Gaya BigBreaking |{अवैध पार्किंग वाहनों पर कार्रवाई}-(DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action)[यह अभियान जारी] |(गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप)|- ANJnewsMEDIA

अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर की गई कार्रवाई : SDO Sadar 

अभियान लगातार जारी

अवैध पार्किंग में लगे वाहनों से वसूला गया जुर्माना 

गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप

Gaya BigBreaking | {अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई}- (DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action) [यह अभियान जारी] | गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप | (Breaking News)- ANJnewsMEDIA
SDO Sadar ने की Action 

गया : आज अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के द्वारा शहर में लग रहे लगातार जाम की समस्या को देखते हुए अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई की गई।


Gaya BigBreaking | {अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई}- (DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action) [यह अभियान जारी] | गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप | (Breaking News)- ANJnewsMEDIA
DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action !
बीते कल हुई थी बैठक, आज हुई कठोर कार्रवाई

कल संध्या में DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं SSP हरप्रीत कौर के अध्यक्षता में यही निर्णय हुआ था कि ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह सुचारु रखा जाना है इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि रोड के किनारे खड़े वाहनों को जप्त करते हुए ट्रैफिक थाना ले जाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की ट्रैफिक की समस्या ना हो। यह अभियान पूरे पितृपक्ष मेला अवधि तक सुचारू रूप से चलते रहेगा।

Gaya BigBreaking | {अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई}- (DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action) [यह अभियान जारी] | गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप | (Breaking News)- ANJnewsMEDIA
अवैध पार्किंग में लगे वाहनों पर की गई जुर्माना 

गया शहर में अभी ऐसा पाया जा रहा है कि लोग अवैध रूप से यत्र तत्र अपने वाहन को खड़ी कर देते हैं जिसके कारण अनावश्यक रूप से जाम की समस्या हो जाती है। खास करके रामसागर तालाब, बरमसर ब्रह्मसत, बैतरणी इत्यादि इलाकों में सड़क के किनारे बाहर खड़ी कर देने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है।

Gaya BigBreaking | {अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई}- (DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action) [यह अभियान जारी] | गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप | (Breaking News)- ANJnewsMEDIA

इस अभियान में तीन वाहनों को अवैध पार्किंग में लगाए जाने के कारण वाहन उठाने वाले गाड़ी की मदद से उठाकर यातायात थाना को सुपुर्द कर दिया गया एवं जुर्माना भी लगाया गया। 

Gaya BigBreaking | {अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई}- (DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action) [यह अभियान जारी] | गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप | (Breaking News)- ANJnewsMEDIA

इसी क्रम मे MVI एवं इंफोर्समेंट की सहायता से डेढ़ दर्जन वाहन मालिकों पर लगभग 70000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से मेला क्षेत्र वाले इलाकों में किया गया। खास करके चांदचौरा पूर्वी, चांदचौरा पश्चिमी, रामसागर तालाब, तिल्हा धर्मशाला, ब्रह्म सत्, बैतरणी तालाब इत्यादि इलाकों में किया गया।

Gaya BigBreaking | {अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई}- (DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action) [यह अभियान जारी] | गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप | (Breaking News)- ANJnewsMEDIA


 
इस अभियान के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर के द्वारा लगातार अपील की गई की कोई भी अनावश्यक रूप से अपनी वाहन का पार्किंग अवैध रूप से ऐसे क्षेत्रों में ना करें जहां जाम लगने की संभावना होती है। गया शहर में छोटे वाहनों के लिए मेला क्षेत्र के बाहर कॉलरा हॉस्पिटल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही जिला स्कूल में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसीलिए सभी से अपील की गई कि अपने यात्रियों को गंतव्य स्थान पर उतारकर इन चिन्हित पार्किंग में ही अपनी गाड़ी को लगाएं। 

साथ ही शहर के विभिन्न धर्मशाला के मालिकों से भी अपील किया गया कि वह अपने यहां आने वाले यात्रियों को इस बात की सूचना दें कि वे चिन्हित किए गए पार्किंग में ही अपनी वाहनों को खड़ा करें अन्यथा कार्रवाई होने पर उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मियों को इस हेतु निर्देश दिया गया है।


– ANJnewsMEDIA

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!