जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल
गया: आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाये जा रहे पैन इंडिया विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के निर्देशानुसार आज बाँकेबजार प्रखंड के तिलैया पंचायत के शंकर बीघा गांव में पैनल अधिवक्ता श्याम सतीश दीपक और plv पंकज कुमार राही द्वारा PC and PNDT Act( पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 2014) के बारे में पैनल अधिवक्ता ने ग्रामीणों को जानकारी दी।
अधिवक्ता ने कहा कि देश मे गिरते लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक कानून 1994 में लाया गया था जन्म से पहले शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है लिंग निर्धारण के लिए अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले माता-पिता या जांच करने वाल डॉक्टर एवं कर्मचारियों को 5 साल तक की सजा और 10 से 50 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान है।
वही पीएलवी पंकज कुमार राही ने पंचायत के नौआ खाप, शंकर बीघा, तिलैया, दिभूरिया गांवों में डोर टू डोर जाकर कानूनी जानकारी दी।
साथ ही 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत से अवगत कराया। जिले के विभिन्न गांवों और शहर के मुहल्लों में जाकर विधि छात्रों ने लोगों को विधिक जागरूक किया।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जिले के गांवों और शहर के स्लम मुहल्ले में जाकर वीडियो, पम्पलेट, ऑडियो द्वारा लोगों में विधिक जागरूकता किया और समस्याओं को चिन्हित किया।
साथ ही अनुग्रह विधि कॉलेज के छात्रों ने छोटकी नवादा, केवाली, जोरी बिगहा, लोको कॉलोनी, और अन्य शहरी मुहल्लों में जाकर डोर टू डोर विधिक जागरूकता किया।
आज डालसा गया के नेतृत्व में दो मोबाइल वैन शहरी क्षेत्रों स्टेशन, बागेश्वरी गुमटी, लोको कॉलोनी, बालाजी नगर, खरखुरा, छोटकी डेल्हा, रामशिला, नवादा, बीथो शरीफ,पंचायती अखाड़ा, चौक, रमना रोड, विष्णुपद, बाईपास, केंदुई, 5नम्बर गेट, सिकरिया मोड़ , गया कॉलेज इलाकों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश माइक द्वारा बताया गया। साथ ही 11 दिसम्बर को लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया। पीएलवी के नेतृत्व में मुस्लिम मुहल्लों में डोर टू डोर विधिक जागरूकता का प्रसार किया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लगातार विभिन्न सामाजिक तथा विधिक मामलों पर गया जिलावासियों को फिजिकल के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस अभियान में डालसा कर्मचारी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के बैनर तले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज हरिदास शेमिनरी +2 विद्यालय में essay, पेंटिंग, फ़िल्म मेकिंग, स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिया DEO ऑफिस के संभाग प्रभारी दिलीप कुमार सिन्हा और स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कुमार निराला के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
बाल श्रमिक विषय के चित्रकारी प्रतियोगिता में DAV स्कूल मानपुर के माही लोहानी, बाल विवाह विषय के निबंध प्रतियोगिता में मारवाड़ी स्कूल से दिव्यांशु राज, मादक पदार्थों के दुरुपयोग विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में DAV स्कूल मानपुर से अंजली कुमारी और महिला एवं घरेलू हिंसा विषय पर लघु फ़िल्म प्रतियोगिता में लार्ड बुद्धा अकादमी स्कूल के शगुफ्ता नाज ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।