क़िस्म का उपयोग किया जाता है ।

Deprived of school facilities even after independence.


– हथौड़ा मार Report ! AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!