Gaya BigBreaking [बेलारू: पीड़ित परिजन से मिले जाप सुप्रीमो राजेश]- AnjNewsMedia

मगध अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया : 
Advertisement
पप्पू

Gaya BigBreaking [बेलारू: पीड़ित परिजन से मिले जाप सुप्रीमो राजेश]- AnjNewsMedia
पीड़ित परिजन से मिले जाप सुप्रीमो राजेश रंजन पप्पू

गया : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गया ज़िले के अतरी विधानसभा के बेलारू गांव पहुचे। जहां पिछले दिनों दिन के उजाले में विकास कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आज उसके पीड़ित परिजन से मिले। 

जन अधिकार पार्टी सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मगध अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया है। जिस तरह इस गरीब परिवार के बच्चा को सरकार और माफियाओं के संरक्षण में दिन के उजाले में गोलियां का शिकार बनाया गया था।

Gaya BigBreaking [बेलारू: पीड़ित परिजन से मिले जाप सुप्रीमो राजेश]- AnjNewsMedia
AnjNewsMedia 

ये आक्रोश का विषय है। इस मसले पर उन्होंने गया के पुलिस अधीक्षक से बात कर अविलंब अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की।

घटना पीड़ित गरीब परिवार को उन्होंने 100000 रुपया अपने ओर से मदद दी। और सरकार से 200000 रुपये मुआवज़ा देने की मांग की। इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब ये परिवार की लड़ाई मेरी है जो करना होगा करूंगा।

मौके पर जाप नेता राजीव कुमार कन्हैया भी मौजूद थे।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!