अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर की गई कार्रवाई : SDO Sadar
अभियान लगातार जारी
अवैध पार्किंग में लगे वाहनों से वसूला गया जुर्माना
गयावाल पंडा एवं पिंडदानियों में मची हड़कंप
SDO Sadar ने की Action |
गया : आज अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के द्वारा शहर में लग रहे लगातार जाम की समस्या को देखते हुए अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर कार्रवाई की गई।
DM एवं SSP के Guideline पर हुई Action ! बीते कल हुई थी बैठक, आज हुई कठोर कार्रवाई |
कल संध्या में DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं SSP हरप्रीत कौर के अध्यक्षता में यही निर्णय हुआ था कि ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह सुचारु रखा जाना है इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि रोड के किनारे खड़े वाहनों को जप्त करते हुए ट्रैफिक थाना ले जाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की ट्रैफिक की समस्या ना हो। यह अभियान पूरे पितृपक्ष मेला अवधि तक सुचारू रूप से चलते रहेगा।
अवैध पार्किंग में लगे वाहनों पर की गई जुर्माना |
गया शहर में अभी ऐसा पाया जा रहा है कि लोग अवैध रूप से यत्र तत्र अपने वाहन को खड़ी कर देते हैं जिसके कारण अनावश्यक रूप से जाम की समस्या हो जाती है। खास करके रामसागर तालाब, बरमसर ब्रह्मसत, बैतरणी इत्यादि इलाकों में सड़क के किनारे बाहर खड़ी कर देने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है।
इस अभियान में तीन वाहनों को अवैध पार्किंग में लगाए जाने के कारण वाहन उठाने वाले गाड़ी की मदद से उठाकर यातायात थाना को सुपुर्द कर दिया गया एवं जुर्माना भी लगाया गया।
इसी क्रम मे MVI एवं इंफोर्समेंट की सहायता से डेढ़ दर्जन वाहन मालिकों पर लगभग 70000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से मेला क्षेत्र वाले इलाकों में किया गया। खास करके चांदचौरा पूर्वी, चांदचौरा पश्चिमी, रामसागर तालाब, तिल्हा धर्मशाला, ब्रह्म सत्, बैतरणी तालाब इत्यादि इलाकों में किया गया।
इस अभियान के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर के द्वारा लगातार अपील की गई की कोई भी अनावश्यक रूप से अपनी वाहन का पार्किंग अवैध रूप से ऐसे क्षेत्रों में ना करें जहां जाम लगने की संभावना होती है। गया शहर में छोटे वाहनों के लिए मेला क्षेत्र के बाहर कॉलरा हॉस्पिटल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही जिला स्कूल में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसीलिए सभी से अपील की गई कि अपने यात्रियों को गंतव्य स्थान पर उतारकर इन चिन्हित पार्किंग में ही अपनी गाड़ी को लगाएं।
साथ ही शहर के विभिन्न धर्मशाला के मालिकों से भी अपील किया गया कि वह अपने यहां आने वाले यात्रियों को इस बात की सूचना दें कि वे चिन्हित किए गए पार्किंग में ही अपनी वाहनों को खड़ा करें अन्यथा कार्रवाई होने पर उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मियों को इस हेतु निर्देश दिया गया है।
– ANJnewsMEDIA