GAYA- alcohol ban review : बिहार में शराबबंदी फिर भी शराब की होम डिलीवरी

गया जिले में शराबबंदी बनी चुनौती 

गया : अपर मुख्य सचिव, मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार श्री के के पाठक की अध्यक्षता में मध निषेध/ शराबबंदी की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में की गई।

Advertisement

समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि मध निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जनवरी 2022 से 13 जून 2022 तक कुल 3074 छापेमारी किए गए हैं। 333 अभियोग दर्ज किए गए हैं, 194 शराब पीने वाले व्यक्ति, 49 शराब बेचने वाले व्यक्ति, 56 होम डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी माह से अब तक 12264 लीटर अवैध देसी शराब, 10502 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किए गए हैं तथा कुल 42 दोपहिया वाहन, 15 तीन पहिया वाहन, 54 चार पहिया वाहन तथा 5 ट्रक जप्त किए हैं।

       समीक्षा बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा जनवरी 2022 माह से अब तक कुल कुल 2675 छापेमारी किए गए हैं। 1151 अभियोग दर्ज किए गए हैं, 504 शराब पीने वाले व्यक्ति, 1068 शराब बेचने वाले व्यक्ति, 7 होम डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी माह से अब तक 22446 लीटर अवैध देसी शराब, 27356 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किए गए हैं तथा कुल 162 दोपहिया वाहन, 25 तीन पहिया वाहन, 51 चार पहिया वाहन तथा 5 ट्रक जप्त किए हैं।

       अपर मुख्य सचिव श्री के के पाठक द्वारा शराब पकड़ने हेतु हर थाना वार पर्याप्त संख्या में  टीम गठित कर छापेमारी करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दिया की प्रत्येक दिन कमसे कम 40 छापेमारी नियमित रूप से करावे, जिसमें 25 छापेमारी पुलिस की ओर से तथा 15 छापेमारी उत्पाद विभाग द्वारा की जाए।

       उन्होंने कहा कि शराब बेचने वालों पर विशेष नजर रखें तथा उनके चैनल को तोड़े। शराब की छापेमारी हेतु नए नौजवान वरीय उप समाहर्ता गण को छापेमारी अभियान में लगाये।

       उन्होंने कहा कि शराब की छापेमारी हेतु जिले में ड्रोन एवं डॉग स्क्वायड इत्यादि की व्यवस्था है उसका भरपूर प्रयोग लेते हुए छापेमारी करें। उन्होंने कहा कि जिले के बॉर्डर तथा बिहार में एक्टिव सप्लाई चैन को हर हाल में तोड़ने पर फोकस करें।

       ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के संबंध में उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र तथा संवेदनशील क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से लोगों को जांच करें। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग के कॉल सेंटर पर शराब से संबंधित आने वाली शिकायतों को त्वरित गति से छापेमारी करें तथा कार्रवाई करें।

          शराब विनष्टीकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक कुल 15897 लीटर शराब विनष्टीकरण हेतु लंबित है। उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित थानों से शराब जब्ती संबंधित प्रतिवेदन लेते हुए 15 दिनों के अंदर शराब विनष्टीकरण का कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

          इसके उपरांत मध निषेध से संबंधित एक एक बिंदुओं पर विस्तार से पुलिस पदाधिकारी तथा सहायक आयुक्त उत्पाद से जानकारी प्राप्त किया।

          बैठक में आयुक्त मगध प्रमंडल, आईजी मगध प्रक्षेत्र, जिला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक गया, प्रशिक्षु आईपीएस गया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!