GAYA BIG BREAKING NEWS- The look of the city changed due to the removal of encroachment : अतिक्रमण हटाने से बदल गया शहर का नजारा

उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में हुई 
Advertisement
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

250 दुकानदारों को केपी रोड से हटाया गया

जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पूरब, उत्तर एवं दक्षिण भाग में दुकानदारों को नगर निगम ने बसाया

वर्षों बाद बदला गया शहर का लूक 

GayaDMandSSP- The look of the city changed due to the removal of encroachment : अतिक्रमण हटाने से बदल गया शहर का नजारा, GAYA, DM, SSP, SDO SADAR, CITY SP, ANJNEWSMEDIA
अतिक्रमण हटा ! गया शहर का लूक बदला

गया : उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार आज केपी रोड का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा चलाई गई। 

इसमें आज सुबह 5:00 बजे से ही लगभग 200 की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई। सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी।

GayaDMandSSP- The look of the city changed due to the removal of encroachment : अतिक्रमण हटाने से बदल गया शहर का नजारा, GAYA, DM, SSP, SDO SADAR, CITY SP, ANJNEWSMEDIA
अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारीगण

अतिक्रमण हटाने के क्रम में काफी सारे दुकानदारों द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लिया गया एवं जो शेष दुकान बचे हुए थे, उनको नगर निगम द्वारा हटाया गया तथा बचे हुए सामानों को जप्त करते हुए नगर निगम द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई किया गया।

इस कार्रवाई में लगभग 250 दुकानदारों को केपी रोड से हटाया गया एवं उन्हें नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न जगहों पर अपनी दुकान लगाने हेतु निर्देश दिया गया।

GayaDMandSSP- The look of the city changed due to the removal of encroachment : अतिक्रमण हटाने से बदल गया शहर का नजारा, GAYA, DM, SSP, SDO SADAR, CITY SP, ANJNEWSMEDIA
अब अतिक्रमण मुक्त हुआ शहर 

नगर निगम द्वारा चिन्हित जगह जो मुख्य रुप से जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पूरब, उत्तर एवं दक्षिण भाग में दुकानदारों को बसाया गया। इसके साथ ही गांधी मैदान के चर्च के बगल में भी जमीन चिन्हित किया गया है।

GayaDMandSSP- The look of the city changed due to the removal of encroachment : अतिक्रमण हटाने से बदल गया शहर का नजारा, GAYA, DM, SSP, SDO SADAR, CITY SP, ANJNEWSMEDIA
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में कोतवाली चौराहा से पुरानी गोदाम तक सभी दुकानों को हटा दिया गया है। इस दौरान यह भी देखा गया है कि बहुत सारे दुकानदार नए चिन्हित जगहों पर अपने आप स्वेच्छा से चले गए।

GayaDMandSSP- The look of the city changed due to the removal of encroachment : अतिक्रमण हटाने से बदल गया शहर का नजारा, GAYA, DM, SSP, SDO SADAR, CITY SP, ANJNEWSMEDIA
अतिक्रमण हटाने की ! अधिकारीगण की कार्रवाई जारी 

अतिक्रमण हटाओ अभियान में स्थानीय लोगों का भी काफी अच्छा सहयोग रहा।  परंतु जिनके द्वारा विरोध किए जाने की संभावना थी, उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार 1 सप्ताह तक चलेगी, आवश्यकता पड़ने पर आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।


– अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!