Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi – जीविका Gaya2022 – ANJNEWSMEDIA India

जीविका दीदियों के आत्मविश्वास को सराहा

जम्मू- कश्मीर एसआरएलएम की एएमडी एवं 
Advertisement
महाराष्ट्र एसआरएलएम के तीन दिवसीय भ्रमण ख़त्म

Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi - Jeevika Gaya2022 - ANJNEWSMEDIA India
तीन दिवसीय भ्रमण ख़त्म

गया : जाहिर हो तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान दीदियों की सामुदायिक बैठक में भाग लिया। उनके द्वारा संचालित अन्य गतिविधयों को समझा।

जम्मू एवं कश्मीर एसआरएलएम की एएमडी श्रीमती मृदु एवं महाराष्ट्र एसआरएलएम के उप- सचिव धनवंत माली ने जीविका सामुदायिक संगठनों के माध्यम से संचालित पोषक आहार निर्माण इकाई, वीटामिक्स, सोलर उत्पाद इकाई जीविका वीमेन इनिशिएटिव रिन्यूएबल एनर्जी एंड सॉल्यूशन(जे-वायर्स), बैंक सखी द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र मॉडल और दीदी की रसोई का भ्रमण किया। जीविका दीदियों द्वारा संचालित सभी मॉडल को देख उन्होंने इनकी तारीफ की। 

पोषक आहार निर्माण इकाई, वीटामिक्स,यूनिट रौशन जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चों में कुपोषण कम करने के लिया पोषित आहार उपलब्ध करना है।

Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi - Jeevika Gaya2022 - ANJNEWSMEDIA India
सुखद भ्रमण

इस फोर्टिफाइड उत्पाद की शेल्फ लाइफ 3 महीने है। यह उत्पाद प्रयोगशाला में जाँच के बाद ही आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं और कुपोषित बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है।

जे-वायर्स के दीदियों द्वारा काम ऊर्जा वाले एलईडी बल्ब, सोलर लेम्प, सौर ऊर्जा से संबंधित अन्य उत्पाद को एसेंबल कर बाजार में भेजा जाता है। बैंक सखी मॉडल के अंतर्गत जीविका दीदियाँ ने ग्राहक सेवा केंद्रों का संचालन कर रही हैं।

Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi - Jeevika Gaya2022 - ANJNEWSMEDIA India
ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा

वर्तमान में गया में 140 बैंक सखी दीदियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा दे रही हैं। श्री धनवंत माली ने डोभी प्रखण्ड के कोठवारा स्थित जीवन जीविका ग्राम संगठन की बैंक सखी स्नेह किरण द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र से आधार नंबर का प्रयोग कर 1000 रूपए की निकासी की।

उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से कोठवारा में आसानी से पैसे प्राप्त करने वाली दीदी की तारीफ की। वहाँ उपस्थित दीदियों से भी कहा की बैंकों में बहुत समय बर्बाद होता है। जबकि ग्राहक सेवा केंद्र में काम तुरन्त हो जाता है। 

Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi - Jeevika Gaya2022 - ANJNEWSMEDIA India
जीविका दीदियों द्वारा संचालित

अधिकारीयों ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल में जीविका दीदियों द्वारा संचालित भारत दीदी की रसोई के खाने की तारीफ की। अंतिम मुलाकात में जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार सासमल द्वारा महात्मा बुध के प्रतीक का मोमेंटो भेट किया गया।

Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi - Jeevika Gaya2022 - ANJNEWSMEDIA India
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

अपने राज्य में वापस प्रस्थान करते हुए उन्होंने जीविका के सभी अधिकारीयों की तारीफ की और कहा आपलोगों ने काफी कार्य किया है। यह दिखता है। हम अपने राज्य में भी आपके मॉडल का प्रजेंटेशन देना चाहते है। उन्होंने डीपीएम जीविका से सही प्रोगाम की विस्तृत जानकारी मांगी।

Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi - Jeevika Gaya2022 - ANJNEWSMEDIA India
संचालित स्वयं सहायता समूह

उन्होंने जीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघ का भ्रमण किया एवं त्रि-स्तरीय सामुदायिक संगठन के कार्य प्रणाली को समझा। उहोंने जीविका दीदियों के उत्साह, आत्मविश्वास और कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने दीदियों से कहा आप सब ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।

Gaya Bihar की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi - Jeevika Gaya2022 - ANJNEWSMEDIA India
गया ज़िले के भ्रमण टीम की हुई वापसी

भ्रमण के दौरान जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक विश्वविजय, जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार सासमल, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रबंधक गैर कृषि विनय कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी शिव शंकर, एवं अन्य उपस्थित थे।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!