विष्णुपद प्रांगण में आज संध्या 6:30 बजे बसंतोत्सव संगीत समारोह की सजेगी महफ़िल
Advertisement
Advertisement
सराबोर बसंतोत्सव की पूरी तैयारी
गया: गया सुर सलिला द्वारा बसंतोत्सव संगीत समारोह का आयोजन विष्णुपद प्रांगण में आज संध्या 6:30 बजे। मुख्य अतिथि होंगे मगधप्रमंडल आयुक्त मयंक वरवडे।
सुविख्यात नृत्यांगना भी. अनुराधा सिंह एवं सुप्रसिद्ध गायिका मनाली बोस |
बसंतोत्सव में गायन प्रस्तुति होगी कोलकाता के सुप्रसिद्ध गायिका मनाली बोस की एवं नृत्य होगी भोपाल के सुविख्यात नृत्यांगना भी. अनुराधा सिंह की। उन कलाकारों के मनमोहक कला प्रस्तुति श्रोताओं को हंसाएगी हीं, गुदगुदाएगी भी। मनभावन- मनमोहक कला अदायगी की धमाल से गयाजी गुंजायमान हो उठेगा। आज गयवासी झूमेंगें, नाचेंगे, गायेगें, बसंतोत्सव के मौके पर होली की खुशियां मनाएंगें।
जाने- माने कलाकारों के गायन और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से रात होगी गुलज़ार। बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजक हैं गया घराने के सुप्रसिद्ध गायक राजेन्द्र सिजुआर।
I am also interested to perform for this samaroh… kindly share the details pl