Gaya Airport: उड़ान थमा गया एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा

 अब सुगम-सुरक्षित विमान उड़ान हेतु विमानपत्तन को दिया गया कई टिप्स

गया एयरपोर्ट पर सन्नाटा

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन एवं ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को भारत सरकार द्वारा नागर विमानन हेतु क्रमशः सेफ्टी और सिक्युरिटी की रेगुलेटरी 

Advertisement
 दी जिम्मेवारी

आगामी 1 अगस्त से दिल्ली-कोलकाता हेतु विमान परिचालन शुरू होने की संभावना, टिकटों की बुकिंग शुरू

गया एयरपोर्ट : सुगम एवं सुरक्षित विमान परिचालन हेतु विमानपत्तन को कई निर्देशित मानकों पर खरा उतरना पड़ता है। मानक एवं दिशा-निर्देश जारी करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन एवं ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को भारत सरकार द्वारा नागर विमानन हेतु क्रमशः सेफ्टी और सिक्युरिटी की रेगुलेटरी जिम्मेवारी दी गई है।

Gaya Airport: उड़ान थमा गया एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा
गया एयरपोर्ट कोरोना काल:
अब चहल- पहल ख़त्म 

विमान अपहरण की स्थिति से निबटने के लिए आज गया एयरपोर्ट पर ऑनलाइन एरोड्रम कमिटी मीटिंग का आयोजन श्री अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी, गया की  अध्यक्षता में की गई। विमानपत्तन निदेशक श्री दिलीप कुमार ने संयोजक के रूप में मीटिंग में उपस्थित सभी संबंधित सदस्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस मीटिंग की महत्ता एवं इसकी व्यापकता के बारे में चर्चा की।

Gaya Airport: उड़ान थमा गया एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा
गया एयरपोर्ट पर सन्नाटा
Silence at Gaya Airport

 

गया एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी उप समादेष्टा श्री बलवंत कुमार सिंह ने एरोड्रम कमिटी के सभी सदस्यों को उनके रोल एवम् जिम्मेवारी के बारे में उड्डयन मंत्रालय एवम् गृह मंत्रालय द्वारा जारी कंटीजेंसी प्लान एवम् निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। विमान अपहरण की स्थिति को हैंडल करने हेतु केंद्रीय स्तर पर गठित कमेटी एवम् उनके कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। साथ ही नए उभर रहे ड्रोन के खतरे और उससे सुरक्षा के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी ने ड्रोन से उत्पन्न खतरे को दूर करने के लिए सदस्यों से व्यापक चर्चा कर समीक्षा की।

मीटिंग में सिटी एसपी  राकेश कुमार,  CRPF‌ के DC अवधेश कुमार और एन एस जी के प्रतिनिधि मेजर नवनीत बहुगुणा भी शामिल थे। साथ ही बी सी ए एस, भारतीय वायु सेना, OTA, मगध यूनिवर्सिटी, स्थानीय प्रशासन, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सी आईं एस एफ, एयरलाइंस एवम् एयरपोर्ट अथॉरिटी के संबंधित अधिकारियों ने भी भाग लिया। इसके साथ एरोड्रम पर्यावरण कमेटी मीटिंग का भी ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें विमान परिचालन को सुरक्षित रखने हेतु एयरपोर्ट के आसपास मांस मछली की दुकानों को हटाने की आवश्यकता बताई गई।

साथ हीं गया डोभी रोड की तरफ एयरपोर्ट के फनेल एरिया के पास हो रहे निर्माण को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की भी जरूरत के बारे में लोगो को अवगत कराने के लिए चर्चा की गई। बारिश के दिनों में एयरपोर्ट परिचालन क्षेत्र और आस पास जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज को बनवाने एवम् पानी निकासी में तत्कालीन समस्या को दूर करने हेतु भी चर्चा की गई। अध्यक्ष जिलाधिकारी गया द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Gaya Airport: उड़ान थमा गया एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा
VC में जिलाधिकारी, गया

गया एयरपोर्ट पर विमान परिचालन के बारे में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर शशि कुमार ने बताया कि आगामी 1 अगस्त से दिल्ली एवं कोलकाता हेतु विमान परिचालन शुरू होने की संभावना है एवं इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से लोगो को जागरूक करने पर बल दिया एवं इसके लिए एयरलाइंस एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी को वेबसाइट, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार करने की सलाह दी।


सूचनार्थ :- 

कोविड-19 टीकाकरण के मेगा कैंप

गया : गया जिले में कोविड-19 टीकाकरण के मेगा कैंप में कल 33000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया, जो लक्ष्य का 77% है। इस कार्य में शेरघाटी द्वारा 116% , बाराचट्टी द्वारा 110%, परैया द्वारा 106%, इमामगंज तथा मानपुर प्रखंड द्वारा 102% वजीरगंज प्रखंड द्वारा 92% तथा नगर प्रखंड द्वारा 87% उपलब्धि प्राप्त की गई है। मेगा कैंप हेतु कुल 129 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए थे, जिसमें 53 सत्र स्थल गया शहरी क्षेत्र से संबंधित थे।

   जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज जिले में कुल 100 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए थे, जिसमें 14545 लोगों को टीका दिया गया, जो लक्ष्य का 33% है। शहरी क्षेत्रों में आज 9190 लोगों को टीका लगाया गया। 

0 thoughts on “Gaya Airport: उड़ान थमा गया एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!