Gaya | (हैमरमैन शिवूमिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] – AnjNewsMedia

यादों में माऊंटेनमैन दशरथ माँझी

छेनी- हथौड़ा के दम पर 22 वर्ष में पहाड़ को तोड़ कर मजदूर दशरथ ने आमजनों के लिए रास्ता बनाया 

पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने में हैमरमैन शिवू का बड़ा योगदान रहा

हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथ माँझी को बना दिया माऊंटेनमैन

Advertisement

पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने के लिए शिवू मिस्त्री ने दशरथ माँझी को 22 साल तक फ्री में दिया छेनी- हथौड़ा

हैमरमैन शिवू के छेनी- हथौड़ा के दम पर पहाड़ टूटा, हुआ बौना

पुण्यतिथि आज ! उन्हें नमन ! दशरथ मांझी (1929-2007)

Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia

हैमरमैन शिवू के छेनी- हथौड़ा के दम पर पहाड़ टूटा
छेनी- हथौड़ा से पहाड़ का सीना चिरते मजदूर दशरथ


गया : बिहार सूबे के गया जिले के सुदूरवर्ती गेहलौर गांव के गरीब मजदूर थे दथरथ माँझी। उस निर्धन मजदूर दशरथ को पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने के लिए स्वर्गीय शिवू मिस्त्री ने 22 साल तक फ्री में हथौड़ा- छेनी दिया। वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन शिवू द्वारा दिये गए छेनी- हथौड़ा से दशरथ ने पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बनाया।

Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia
हैमरमैन के छेनी- हथौड़ा के दम पर पहाड़ टूटा
पर्वतीय दुर्गम राह ! आमजनों के लिए बना सुगम रास्ता 

इस तरह कर्मयोगी हैमरमैन शिवू ने दशरथ को माऊंटेन मैन बना दिया। उसने छेनी- हथौड़े के बल पर 360 फुट लंबी 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊँचे पहाड़ को काट कर आमजनों के लिए सुगम राह बना दी। 22 वर्षों के कठोर परिश्रम के बाद दशरथ को सफलता मिली।

वह सड़क, अतरी और वजीरगंज प्रखंड की दूरी को तक़रीबन 55 किमी से 15 किलोमीटर में तब्दील कर दिया। वे सुदूर गेहलौर गांव के निवासी थे। गांव जाने के लिए भयावह पहाड़ी संकीर्ण दर्रा से गुज़रना पड़ता था।

यूँ समझें, (गेहलौर पर्वत) पार करना पड़ता था। उन दिनों गांव में ना तो बिजली थी, ना हीं पानी। ऐसे में छोटी से छोटी जरूरतों के लिए पहाड़ पार कर वजीरगंज बाजार जाना पड़ता था। उसे पहाड़ का  चक्कर लगाकर वहाँ जाना पड़ता था। जो मुश्किल से भरा था। 

Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia
हैमरमैन शिवू ने दशरथ को माउंटेनमैन बना दिया
छेनी- हथौड़ा से उसने रचा ऐतिहासिक इतिहास
छेनी- हथौड़ा से पहाड़ तोड़ने में दशरथ को मिली सफलता 

पति के लिए खाना ले जाने के क्रम में उनकी पत्नी स्वर्गीय फगुनी देवी पहाड़ के दर्रे में फिसल कर गिर गई थी। गिरने से वे ज़ख़्मी हो गई थी। बीमारी की चपेट में आने से उनका निधन हो गया। यूँ समझें, उनकी पत्नी की मौत दवाइयों के अभाव में हो गया था। क्योंकि वहाँ से वजीरगंज अस्पताल कोसों दूर थी।

Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia
वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन शिवू मिस्त्री
छेनी- हथौड़ा से रचा इतिहास
लगातार 22 वर्ष तक 
छेनी- हथौड़ा दिया फ्री,
पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने के लिए !
इन्हीं के छेनी- हथौड़े के दम पर दशरथ ने किया कमाल 

इसी विपरीत परिस्थिति में मजदूर दशरथ मांझी ने संकल्प लिया कि पहाड़ को तोड़कर रास्ता बना देंगे। लेकिन उस अकिंचन मजदूर के पास ना ही छेनी था और ना ही हथौड़ा था। आखिर, पहाड़ टूटता कैसे। तब उन्होंने अनुसूचित जनजाति के लोहार विश्वकर्मा शिवू मिस्त्री से मिलकर अपनी दर्दभरी दास्ताँ सुनाई।

Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia
वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन शिवू मिस्त्री
वजीरगंज, गया, इंडिया
जिन पर इंडिया ही नहीं, विश्व को गर्व है 
इस तरह हुई शानदार ! ज़बर्दस्त ! ज़िंदाबाद 

 

तब हथौड़ा पुरूष शिवू मिस्त्री ने उन्हें हथौड़ा- छेनी मुफ्त में देने का वचन दिया। और तब से अनवरत देता रहा ! जब तक की पहाड़ ना टूटा। शिवू मिस्त्री अनवरत 22 वर्षों तक दशरथ माँझी को छेनी- हथौड़ा देता रहा, पहाड़ को तोड़कर रास्ता बनाने के लिए।

तब जाकर 22 वर्षों में पहाड़ टूटा और आमजनों के लिए पहाड़ के बीचो- बीच से सुगम रास्ता निकला। जिससे अतरी व वजीरगंज प्रखंड की दूरी सिमट गई और तब जाकर आवागमन सुगम हुआ। 

17 अगस्त, 2007 को 73 साल की उम्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में कैंसर से पीड़ित माँझी का निधन हो गया। बिहार सरकार द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia
जीवट कर्मवीर हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने
गया जिले के तत्कालीन DM कुमार रवि से मुलाकात की 
छेनी- हथौड़ा से रचा इतिहास की बताई दास्ताँ 

आज वे ‘माउंटेनमैन’ के रूप में विख्यात हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गेहलौर में उनके नाम पर 3 किमी लंबी सड़क सहित हॉस्पिटल, पंचायत भवन, किसान भवन, ओ.पी. थाना, समाधि स्थल का पर्यटकीय विकास एवं प्रतिमा स्थापित किया। इस सुदूरवर्ती इलाके में अब विकास झलकता है। वहां लेखक अंज की सोच विकसित हुई है।

Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia
बने रहिए! अंज न्यूज मीडिया के साथ

जाहिर हो फ़िल्मी पत्रकारबाबू अशोक कुमार अंज ने उनके जीवन पर कई छोटी- बड़ी फिल्में बनाई। जो देश ही नहीं, विदेशों में भी लोकप्रिय हुआ। इतना ही नहीं ! दिल्ली से एनसीईआरटी पुस्तक की पाठ्यक्रम में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है दशरथ की जीवनी। जिसे पढ़कर बच्चे ज्ञान हासिल कर रहे हैं। बड़ा विशाल लेखकीय सहयोग रहा है लेखक- पत्रकार- साहित्यकार अंज का। इसी खासियत से राइटर- जर्नलिस्ट अंज को फ़िल्मी पत्रकारबाबू की संज्ञा मिली। 


Gaya | (हैमरमैन शिवू मिस्त्री ने दशरथमाँझी को बनाया माऊंटेनमैन)-[यादों में माऊंटेनमैन] - AnjNewsMedia
अशोक कुमार अंज
राइटर
वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नलिस्ट, गया, इंडिया

अक्षरजीवी, 

Ashok Kumar Anj

World Records Journalist

Screenplay Writer 

(Filmi Ptrakar Babu)

Filmstar 

CEO, AnjNewsMedia, Gaya, India


Dakhingaon, Wazirganj, Gaya- 805131, Bihar


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!