GAYA- Alert in Gaya district regarding drinking water crisis: DM : पेयजल संकट को लेकर गया जिले में अलर्ट : डीएम

गया जिले में अलर्ट जारी

पेयजल समस्या निदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का की गई स्थापना : डीएम 

GAYA- Alert in Gaya district regarding drinking water crisis: DM : पेयजल संकट को लेकर गया जिले में अलर्ट : डीएम, DM GAYA, AnjNewsMedia Presentation
पेयजल समस्या समाधान के लिए
स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष

गया : ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा ज़िले में भीषण गर्मी, प्राकृतिक वर्षा का अभाव एवं संभावित सुखाड़ के मौसम को देखते हुए गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित होने वाले पेयजल की समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है एवं अलर्ट मोड में रखा गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631- 2222253 / 0631- 2222259 है।

ज़िला नियंत्रण कक्ष में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायत राज विभाग के पदाधिकारियों/ कर्मियों 24*7 उपस्थित हैं। किसी टोले या वार्ड से पेयजल समस्या की सूचना पर तुरंत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मरम्मत करवाने का कार्य किया जाएगा।

GAYA- Alert in Gaya district regarding drinking water crisis: DM : पेयजल संकट को लेकर गया जिले में अलर्ट : डीएम, DM GAYA, AnjNewsMedia Presentation
डीएम त्यागराजन की जनहितार्थ पहल

डीएम त्याग ने कहा गया ज़िला के शहरी क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र वहां पेयजल की समस्या आने पर उसे त्वरित गति से समाधान किया जाएगा।  उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी, प्राकृतिक वर्षा का अभाव एवं संभावित सुखाड़ के मौसम में जलापूर्ति से संबंधित आने वाले फोन कॉल का त्वरित गति से समाधान करावें।

GAYA- Alert in Gaya district regarding drinking water crisis: DM : पेयजल संकट को लेकर गया जिले में अलर्ट : डीएम, DM GAYA, AnjNewsMedia Presentation
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

आगे उन्होंने गया जिलेवासियों से कहा कि यदि किसी टोले में पेयजल की समस्या होती है, या चापाकल खराब होने की सूचना मिलती हो, या फिर किसी टोले में नल- जल योजना के तहत जलापूर्ति बाधित रहना तथा पेयजल संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 0631- 2222253/ 0631- 2222259 पर भी संपर्क करें।

आपके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत अथवा जानकारी के आधार पर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए बाधित जलापूर्ति को सुचारू करवाने का कार्य किया जाएगा।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!