शिव भोले भंडारी की असीम कृपा- दृष्टि से तपस्वी बुद्ध को मिला ज्ञान
Special on Buddha’s Enlightenment बुद्ध के ज्ञानोदय पर विशेष |
शिव भोले भंडारी की कृपा से तपस्वी सिद्धार्थ गौतम बुद्ध को ज्ञान मिला और वे ज्ञानी बन गए। जाहिर हो बोधगया शिव मंदिर के प्रांगण में तपस्या करते थे बुद्ध। उसी तपस्या के दौरान देवाधिदेव महादेव की असीम कृपा तपस्वी बुद्ध पर हुई और बुद्ध ज्ञानी बन गए। औघड़दानी शिव शंकर की ऐसी महा कृपा होती है। जिसका उदाहरण हैं महामानव बुद्ध। भगवान भोले की दया- दृष्टि से गौतम बुद्ध बुद्धिमान महा पुरूष बने।
यही वजह है कि महात्मा बुद्ध को शिवालय में हीं स्थान मिला है। शिव के गर्भगृह में बुद्ध को स्थान मिला है। बुद्ध का अपना कुछ भी नहीं था, नहीं है। जो भी है वह प्रभु शिवशंकर की दया है। बोधगया के मठ में तपस्वी बुद्ध को स्थान दिया गया है। महाबोधि मंदिर के गर्भगृह के बीचोबीच भगवान शिव भोले विराजमान हैं। यही वजह है कि वहाँ सबसे पहले भगवान शिव की पूजा की जाती है, उसके बाद महात्मा बुद्ध की। भगवान देवाधिदेव शिव की ऐसी अपरंपार महिमा है।
Special on Buddha’s Enlightenment | बुद्ध के ज्ञानोदय पर विशेष
Watch the video on the link below | नीचे दिए गए लिंक पर वीडियो देखें | Now watch on AnjNewsMedia YouTube channel | अब अंज न्यूज मीडिया यूट्यूब चैनल पर देखें
Watch the video on the link below | नीचे दिए गए लिंक पर वीडियो देखें :-
विशेष केन्द्रीय सहायता योजना
जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक
चयन समिति की बैठक |
गया: जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
बैठक में ज़िला स्तरीय चयन समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के विभिन्न योजनओं का चयन किया गया। गया जिला अंतर्गत खिजरसराय प्रखण्ड के हथियावां पंचायत संसाधन के भवन का निर्माण, महुआ तिलकुट का निर्माण संयंत्र की स्थापना, बेल गुणवर्द्धन संयंत्रण की स्थापना, सुखआ पत्तो से पत्तल बनाने का प्रशिक्षण एवं संयंत्रण की स्थापना, कोंच प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय मंजाठी भवन का निर्माण, गुरूआ प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय पिरवां में भवन का निर्माण, गया जिला अंतर्गत 70×30 फिट का नक्सल संबंधी बैठक हेतु पुलिस केन्द्र, गया में कॉन्फ्रेंस हॉल/ मिटिंग हॉल, शौचालय सहित निर्माण योजना एवं गया जिला अन्तर्गत पुलिस केन्द्र, गया में चार रूम किचेन एवं शौचालय सहित निर्माण योजना का चयन किया गया।
वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 प्रशासनिक प्रदता क्रियान्वित किये जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया की विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत जनकल्याकारी, विकासोन्मुखी एवं नवप्रवर्तनीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। गया जिला अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के द्वारा धनगावा पईन का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, अधोगिक विकास, रोजगार सृजन एवं भौतिक संरचना के निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
बैठक में वरीय पुलिस पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)
DM Tyag: 27फरवरी2022को आयोजित होने वाली केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा की ब्रीफिंग |
गया: ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में 27 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाली केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा मद्द निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मध निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त संचालन के उद्देश्य से सभी केंद्र अधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।
सभी केंद्र अधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग : DM |
जिला पदाधिकारी ने कहा कि उक्त परीक्षा के लिए कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 17,913 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा एकल पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर निश्चित रूप से वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के संबंध में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा हॉल या परीक्षा कैंपस में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की प्रवेश निषेध रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थी तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से विभिन्न आवश्यक सूचनाओं को लगातार अनाउंसमेंट करवाते रहेंगे। सभी परीक्षार्थियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था यथा बेंच, टेबल उपलब्ध रखेंगे।
सभी परीक्षा कमरों में पर्याप्त रोशनी, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई इत्यादि मूलभूत सुविधाएं शत प्रतिशत अनुपालन कराएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु 100 परीक्षार्थियों पर पांच वीक्षक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए बैकअप में जनरेटर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखेंगे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा समाप्ति होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ने कहा कि उक्त परीक्षा के अवसर पर परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या गया शहर में आने की उम्मीद है, इसके लिए गया रेलवे स्टेशन, सिकड़िया मोड़, बस स्टैंड, डेल्हा, मुफस्सिल, पंचायती अखाड़ा तथा सरकारी बस स्टैंड पर भीड़ को नियंत्रण करने हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के परिधि में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू रखें तथा आसपास के सभी फोटो कॉपी की दुकानें को परीक्षा के समय पूर्णत: बंद रखा जाए।
परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या या जानकारी की सूचनाओं के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिनके वरीय प्रभार में श्रीमती अमृता ओशो, वरीय उप समाहर्ता रहेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 है।
परीक्षा के सफल आयोजन के उद्देश्य से 30 स्टैटिक दंडाधिकारी/स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, महिला स्टैटिक पदाधिकारी, 15 जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, 11 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई है।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही महिला परीक्षार्थियों के लिए अस्थाई पंडाल, जो घेरा नुमा आकार का हो, वहीं फ्रिस्किंग करेंगे। महिला परीक्षार्थियों का खुले में फ्रिस्किंग किसी भी हाल में नहीं किया जाए।
ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त, एएसपी ऑपरेशन, अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी ,जिला सामान्य शाखा सहित स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।
Breaking News
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में भारतीय छात्र को वतन वापसी
यूक्रेन से भारतीय छात्र की वापसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश नीति की जीत है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भारतीय नागरिक को भारतीय ध्वज इस्तेमाल करने के लिए कहा है ताकि उन्हें सुरक्षित यूक्रेन से निकालकर भारत भेजा जा सके। ये उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण हो सका है।
Casino Queen – Johannesburg, South Africa – Mapyro
View maps 남원 출장마사지 and 서귀포 출장샵 road conditions 광양 출장샵 for Casino 포천 출장마사지 Queen – Johannesburg, 인천광역 출장마사지 South Africa in realtime. Realtime driving directions to Casino Queen – Johannesburg