Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें एवं द्वितीय चरण के मतदान

गया जिला के टिकारी एवं गुरारू प्रखंड में द्वितीय चरण के मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में कराने हेतु तैयारियां पूर्ण

मतदान कल यानि (29 सितंबर) सख्त प्रशासनिक चुनावी तैयारी 

गया: पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर गया जिला में द्वितीय चरण के टिकारी एवं गुरारू प्रखंड में 

Advertisement
चुनावी मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation.

Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें, Gaya special news, Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation, Panchayat Election, Blood Donate, BTMC Bodhgaya, AnjNewsMedia
द्वितीय चरण के टिकारी-गुरारू प्रखंड में
चुनावी 
मतदान कल, तैयारी पूरी: डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज टिकारी एवं गुरारू प्रखंड का भ्रमण करते हुए मतदान दल एवं पीसीसीपी डिस्पैच कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में जिस प्रकार सख्ती बरती गई है, वैसे ही सख्ती द्वितीय चरण के मतदान में भी बरती जाए। 

शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को अच्छी तरह संधारित करने का निर्देश संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में ईवीएम मैनेजमेंट की बहुत अच्छी व्यवस्था थी। Gaya special news. 

द्वितीय चरण में भी ईवीएम कमिशनिंग जिम्मेदार व्यक्ति के समक्ष किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष को और अच्छी तरह प्रभावी बनावें। मतदान संबंधी शिकायतों एवं घटनाओं के संबंध में सूचित करने पर त्वरित कार्रवाई की जाए। 

Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें, Gaya special news, Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation, Panchayat Election, Blood Donate, BTMC Bodhgaya, AnjNewsMedia
मतदान केंद्रों का डीएम ने की निरीक्षण

उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, टिकारी एवं गुरारू को निर्देश दिया कि बायोमेट्रिक सिस्टम में अगर किसी कारण त्रुटि आ जाए, फिर भी मतदान का कार्य नियमित रूप से चलाया जाए। किसी भी रूप में मतदान कार्य को बाधित न किया जाए। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण स्वयं करें तथा सेक्टर पदाधिकारी को करने के लिए कहे ताकि कमजोर वर्ग के लोग अच्छी संख्या में मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान प्रथम चरण के मतदान से भी अच्छा हो, यह सुनिश्चित करें। 

मतदान कार्य को शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से कराने हेतु टिकारी तथा गुरारू में 01-01 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। टिकारी में श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता तथा गुरारू में श्री संतोष कुमार, निदेशक, डीआरडीए की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखेंगे तथा पर्यवेक्षण करेंगे। 

टिकारी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 5 जोन एवं गुरारू प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 2 जोन गठित करते हुए प्रत्येक जोन में एक- एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

इसी प्रकार टिकारी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 11 सब-जोन एवं गुरारू प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 06 सब- जोन गठित करते हुए प्रत्येक सब- जोन में एक- एक प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें, Gaya special news, Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation, Panchayat Election, Blood Donate, BTMC Bodhgaya, AnjNewsMedia
मतदान केंद्रों पर रखें विशेष निगरानी:DM 

टिकारी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 22 पंचायत हैं, जिसमे कुल मतदाता 1,47,762 हैं। पुरुष मतदाता 76,972, महिला मतदाता 70,779 तथा अन्य 11 मतदाता हैं। टिकारी प्रखंड में मुखिया पद के लिए 172 अभ्यार्थी, पंचायत समिति सदस्य के लिए 177, वार्ड सदस्य के लिए 1110, सरपंच के लिए 107 तथा पंच के लिए 359 चुनाव लड़ रहे हैं।

गुरारू प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 12 पंचायत है, जिसमे कुल 1340 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 176 है तथा कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 116 है। कुल मतदाताओं की संख्या 94,112 है, जिसमे पुरुष मतदाता 49,173, महिला मतदाता 44,936 तथा अन्य मतदाता 03 हैं। आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 01 है।

रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, गया में  शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े एवं ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें, Gaya special news, Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation, Panchayat Election, Blood Donate, BTMC Bodhgaya, AnjNewsMedia
मगध प्रमंडल आयुक्त
मयंक वरवड़े ने किया रक्तदान
थैलेसिनिया जैसे बीमारी के लिए
रक्तदान अति आवश्यक: 
आयुक्त

आयुक्त, मगध प्रमंडल द्वारा स्वयं रक्तदान करते हुए बताया कि युवाओं के द्वारा रक्तदान कर सबसे महत्वपूर्ण एवं सामाजिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थैलेसिनिया जैसे बीमारी के लिए रक्तदान अतिआवश्यक है। साथ ही दुर्घटना होने पर मरीजो को रक्त की आवश्कता होती है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन से ही वे रक्तदान करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा की ब्लड बैंक तथा ब्लड डोनर दोनों के समन्वित प्रयास एवं संगठित रहने से रक्तदान कार्य को और अधिक बल मिल सकता है। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचा सकते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे हर व्यक्ति को करना चाहिए।

Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें, Gaya special news, Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation, Panchayat Election, Blood Donate, BTMC Bodhgaya, AnjNewsMedia
रक्तदान पुनीत कार्य : डीएम 

