Gaya- Bihar Assembly Speaker : Faith in Democracy and Awareness of Parliamentary System : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का गया में कार्यक्रम काल, तैयारी पूरी

लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूकता पर गया जिला मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम
Advertisement

कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा

बिहार विधानसभा अध्यक्ष का गया में कार्यक्रम काल, तैयारी पूरी

Gaya- Bihar Assembly Speaker : Faith in Democracy and Awareness of Parliamentary System : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का गया में कार्यक्रम काल, तैयारी पूरी, AnjNewsMedia
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का
गया में कार्यक्रम काल

गया: लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा दिनांक 25.04.2022 को गया जिला मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बाल युवा संसद एवं सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष, बिहार विधान सभा विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाना है। 

दिनांक-25.04.2022 को होने वाले प्रस्तावित बाल युवा संसद एवं सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान कार्यक्रम इस प्रकार हैं –   

पूर्वाह्न 08:30 बजे बाल/युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय सभागार, गया में किया जाएगा, जिसमे द्वीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के उपरान्त माननीय अध्यक्ष द्वारा युवा संसद का उद्घाटन करते हुए संबोधित किया जाएगा। LED पर लघु फिल्मों का प्रसारण बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष 2021 से संबंधित लघु फिल्म का प्रसारण।

पूर्वाह्न 09:30 से बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर “युवा संसद” कार्यक्रम में युग के वाहक युवाओं के संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य’ विषय पर वाद-विवाद का आयोजन। सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान से संबंधित लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा।

पूर्वाह्न 10:00 से पुरस्कार वितरण एवं बाल युवा संसद कार्यक्रम का समापन। माननीय अध्यक्ष द्वारा सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान के तहत नैतिक संकल्प दिलाया जाना।      

अपराह्न 02:00 से जिला के प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विशेषाधिकार और सौजन्यता प्रदर्शन एवं समाज में संवैधानिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन।

अपराह्न 03:30 से सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान पर बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श। सामाजिक नैतिक संकल्प से प्रतिभा का सम्मान तथा राष्ट्र का उत्थान अभियान में सभी माननीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी अभिभावक विहिन बच्चों का अभिभावक बनें। उसके शिक्षा से रोजगार तक मार्गदर्शक, पथ-प्रदर्शक और सहभागी बनें। ये बच्चे हमारे सामाजिक योद्धा होंगे जो आपदा, महामारी, सामाजिक-राष्ट्रीय, संकट में मददगार बनेंगे।

बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) नियमावली 2022

Gaya- Bihar Assembly Speaker : Faith in Democracy and Awareness of Parliamentary System : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का गया में कार्यक्रम काल, तैयारी पूरी, AnjNewsMediaystem : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का गया में कार्यक्रम काल, तैयारी पूरी, AnjNewsMedia
AnjNewsMedia 

बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) नियमावली 2022 के अनुसार उत्पाद अधिनियम के अधीन जब्त किये गये वाहनों को नवीनतम बीमाकृत मूल्य के 50 प्रतिशत राशि जमा करवाकर वाहन को छोड़ने का निर्णय लिया गया है।

अतः गया जिले में उत्पाद अधिनियम के अधीन जब्त वाहन के स्वामी अपने प्रतिनिधि/अधिवक्ता के माध्यम से किसी भी कार्य दिवस को उत्पाद कार्यालय, गया में संशोधन नियमावली 2022 की प्रपत्र IV में आवेदन देकर वाहन को मुक्त करा सकते हैं।

विशेष जानकारी के लिये जिला उत्पाद कार्यालय, गया के दूरभाष संख्या – 9473400655/7992212595/9473400379 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!