GAYA- Commissioner_DM and Iron Man’s Patel: गया में लौह पुरुष की मनाई गई जयंती

सरदार वल्लभभाई पटेल की मनी 145वीं जयंती

लौह पुरुष की उपाधि प्राप्त करने वाले महापुरुष हैं सरदार वल्लभभाई पटेल: आयुक्त

एकता दिवस के मौके पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने ली शपथ

आयुक्त वरवड़े की अध्यक्षता में मनाई गई पटेल जयंती
Advertisement

Iron Man's Patel: गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती, Iron Man's birth anniversary celebrated, Commissioner, DM, SSP, AnjNewsMedia
पदाधिकारियों एवं कर्मियों को
शपथ दिलाते आयुक्त 
मयंक वरवड़े

मगध प्रमंडलीय, आयुक्त, श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एकता दिवस के दिन शपथ लिया गया। Iron Man’s birth anniversary celebrated. 

आयुक्त ने शपथ लिया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

Iron Man's Patel: गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती, Iron Man's birth anniversary celebrated, Commissioner, DM, SSP, AnjNewsMedia
लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती

आयुक्त ने कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रह चुके एवं लौह पुरुष की उपाधि प्राप्त करने वाले महापुरुष हैं। 

कार्यक्रम में प्रशाखा पदाधिकारी, मगध प्रमंडल, आशुलिपिक मोनाजिर खां सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती

नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है पटेल जयंती

इस मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित आमजनों ने हर्षोल्लास के वातावरण में खेले फैंसी क्रिकेट मैच 

आकर्षक एवं कड़े मुकाबले के बीच प्रशासन ने 32 रन से फैंसी क्रिकेट मैच जीती

गया: लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध, भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रह चुके सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

Iron Man's Patel: गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती, Iron Man's birth anniversary celebrated, Commissioner, DM, SSP, AnjNewsMedia
लौह पुरुष पटेल को श्रद्धांजलि
अर्पित करते डीएम अभिषेक

विदित हो कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने एवं इनके योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज गया ज़िला में स्थानीय गांधी मैदान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजनों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

Iron Man's Patel: गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती, Iron Man's birth anniversary celebrated, Commissioner, DM, SSP, AnjNewsMedia
आकर्षक खेल खेले डीएम अभिषेक सिंह

बता दें कि फैंसी क्रिकेट मैच में 2 टीम, प्रथम टीम प्रशासन 11, जिसमे ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों एवं दूसरी टीम सिटीजन 11, जिसमे मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजन शामिल थे।प्रशासन 11 टीम में जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह एवं उनके बड़े बेटे अर्णव, नगर पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, एएसपी (अभियान), प्रशिक्षु आईपीएस, डीएसपी टिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, नजारत उप समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, ज़िला योजना पदाधिकारी शामिल थे। इस टीम के कप्तान ज़िला पदाधिकारी थे।

Iron Man's Patel: गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती, Iron Man's birth anniversary celebrated, Commissioner, DM, SSP, AnjNewsMedia
आकर्षक खेल: जिला प्रशासन की टीम फैंसी क्रिकेट मैच खेलते 

इसी प्रकार सिटीजन 11 टीम के कप्तान डॉ फरासत हुसैन थे, जिसमे डॉ फहद, संतोष सिंह, काशिफ असद, काशिफ, जितेंद्र कुमार, मो सरताज, विनय पांडेय, अशरफ करीम, जय प्रकाश, आकाश 1 एवं आकाश 2 शामिल थे। 

क्रिकेट मैच 15-15 ओवर का था, जिसमे प्रशासन 11 टीम द्वारा 132 रन एवं सिटीजन 11 टीम द्वारा 100 रन बनाया गया। इस प्रकार प्रशासन 11 टीम 32 रन से विजेता हुई।

Pls Watch The Exclusive Video :  

 

मैच समाप्ति के उपरांत ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि हमें अच्छी सेहत के लिए व्यायाम या खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है, लेकिन हमें हार मिलने पर कभी रुकना नहीं चाहिए, बल्कि हमे अपनी कमी को ध्यान में रखते हुए उसमें सुधार करते हुए अगले प्रयास के लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना दिया। 

ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों टीमो को अवार्ड देकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Iron Man's Patel: गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती, Iron Man's birth anniversary celebrated, Commissioner, DM, SSP, AnjNewsMedia
टीम फैंसी क्रिकेट मैच, गया जिला प्रशासन

इसके उपरांत ज़िला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस हेतु शपथ लिया गया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

Iron Man's Patel: गया में लौह पुरुष पटेल की मनाई गई जयंती, Iron Man's birth anniversary celebrated, Commissioner, DM, SSP, AnjNewsMedia
श्रद्धा सुमन अर्पित करते डीएम अभिषेक सिंह

इसके पश्चात समाहरणालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं एवं भारत के तीसरे तथा प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री आदित्य कुमार द्वारा पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया।

पटेल विचार मंच के तत्वावधान में आयोज़ित सरदार पटेल जयंती समाहरणालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई।

मुख्य अथिति ज़िलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने समाहरणालय परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, स्वतंत्र भारत में प्रशासनिक नींव रखने, प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेने का संदेश आज के युवा पीढ़ी को दिया।

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक, आदित्य कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल ने किया।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!