रक्तदान कार्यक्रम के अवसर पर ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान कर पुनीत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बेहतर समाजसेवा का और कोई बेहतर तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान के माध्यम से लोगों के जान को बचाया जा रहा है। यह एक प्रशंसनीय एवं स्वागतयोग्य कार्य है। उन्होंने कहा कि आये दिन दुर्घटना होते रहते हैं, जिसमे रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है। रक्त के संग्रह इकाई का प्रभावी प्रबंधन आवश्यक है। जिला पदाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे 06 माह या 01 वर्ष पर रक्तदान अवश्य करें ताकि नया खून बने। इस दिशा में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि नेत्रदान भी महादान है। नेत्रदान के द्वारा कोई अन्य व्यक्ति को रोशनी मिल सकता है। उन्होंने सभी सिविल सोसायटी को रक्तदान एवं नेत्रदान में आगे बढ़कर काम करने का आह्वान किया, तभी हम शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चल सकेंगे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि वे स्वयं भी नेत्रदान कर चुके हैं।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री उपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह के 115वे जयंती पर शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर प्रशंसनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का इससे बेहतर कोई तरीका नही हो सकता है। 

शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के श्री रवि रंजन द्वारा बताया गया कि अबतक 7500 यूनिट रक्तदान किया गया है। उन्होंने कहा कि थैलेसिनिया से पीड़ित 38 परिवार को रक्तदान के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में भी शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि आज 115 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया है। 

इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस के सचिव श्री प्रमोद प्रकाश, शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्यगण, अधीक्षक मगध मेडिकल, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता इत्यादि शामिल थे।

महाबोधि मंदिर में शुरू हुआ ऑनलाइन डोनेशन

गया जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी, श्री अभिषेक सिंह द्वारा महाबोधि मंदिर में एचडीएफसी बैंक द्वारा अधिष्ठापित डिजिटल पेमेंट प्रणाली का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें, Gaya special news, Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation, Panchayat Election, Blood Donate, BTMC Bodhgaya, AnjNewsMedia
ऑनलाइन माध्यम से भी
महाबोधि मंदिर को दे सकेंगे 
दान: डीएम 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बीटीएमसी ने आज से महाबोधि मंदिर के लिए कई डिजिटल भुगतान समाधानों के माध्यम से ऑनलाइन दान शुरू किया है, ताकि देश-विदेश के श्रद्धालु दूर बैठे भी ऑनलाइन के माध्यम से भी महाबोधि मंदिर को दान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा डिजिटल पेमेंट से दान प्राप्त करने के उद्देश्य से बोधगया शाखा में बैंक खाता चालू किया गया है, जिसका खाता संख्या 50100422714032 है। इस बैंक खाते में श्रद्धालुओं द्वारा डिजिटल मोड में पेमेंट/कैशलैस ट्रांजैक्शन सिस्टम के माध्यम से दान राशि सीधे बीटीएमसी के उक्त बैंक खाते में प्राप्त की जा सकेगी।

एचडीएफसी बैंक द्वारा उपरोक्त सुविधा पेयू पेमेंट गेटवे (PayU payment Gatway) के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई है, जो भारत की सर्वश्रेष्ठ पेमेंट गेटवे है। इसके तहत 75 से अधिक नेट बैंकिंग, यूपीआई, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम वॉलेट, मोबिक्विक इत्यादि सिंगल क्यूआर कोड (Single QR code) के माध्यम से ऑपरेट होंगे।

उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर के लिए दो अदद पी०ओ०एस० स्वाइपिंग डिवाइस (POS swiping device) उपलब्ध कराई गई है, जिससे विभिन्न बैंकों के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से राशि प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि महाबोधि मंदिर के लिए 2 अदद क्यू०आर० कोड स्टैंड (QR code stand) दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालु सिंगल क्यूआर कोड स्कैन (Single QR code scan) कर विभिन्न डिजिटल ट्रांजैक्शन से सोधे राशि मंदिर को दान कर सकेंगे।

Gaya Ayukt and DM: गया की खास खबरें, Gaya special news, Voting tomorrow (29 September) Strict administrative election preparation, Panchayat Election, Blood Donate, BTMC Bodhgaya, AnjNewsMedia
POS स्वाइपिंग डिवाइस
डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया: DM
  

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि POS स्वाइपिंग डिवाइस एवं क्यूआर कोड स्टैंड को मंदिर एवं काउंटर के स्थानों पर रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं एवं आमजनों के बीच महाबोधि मंदिर में दान हेतु डिजिटल भुगतान प्रक्रिया की जानकारी को और अधिक प्रभावी रूप से बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही सचिव, बीटीएमसी श्री एन दोरजी द्वारा पीओएस स्वाइपिंग डिवाइस के माध्यम से 1,111 रुपये महाबोधि मंदिर को दान दिया गया।

इस अवसर पर सचिव, बीटीएमसी श्री एन दोरजी, मुख्य पुजारी भिक्खु चलिन्दा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, बीटीएमसी सदस्य श्री अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति एवं बौद्ध भिक्षु उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!